Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

PPF Vs NPS Full Details With Comparison: कौन करायेगा ज्यादा का फायदा


PPF Vs NPS Full Details With Comparison:

PPF Vs NPS Full Details With Comparison
PPF Vs NPS



दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं PPF और NPS को भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों को रिटायरमेंट के बाद आर्थिक नियमित्ता देने के लिए शुरू किया गया है ! देश के नागरिकों को PPF और NPS दोनों ही निवेश योजनाओं में यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि इनमें से उनके लिए कौन सी निवेश योजना भविष्य में उनकी जरूरतों के हिसाब से सही रहेगी जो कि उन्हें लाभ प्रदान कर सके !

देश में PPF और NPS ही सबसे ज्यादा लोकप्रिय इन्वेस्टमेंट प्लान हैं जिसमें लोग भविष्य की आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए इन्वेस्टमेंट करते हैं ! भविष्यनिधि योजनाओं में निवेश करना इसलिए भी अच्छा माना जाता है क्योंकी यह एक उम्र के बाद आपकी जमा पूंजी के रूप में आपको प्राप्त होती रहती है जिसका उपयोग आप अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए करते हैं !

पीपीएफ और एनपीएस दोनों ही भारत सरकार की निवेश योजनायें हैं फर्क सिर्फ यह है दोनों योजनायें अलग अलग प्रकार से निवेशकों को फायदा पहुंचाती हैं ! आज की इस पोस्ट में हम आपको देश में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले इन्वेस्टमेंट प्लान PPF और NPS के मुख्य अंतर के बारे में बताएँगे! इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आप इन दोनों में मुख्या अंतर को! समझ सकें साथ ही साथ अपने लिए एक बेहतर पेंशन प्लान को चुन सकें ! 

PPF Vs NPS : 

दोनों ही प्लान्स अपनी अपनी जगह काफी बेहतर और शानदार हैं यही कारण है भारत में लोग PPF और NPS में निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं ! इन्वेस्टमेंट प्लान्स जहाँ भविष्य में आपके लिए फण्ड तैयार करते हैं वहीं इनमें निवेश स्टार्ट करके आप टैक्स बेनिफिट्स का लाभ भी उठा सकते हैं ! लेकिन दोनों ही प्लान्स में कुछ अंतर है जिसे आप इस बात यहाँ बताये जा रहे स्टेप्स के माध्यम से आप्सानी से समझ सकते हैं !

1. रिटर्न के आधार पर तुलना : 

रिटर्न की बात करें तो रिटर्न के मामले में PPF Account खुलवाने पर आपको सरकार द्वारा एक निश्चित ब्याज प्रत्येक तिमाही के आधार पर दिया जाता है ! निवेश की दृष्टि से PPF को NPS से ज्यादा सुरक्षित माना जाता है! जबकि NPS में रिटर्न और जोखिम की सीमा PPF से अपेक्षाकृत अधिक होती है!

2. टैक्स बेनिफिट्स के आधार पर तुलना :

बात करें अगर टैक्स बेनिफिट्स की तो PPF पर आपको आयकर अधिनियम की धारा 80 C के अंतर्गत 1.50 लाख तक का टैक्स बेनिफिट्स मिलता है! साथ ही साथ मेच्योरिटी पर आपको मिलने वाला रिटर्न पूरी तरह से टैक्स फ्री रहता है! जबकि NPS में आपको आयकर अधिनियम की धारा 80 C के अंतर्गत 1.50 के अलावा 50 हजार का अतिरिक्त टैक्स लाभ प्राप्त किया जा सकता है ! लेकिन यहाँ पर आपसे मेच्योरिटी पूरी होने पर रिटर्न पर टैक्स देना पड़ता है! 

3. मेच्योरिटी पीरियड के आधार पर तुलना :

पीपीएफ अकाउंट में मेच्योरिटी पीरियड 15 साल का होता है और इसे किसी भी उम्र से शुरू किया जा सकता है उदाहरण के लिए आप अपने नाबालिक बच्चे के नाम पर भी PPF अकाउंट खोल सकते हैं लेकिन इसके विपरीत एक एनपीएस अकाउंट को आप 18 वर्ष से 65 वर्ष की आयु के मध्य में ही खोल सकते हैं ! साथ ही साथ NPS में आपको रिटर्न का 40% एन्योटी रखना अनिवार्य है यानी कि अवधि पूरी होने पर आप 60% पैसा ही एक मुश्त निकाल सकते हैं!

4. सुरक्षा के आधार पर तुलना :

सुरक्षा की दृष्टि से PPF आपके लिए बेहतर विकल्प है क्योंकी यहाँ पर आपका पैसा पूरी तरह से सेफ और सुरक्षित रहता है साथ ही साथ सरकार द्वारा आपको निश्चित रिटर्न की गारंटी भी दी जाती है ! लेकिन NPS में आपके द्वारा जमा किये गए पैसे का कुछ हिस्सा शेयर मार्केट में भी लगाया जाता है! इसलिए यहाँ पर रिटर्न की अनिश्चतता देखने को मिलती है! जो कि बाजार की परिस्थितियों और आपके फण्ड मेनेजर पर निर्भर करती है! 

5. लिक्विडिटी खाते से राशि निकालने के सम्बन्ध में तुलना :

लिक्विडिटी की बात करें तो पीपीएफ और एनपीएस दोनों ही आपको लिक्विडिटी देते हैं यद्यपि इन दोनों में लिक्विडिटी का स्तर कम है ! अगर पीपीएफ को देखा जाए तो यहाँ पर आप अकाउंट मेच्योरिटी पीरियड कुल 15 वर्षों का होता है ! जिसमें की अकाउंट खोलने के 5 वर्षों के बाद आपको कुछ राशि अकाउंट से निकालने की छूट मिल जाती है ! तीन वर्ष की बाद चौथे वित्तीय वर्ष के दौरान आप तीसरे वित्तीय वर्ष के अंत में खाते में उपलब्ध राशि का 50% हिस्सा निकाल सकते है! इसके अलावा आप पीपीएफ पर लोन की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं! लोन आपको कुल उपलब्ध राशि का 25% ही मिलता है साथ ही इस पर आपको 2% अतरिक्त ब्याज चुकाना पड़ता है! 

इसी जगह पर एनपीएस अकाउंट 60 वर्ष की आयु में मेच्योर हो जाता है! लेकिन अगर आप चाहें तो इसे 70 वर्ष की आयु तक बढ़ा सकते हैं ! आंशिक निकासी के तौर पर आप NPS अकाउंट खोलने के 3 वर्ष के बाद जमा की गयी कुल धनराशि का 25% हिस्सा निकाल सकते हैं ! प्लान अवधि के दौरान कुल 3 बार पैसा निकासी कर सकते हैं जो कि यह निकासी बच्चों की शादी शिक्षा और गंभीर बीमारियों की स्थिति में ही की जा सकती है !



पीपीएफ और एनपीएस के सम्बन्ध में पूछे jaane वाले अन्य प्रश्न :

प्रश्न 1. PPF पर लोन कैसे ले सकते हैं ?
उत्तर . अगर आपका PPF खाता 6 वर्ष पुराना है तो आप PPF खाते पर लोन ले सकते हैं !

प्रश्न 2. PPF पर कितने वर्ष के बाद लोन ले सकते हैं ?

उत्तर. पीपीएफ खाता खोलने के 6 वर्ष बाद पीपीएफ खाते पर लोन लिया जा सकता है !

प्रश्न 3. पीपीएफ पर कितना लोन मिलता है ?

उत्तर. जिस भी वित्तीय वर्ष के दौरान आप पीपीएफ पर लोन लेना चाहते हैं उसके पिछले वित्तीय वर्ष के दौरन पीपीएफ खाते में उपलब्ध कुल धनराशि का 25% हिस्सा आप लोन के तौर पर ले सकते हैं !

प्रश्न 4. NPS अकाउंट को कितनी अवधि के लिए बढाया जा सकता है ?

उत्तर. 60 वर्ष पूरे हो jaane पर आप चाहें तो खाते को 10 वर्ष के लिए अतरिक्त बढ़ा अकते हैं !

प्रश्न 5. पीपीएफ अकाउंट को कितने वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है ?

उत्तर. PPF अकाउंट को 5 वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ