Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

UPI Lite Kya Hai खुशखबरी यूपीआई लाईट कमाल का फीचर जोड़ा गया आप भी हो जाएंगे खुश

What Is UPI Lite In Hindi:

UPI Lite Kya Hai In Hindi
UPI Lite Kya Hai In Hindi 


UPI Lite Kya Hai In Hindi यूपीआई लाईट क्या है? UPI Lite एक फीचर है जो कि आपको बगैर इंटरनेट के पेमेंट करने और पेमेंट रिसीव करने की सुविधा प्रदान करता है। 

More Info About UPI Lite : 


NPCI National Payment Corporation Of India द्वारा इसे विकसित किया गया है। बगैर इंटरनेट के भुगतान की सुविधा देने वाला यह पहला फीचर है जिसे UPI Applications BHIM UPI, PhonePe, GooglePe, के साथ जोड़ा गया है। 

Limit Of UPI Lite In Hindi:


UPI Lite की लिमिट को फिलहाल ज्यादा नहीं रखा गया है अभी इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया गया है। फिरहाल इस फीचर के माध्यम से आप एक बार में सिर्फ 200 रुपए का भुगतान बगैर इंटरनेट के कर सकेंगे।

यूपीआई लाईट कैसे करेगा काम:


UPI Lite Wallet में आपको अपने UPI App के माध्यम से पैसा ऐड करना होगा। जिसके लिए आपको इंटरनेट की आवश्यकता पड़ेगी एक बार पैसा ऐड कर लेने के बाद आप बगैर इंटरनेट के 200 रुपए अथवा उससे कम रुपयों के भुगतान को अपने फोन से बगैर इंटरनेट के ही कर पाएंगे l 

Benefits Of UPI Lite Wallet: 


इस सुविधा और फीचर के माध्यम से आप बगैर इंटरनेट के भी लेनदेन कर पाएंगे।
क्योंकि पेमेंट बगैर इंटरनेट के होगा इसलिए सर्वर और नेटवर्क एरर की वजह से पेमेंट फेल होने के चांसेज न के बराबर होंगे।
सभी यूपीआई ऐप्स जेसे कि GooglePe, PhonePe, Paytm, BHIM UPI, के माध्यम से आप UPI Lite की सुविधा का फायदा उठा सकेंगे।
यह ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ शहरी क्षेत्रों में भी छोटे छोटे पेमेंट्स को करने के लिए काफी मददगार साबित होगा। 

Post Conclusion:


इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको निम्नलिखित टॉपिक्स को कवर करके बताया है।

UPI Lite Kya Hai In Hindi
Benefits Of UPI Lite In Hindi
Limit Of UPI Lite In Hindi

पोस्ट से संबंधित अगर आपका किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूंछ सकते हैं। इसके अलावा अगर आपका कोई सुझाव है तो वह भी आप हम तक पहुंचा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ