Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

राशनकार्ड में नाम कैसे जोड़ें जानें पूरा प्रोसेस : Ration Card Me Family Member Name (Naam) Ko Kaise Jode

Ration Card Me Name (Naam) Kaise Jode
Ration Card Me Name(Naam) Kaise Jode

Add New Family Member In Ration Card |

Ration Card MeName (Naam) Kaise Jode :जैसा कि आप सभी जानते हैं की राज्य और केंद्र सरकार द्वारा प्रति परिवार प्रति सदस्य के अनुसार राशन को  वितरित किया जाता है! इसलिए अगर आपको परिवार में मौजूद सभी सदस्यों के नाम पर राशन चाहिए तो इसके लिए आपके राशनकार्ड में सभी सदस्यों का नाम भी जुड़ा होना चाहिए तभी आप हर सदस्य के नाम पर राशन प्राप्त कर सकेंगे! 

आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Ration Card Me Naam Kaise Jode | How To Add Family Member Names In Ration Card In Hindi | राशनकार्ड में नाम कैसे जोड़ें | राशनकार्ड में नया नाम कैसे जोड़ें | राशनकार्ड में अपना नाम कैसे जोड़ें | राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश के लोग (नागरिक) राशनकार्ड में नाम कैसे जोड़ें | मोबाइल से राशनकार्ड में नाम कैसे जोड़ें | इन सभी प्रश्नों का उत्तर देंगे साथ ही साथ हम आपको Ration Card Me Name (Naam) Kaise Jode का पूरा प्रोसेस भी बताएँगे!

Ration Card Me Name Kaise Jode : अगर आप भी एक राशनकार्ड धारक हैं और आप अपने परिवार के किसी सदस्य का नाम राशनकार्ड में जुडवाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके काम की है इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Ration Card Me Naam Kaise Jode का पूरा प्रोसेस बताएँगे! जिससे कि आप भी बड़ी ही आसानी से अपने परिवार के किसी भी नए सदस्य का नाम राशनकार्ड से जुड़वा सकेंगे! 

How To Add New Family Member Name In Ration Card : 

Ration Card Me Unit Kaise Jode : राशनकार्ड को राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है! एवं सभी राशनकार्ड धारकों को प्रतिमाह सरकार द्वारा तय किये गए सरकारी सब्सिडी दर पर राशन दिया जाता है! राशनकार्ड में नया नाम जोड़ना आपके लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी है! जिससे की आपको परिवार के प्रति सदस्य के नाम पर सरकार द्वारा तय किये गए प्रति यूनिट के आधार पर पूरा राशन मिल सके! इसलिए अगर आपके राशनकार्ड में परिवार के किसी सदस्य का यूनिट नहीं जुड़ा है तो आपको अपने राशन कार्ड में यूनिट जुड़वा लेना चाहिए! 

राशनकार्ड में नया नाम कैसे जोड़ें : 

  • अगर आप राशनकार्ड में किसी नए सदस्य का नाम जोड़ना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको राशन कार्ड में नाम जोड़ने का फॉर्म प्राप्त करना होगा!
  • इस फॉर्म को आप ऑनलाइन भी अपने राज्य की खाद्य एवं रसद विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं! अथवा आप किसी ग्राहक सेवा केंद्र या खाद्य विभाग के कार्यालय से भी ये फॉर्म ले सकते है!
  • फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको फॉर्म को सही से कॉलम वाइज भरना होगा। इसमें आवेदक का नाम, राशन कार्ड नंबर, मुखिया के पिता/पति का नाम इत्यादि जानकारियों को आपको दर्ज करना होगा!
  • अब आपको राशन कार्ड में पूरा एड्रेस, मोहल्ला अथवा वार्ड का नाम, ग्राम पंचायत का नाम, तहसील और जिले के नाम को भरना होगा!
  • इसके साथ ही उचित मूल्य की राशन दुकान का नाम एवं नंबर भी दर्ज करना होगा।
  • अगले स्टेप में आप जिस नए सदस्य का नाम या बच्चे का नाम राशन कार्ड में जुड़वाना चाहते हैं, उसकी पूरी डिटेल्स (विवरण) को निर्धारित कॉलम में भरना होगा।
  • जब आवेदन फॉर्म पूरी तरह से भर जाए तब आपको फॉर्म में निर्धारित सभी स्थानों पर आवेदक का हस्ताक्षर अथवा अंगूठे का निशान भी लगाना होगा।
  • अब आपका फॉर्म पूरी तरह से कम्प्लीट है आपको अपने इस आवेदन फॉर्म को अपने जिले के खाद्य विभाग के कार्यालय या फिर कियोस्क में जमा कर देना होगा! आपके आवेदन की जांच के बाद नए सदस्य के नाम को राशनकार्ड से जोड़ दिया जाएगा

UP Ration Card Apply : Click Here 

राशनकार्ड में मोबाइल से नाम कैसे जोड़ें :

आप में से काफी लोग अक्सर यह प्रश्न पूछते हैं की Ration Card Me Name (Naam) Kaise Jode Mobile Se तो हम आपको इस सम्बन्ध में यह जानकारी देना चाहेंगे की फिरहाल राशनकार्ड में मोबाइल से और सिटिजन लॉग इन के माध्यम से नाम जोड़ने की सुविधा को उपलब्ध नहीं कराया गया है! जिससे की आप खुद से ऑनलाइन माध्यम से राशनकार्ड में किसी सदस्य के नाम को जोड़ सकें! 

इसके लिए आपको ऊपर बताये गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा ! या फिर आप CSC के थ्रू राशनकार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़वा सकते हैं!

Post Conclusion Ration Card Me Name (Naam) Kaise Jode :

 इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Ration Card Me Name (Naam) Kaise Jode राशनकार्ड में नाम कैसे जोड़ें का पूरा प्रोसेस बताया है! जिससे की आप भी अपने राशनकार्ड में किसी भी नए सदस्य का नाम जुड़वा सकते हैं! अगर आप ऑनलाइन माध्यम से राशनकार्ड में किसी सदस्य का नाम जुडवाना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना होगा जहाँ पर आपके राज्य की ई-डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट के माध्यम से और CSC Login के Through Ration Card में सदस्य के नाम को जोड़ दिया जाएगा! 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ