Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Website Kaise Banaye : ऐसे बनाएं फ्री वेबसाईट और कमायें लाखों

Website Kaise Banaye In Hindi
Website Kaise Banaye In Hindi

How To Make Free Website In Hindi | Website Kaise Banaye In Hindi |


Website Kaise Banaye In Hindi : आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Free Website Kaise Banaye Hindi Me का पूरा प्रोसेस बताएँगे! जिससे कि आप बड़ी ही आसानी से अपने अथवा अपने बिज़नेस के लिए वेबसाईट बनाकर लाखों रूपये कमा सकेंगे! और ऑनलाइन माध्यम से अपनी सर्विसेज लोगों तक पहुंचा सकेंगे! जिससे कि आपकी अर्निंग काफी ज्यादा इनक्रीज होगी! आज के दौर में जहाँ सब कुछ ऑनलाइन अवेलेबल है! जानकारी से लेकर खाने-पीने तक सब कुछ ऑनलाइन हो गया है! ऐसे में आपके पास आपकी एक प्रोफेशनल वेबसाईट जरुर होनी चाहिए! 

Free Website Kaise Banaye : लोगों का बिज़नेस मॉडल जो कभी ऑफलाइन हुआ करता था! आज के समय में वह सब कुछ अब धीरे-धीरे ऑनलाइन हो गया है! ऐसे में हमें जो भी चाहिए होता है! चाहे वह किसी प्रकार की जानकारी हो अथवा कोई प्रोडक्ट हो! जो भी हमें चाहिए होता है हम उसे इंस्टैंटली ऑनलाइन मंगा लेते हैं! या फिर उस विषय से सम्बंधित जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त कर लेते हैं! अगर आप इंटरनेट यूज करते हैं तो आपने इंटरनेट पर कई सारी वेबसाईट देखी होंगी! जो कि अलग अलग विषयों और बिज़नेस से सम्बंधित होती हैं! 

जैसे कि अगर आपको न्यूज़ पढना है तो आपको न्यूज़ वेबसाईट पर जाना होगा! अगर आपको कोई सामान आर्डर करना है! तो आपको ई-कॉमर्स वेबसाईट पर जाना होगा! इसी तरह फैशन, हेल्थ, एंटरटेनमेंट, एजुकेशन, से सम्बंधित कई तरह की वेबसाईट आपको इंटरनेट पर देखने को मिल जायेंगी! जो कि अपनी सर्विसेज को ऑनलाइन प्रोवाइड करती हैं! और इससे अपनी अर्निंग की ग्रोथ करती हैं! 

What Is Website | Website Kya Hai 


वेबसाइट बनाने से पहले आपको Website Kya Hai (What Is Website) को समझना होगा! दरसल इन्टरनेट पर हम जितनी भी वेबसाईट देखते हैं वह बहुत सारे Web Pages का एक कलेक्शन होती हैं! जैसे आप किसी वेबसाईट पर एक न्यूज पढ़ रहे हैं तो वह न्यूज़ उस वेबसाईट का एक पेज है! इसी प्रकार एक वेबसाईट में हजारों लाखों Web Pages को क्रिएट किया जा सकता है! जिससे कि यूजर्स सर्च के थ्रू उस पेज से इन्टैरेक्टिकेट कर सकें! 

किसी वेबसाईट के मुख्य होम पेज को देखकर आप यह पता लगा सकते हैं कि वह वेबसाईट किस विषय से सम्बंधित है! उदाहरण के लिए एक वेबसाईट- ट्रेवल, कुकिंग, हेल्थ, मेडिसिन, फैशन, डिजाइनिंग, टेक, न्यूज़!, एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स इत्यादि बहुत से विषयों से सम्बंधित हो सकती है! ये वेबसाईट अपनी सेवाओं को ऑनलाइन माध्यम से लोगों तक पहुंचाती हैं! 

आप अपनी निश और अपनी चॉइस जिस विषय अथवा बिज़नेस! मॉडल में आपकी रूचि हो उस विषय से सम्बंधित वेबसाईट फ्री में बना सकते हैं! इसके लिए आपको कई सारे प्लेटफ़ॉर्म मिल जाते हैं! Google भी अपनी Blogger सर्विस और sites.google.com के माध्यम से अपने यूजर्स को फ्री वेबसाईट बनाने की सुविधा देता है! ब्लॉगर के अलावा आप अपनी वेबसाईट Wordpress के माध्यम से भी बना सकते हैं!

Free Website Kaise Banaye | How To Make Free Website : क्योंकि Wordpress थोडा कॉस्टली है! इसमें आपको वेबसाइट के लिए Hosting वगैरह और SEO Friendly Articles लिखने के लिए Premium SEO Plans को खरीदना पड़ सकता है! इसलिए हम आपको शुरुआत में Blogger की फ्री वाली सर्विस का इस्तेमाल करने की सलाह देंगे! बाद में एक बार जब आप अर्निंग करना स्टार्ट कर देंगे तो आप ब्लॉगर से वर्डप्रेस पर भी स्विच कर सकते हैं! 

Free Website Kaise Banaye In Hindi : 


How To Make Free Website On Blogger | Website Kaise Banate Hai : अगर आप एक बिगिनर हैं और आप यह जानना चाहते हैं कि Blogger Website Kaise Banate Hai और आप अपनी खुद की ब्लॉगर वेबसाईट बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं! जो कि आपके इंटरेस्ट के अनुसार किसी भी विषय से सम्बंधित तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आप भी Blogger Website Kaise Banaye के प्रोसेस को समझ सकें और अपनी फ्री में अपनी ब्लॉगर वेबसाईट को बना सकें! इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा! 

  • सबसे पहले आपको Blogger पर आ जाना है! जिसका लिंक blogger.com है!
  • ब्लॉगर पर आने के बाद आपको क्रिएट योर ओन पैशन का लिंक शो होगा! यहाँ आपको अपनी gmail से ब्लॉगर पर लॉग इन करना है! 
  • लॉग इन हो jaane के बाद आपसे आपके ब्लॉग का नाम पूछा जाएगा! आप जिस भी विषय अथवा बिज़नेस से सम्बंधित वेबसाईट बनाना चाहते हैं आपको सिम्पली अपनी वेबसाइट का वैसा ही मिलता जुलता नाम रख लेना है! 
  • नाम के बाद आपसे आपकी वेबसाईट का URL यानी कि Domain सेट करने के लिए कहा जाएगा! 
  • अब आप कोई अच्छा सा डोमेन नेम अपनी वेबसाईट के लिए रख सकते हैं! जैसे कि yojana.com एक डोमेन है!
  • आप चाहें तो आप एक फ्री डोमेन के अलावा कस्टम डोमेन भी ले सकते हैं! 
  • इसके बाद आपको अपने अनुसार अपने blog की बेसिक सेटिंग्स को सही और इनेबल-डिसएबल करना होता है! 
  • सेटिंग्स हो jaane के बाद आपको अपने ब्लॉग को google search console और google analytics से जोड़ना होता है! जिससे कि आप जो जानकारी सेवायें सर्विसेज अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों तक सर्च के माध्यम से पहुंचाना चाहते हैं! वह उन तक पहुँच सकें! 
  • इसके लिए आपको अपनी वेबसाईट का साईटमैप जनरेट करना होता है और उसे google सर्च कंसोल में ऐड करना होता है! 
  • इसके बाद आपको अपने गूगल एनालाइटिक्स कोड को अपनी वेबसाईट के html सेक्शन मेनन ऐड करना होता है! ताकी आप अपनी वेबसाईट के ट्रैफिक को एक्सेस कर पायें! 
  • अब आपको अपनी वेबसाईट को कस्टमाईज करना होता है! और अपनी सर्विसेज जैसे कि आर्टिकल पब्लिशिंग, एफिलिएट मार्केटिंग!, जिस भी विषय से सम्बंधित आपका blog है! वह सर्विसेज आपको लोगों को देना शुरू करना होता है! 
  • एक बार जब आपके ब्लॉग पर अच्छा ख़ासा ट्रैफिक आने लगता है तो आप अपनी वेबसाईट को google adsense से अप्रूव करा सकते हैं! जिससे आपकी वेबसाईट पर ऐडवरटाइजमेंट आना शुरू हो जाती है और आपकी कमाई होना शुरू हो जाती है! बाद में स्पोंसरशिप से भी पैसा कम सकते हैं! 
  • अगर आपका कोई बिज़नेस है तब भी जब लोग प्रोडक्ट/सर्विसेज को सर्च करके आपकी वेबसाईट पर विजिट करेंगे तो आप google ऐडसंस के अलावा अपनी सेवाओंऔर प्रोडक्ट्स के माध्यम से अर्निंग स्टार्ट कर सकेंगे!

Post Conclusion website Kaise Banaye In Hindi : 

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Website Kaise Banaye In Hindi और Free Website Kaise Banaye In Hindi के अलावा Blogger Website Kaise Banaye से सम्बंधित सभी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराई है! हमें उम्मीद है कि आपको यह आपको पसंद आएगी और आपके लिए उपयोगी साबित होगी! इस पोस्ट से सम्बंधित अगर आपका किसी प्रकार का कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते है!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ