Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Aadhar Card Download फ्री में e- Aadhar Card Download कैसे करें जानें पूरा हिंदी में

Aadhar Card Download || Online Aadhar Card Download || Aadhar Card Download Kaise Kare || e Aadhar Card Download By Name || e Aadhar Card Download Online || e Aadhar Card Download Password || 

Online Aadhar Card Download Process 2022-23 : 


e Aadhar Card Download Kaise Kare
Aadhar Card Download Kaise Kare



दोस्तों आधार कार्ड बनाने वाली संस्था uidai द्वारा Aadhar Card Download करने की सुविधा निशुल्क पोर्टल पर उपलब्ध करा दी गयी है ! आज की इस पोस्ट में हमारे द्वारा आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताया जा रहा है ! जिससे की अगर आपने अपना आधार कार्ड आवेदन किया है ! अथवा आपका Aadhar card lost यानी की खो गया है ! या फिर अचानक आपको आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ गयी है ! तो यहाँ बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करके अब आप तुरंत अपना Aadhar Card Download कर सकेंगे !



Aadhar Card Download Kaise Kare : अगर आपका आधार कार्ड खो गया है कट अथवा फट गया है अथवा आपने आधार के लिए आवेदन किया है मगर आपका आधार कार्ड अभी तक आपको प्राप्त नहीं हुआ है और आप यह जानना चाहते हैं कि Online e Aadhar Card Download kaise kare तो यहाँ पर आपको online e Aadhar Download Process आसान भाषा में बताया जा रहा है जिससे कि अब आप घर बैठे अथवा कहीं से भी अपना आधार कार्ड दो मिनट में डाउनलोड कर सकेंगे ! आप m Aadhar Mobile Applicatio download करके भी अपना e Aadhar Card Download कर सकते हैं !


UIDAI : आधार कार्ड वर्तमान में सबसे जरुरी और सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक दस्तावेज है ! UIDAI unique Identification authority of India द्वारा साफ़ तौर पर e Aadhar Card को लेकर यह कहा जा चुका है कि uidai की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया गया आधार कार्ड प्रिंट किये गए आधार कार्ड के बराबर मान्य होगा ! 

e Aadhar Card Download Process :


  • e Aadhar Card Download सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाईट uidai.gov.in par जाना है ।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफेस देखने को मिल जाता है । जहां पर आपको सर्विसेज के सेक्शनस देखने को मिल जाते हैं।
  • यहां पर आपको Download Aadhar के सेक्शन पर क्लिक करना है ।
  • Download e Aadhar के सेक्शन पर क्लिक करते ही आप my Aadhar के पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।
  • यहां पर आपको अपना आधार नम्बर और कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना है ।
  • जैसे ही आप सेंड ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा ।
  • ओटीपी को आपको ओटीपी बॉक्स में फिल करना है और डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर देना है ।
  • डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करते ही आपका आधार कार्ड pdf फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाता है ।
  • Pdf फॉर्मेट में डाउनलोड हुए कार्ड को आप अल्फा न्यूमेरिक पासवर्ड की सहायता से ओपन कर पाएंगे।
  • Aadhaar Card Pdf Password आपके नाम के प्रथम चार अक्षर होते हैं और जन्म का वर्ष होता है ।
Aadhar Card Password : उदाहरण के लिए अगर आपका नाम RAMESH है और आपका जन्म 30/03/1991 को हुआ है तो आपका Aadhar Card Pdf Password RAME1991 होगा ।

FAQs About Aadhar Card :


प्रश्न 1. आधार कार्ड डाउनलोड की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ? 

उत्तर. आधार कार्ड डाउनलोड करने की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in है ।

प्रश्न 2. क्या ई- आधार कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा फ्री है ?

उत्तर. हां ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा निशुल्क है ।

प्रश्न 3. क्या ई-आधार कार्ड मान्य होगा ?

उत्तर. हां ई-आधार कार्ड फिजिकल आधार कार्ड की तरह ही मान्य होगा ।

प्रश्न 4. ई-आधार क्या है ?

उत्तर. ई-आधार कार्ड एक डिजिटल आधार कार्ड है जिसे आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं यह कार्ड फिजिकल आधार कार्ड की ही तरह मान्य होगा ।

प्रश्न 5. e Aadhar Card किस फॉर्मेट में डाउनलोड होता है ?

उत्तर. e Aadhar Card pdf फॉर्मेट में डाउनलोड होता है ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ