New Traffic Rules In Hindi,2022 Traffic Police Challan List
| New Traffic Rules In Hindi,2022 Traffic Police Challan List And Panelty Charges |
New Traffic Challan Fine Rate List 2021-: दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि सड़क पर चलते समय हमें सड़क यातायात और ट्रैफिक नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करना पड़ता है ! सड़क यातायात नियमों का पालन न किये जाने पर आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है! क्योंकी सरकार एवं परिवहन विभाग द्वारा सड़क यातायात नियमों को लगातार कठोर किया जा रहा है!
सरकार द्वारा सड़क यातायात नियमों को कठोरता से पालन कराये जाने का उद्देश्य! सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके साथ ही साथ नागरिकों को सुरक्षा प्रदान की जा सके ! ऐसे में अगर आप यह नहीं जानते कि किस यातायात नियम के उल्लंघन पर कितने रूपये का चालान कटता है!
आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे! जिससे कि आप सड़क यातायात नियमों के पालन न किये जाने पर सरकार द्वारा तय किये गए जुर्माने की राशि को जान सकें ! पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको सड़क यातायात नियमों की पूरी जानकारी प्राप्त हो सके!
नए मोटर वाहन अधिनियम, 2021 (Motor Vehicles Act, 2021) के अंतर्गत अब यातायात नियम तोड़ने पर लग सकता है लाखो का जुर्माना। ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट 2021 की पूरी जानकारी नीचे देखें। जैसे कि आपको विदित है कि देश में आये दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है, जिससे न जाने कितनी ज़िंदगी खत्म हो जाती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार कड़े से कड़े ‘सड़क सुरक्षा नियम’ बनाती है। भारत में यातायात के नियमों को सभी नागरिक सख्ती से अपनाएं, इसके लिए हर समय कोई न कोई प्रस्ताव मोटर वाहन अधिनियम में सुधार के लिए दिए जाते हैं।
हाल ही में संसद द्वारा इसमें संशोधन कर मोटर वाहन अधिनियम, 2019 को मंजूरी दे दी गई है, और अब इसे पूरे भारत में आधिकारिक रूप से लागू कर दिया गया है। इस Motor Vehicles Act में कुछ नये फाइन्स (जुर्माना सूची) एवं यातायात के नियम निर्धारित किये गये हैं। New Traffic Challan Fine Rate List In Hindi 2021 | ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट 2021: Delhi, UP, MP, Rajasthan, Uttarakhand, Haryana, Punjab की पूरी जानकारी हेतु इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
सड़क पर बढ़ रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नए ट्रैफिक नियमों को सरकार द्वारा 1 सितम्बर 2019 को पूरे देश में लागू कर दिया गया है। अब लोगों को वाहन चलते समय नए ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा, अन्यथा कई गुना तक जुर्माना भरना पढ़ सकता है। आपको बता दे कि भारत में यातायात नियम न्यू मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम, 2019 के अनुसार हैं। इस New Motor Vehicle Act, 2021 के तहत मानक से कमतर इंजन की गाड़ी बनाने वाली कंपनियों पर 500 करोड़ तक का जुर्माना लगाया जाएगा। जैसे सामान्य (धारा-177 ) और (नयी धारा-177) के तहत ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पहले 100 रुपये का जुर्माना देना पड़ता था, लेकिन अब इसे बढ़ा कर 500 रुपये तक कर दिया गया है। इसी तरह नए कानून के तहत ड्राइविंग लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर 1 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। साथ ही वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस (DL) भी निलंबित हो सकता है।
मोटर वाहन अधिनियम, 2021 की विशेषताएं क्या है?
Key Features of New Motor Vehicle Act, 2021 – ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट (New Traffic Rules 2021) की मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं:
यातायात के नियम के प्रति जागरूकता: – इस अधिनियम का एक मात्र उद्देश्य यह है कि भारत के नागरिकों को यातायात के नियम अपनाने के प्रति जागरूक करना, ताकि आये-दिन होने वाली सड़क दुर्घटना से मृत्यु दर में कमी आए।
जुर्माना (Fine): – लोग यातायात के नियमों का उल्लंघन न करें, इसके लिए उन पर लगने वाले जुर्माना में लगभग 10 गुना तक वृद्धि कर दी गई है। यानि यदि वे यातायात के नियम का पालन नहीं करते हैं, तो अब से उन्हें 10 गुना अधिक जुर्माना देना पड़ेगा।
सुरक्षा उपकरण: – लोगों के लिए सड़क पर यात्रा करने से पहले सुरक्षा उपकरण का उपयोग करना अनिवार्य कर दिया गया है। ताकि किसी कारणवश यदि उनके साथ सड़क दुर्घटना हो जाती है तो वे गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त होने से बच सकें।
सरकार लगातार सड़क सुरक्षा एवं मोटर वेहकिल एक्ट में संशोधन कर रही रही है जिससे की सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं को रोका जा सके और नागरिकों की सुरक्षा हो सके ! आपको बता दें इसीलिए सरकार द्वारा लगातार जुर्माना राशि को बढ़ाया जा रहा है हमने आपको टेबल के माध्यम से जुर्माना राशि में हुए बदलावों के बारे में विस्तार से बताया है यद्यपि अलग अलग राज्यों के अनुसार से यह बदलाव अलग अलग हो सकते हैं !
मोटर वाहन अधिनियम, 2021 के तहत यातायात नियम एवं चालान जुर्माना सूची-
New Traffic Challan Fine Rate List In Hindi 2021 – भारत में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर पुराने एवं नए यातायात के नियम एवं चालान फाइन की सूची इस प्रकार हैं:
Driving Without License
नए सड़क यातायात नियमों के मुताबिक़ अगर आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते हुए पाए जाते हैं! तो अब ऐसी दशा में आपको 500 की जगह 5000 का चालान देना पड़ेगा !
Driving Despite Disqualification
अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है यानी की आपने ड्राइविंग लाइसेंस बनवा ही नहीं रखा है और ऐसी दशा में आप ड्राइविंग करते हुए पाए जाते हैं तो अब आपको पुराने चार्ज 500 की जगह 10000 का जुर्माना भरना पड़ेगा !
Over-speeding
वर्तमान में सरकार और सड़क सुरक्षा एवं परिवहन विभाग द्वारा रोड और हाइवेज के लिए अलग अलग! वाहनों के अनुसार स्पीड निर्धारित कर दी गयी है! जिसके अनुसार अब अगर आप गाड़ी को ओवर स्पीड में चलाते हुए पाए जाते हैं! तो अब ऐसी दशा में आपको पूर्व निर्धारित जुर्माने 400 की जगह LMV और MPV के अनुसार! 1000 और 2000 जुर्माना देना होगा! इस सम्बन्ध में हाईवे पर कैमरे भी लगाए जा रहे हैं जो की आपके वाहन की स्पीड और तय समय! में तय की गयी दूरी के आधार पर आपका ऑटोमेटिक चालान भी कट सकता है! इसलिए वाहन को हमेशा कंट्रोलिंग स्पीड में चलायें!
Dangerous Driving :
प्रदर्शन के लिए खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाते हुए अगर आप सड़क पर पाए जाते हैं तो ऐसी दशा में आपको पूर्व निर्धारित जुर्माना राशि 1000 की जगह 5000 का जुर्माना देना पड़ेगा ! यह नियम उन लोगों के लिए हैं जो कि वाहन से स्टंट और ओवरटेकिंग करते हैं !
Drunken Driving :
शराब और ड्रिंक जैसी हालत में अगर आप गाड़ी चलाते हुए पाए जाते हैं तो आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है! साथ ही ऐसी दशा में अगर आप कोई एक्सीडेंट कर बैठे हैं तो आपको जेल होना भी तय है ! आपको बता दें कि शराब पीकर गाड़ी चलाने पर पहले आपको 2000 का जुर्माना देना पड़ता था मगर अब अगर आप शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पाए जाते हैं तो अब आपको सीधा 10000 रूपये का जुर्माना देना होगा !
Racing :
यह नियम उन लोगों के लिए बनाया गया है जो कि सड़क पर समूह में गाड़ियों से रेसिंग करते नजर आते हैं ! नए नियमों और जुर्माना राशि के मुताबिक़ अब अगर आप सड़क पर रेसिंग करते हुए पाए जाते हैं तो आपको पूर्व निर्धातित जुर्माना राशि 500 की जगह 5000 का जुर्माना भरना पड़ेगा !
Overloading :
यह नियम उन वाहनों के लिए बनाया गया है जो कि माल अथवा यात्री ढ़ोने का काम करते हैं ! ओवरलोडिंग की दशा में गाड़ी को नियंत्रित कर पाना मुश्किल हो जाता है जिसकी वजह से दुर्घटना हो सकती है! इसलिए सरकार द्वारा ओवर लोडिंग जुर्माने को 1000 प्रति पैसेंजर कर दिया गया है जो कि वाहन मालिक को देना पड़ेगा! इसके अलावा माल ढ़ोने वाले वाहनों को भी प्रति अतरिक्त टन के हिसाब से जुर्माना देना होगा!
No Seatbelt :
अगर आप चार पहिया अथवा बड़े वाहन चला रहे हैं और आपने सीट बेल्ट नहीं लगाई हुई है तो! ऐसी दशा में जुर्माना राशि को बाधा दिया गया है ! यानी कि अब आपको पूर्व निर्धारित शुल्क 100 की जगह 1000 रूपये का जुर्माना देना होगा! वाहन चालकों के हितों और सुरक्षा को ध्यान में रखकर सरकार द्वारा यह शुल्क बढ़ाया गया है!
Overloading On Two Wheeler :
दो पहिया वाहन चालकों के लिए यह नियम निर्धारित किया गया है यानी कि अब अगर आप दो पहिया वाहन पर ट्रिपलिंग करते हुए पाए गए तो अब आपको पूर्व निर्धारित जुर्माने 100 रूपये की जगह 2000 का जुर्माना देना पड़ेगा इसके अलावा आपके ड्राइविंग लाइसेंस को 3 महीने के लिए रद्द कर दिया जाएगा ! यानी कि अब नए नियमों के मुताबिक़ आप तीन माह तक गाड़ी नहीं चला सकेंगे !
Driving Without Helmet :
दो पहिया वाहन को अगर आप बिना हेलमेट के चलाते हुए पाए जाते हैं तो ऐसी दशा में अब पुलिस अथवा! ट्रैफिक पुलिस को अब आपको पूर्व निर्धारित जुर्माना राशि 100 की जगह 1000 रूपये देने होंगे ! इसके अलावा आपका ड्राइविंग लाइसेंस तीन माह के लिए रद्द भी किया जा सकता है ! आपको बता दें कि सड़क पर सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं हेलमेट न लगाए जाने की वजह से होती हैं !
Not providing way to emergency vehicle
आपातकालीन वाहनों जैसे कि एम्बुलेंस और फ़ायर ब्रिगेड इन गाड़ियों को अगर आप रास्ता नहीं देते हैं तो ऐसी दशा में अब आपको 10000 रूपये का शुल्क देना होगा ! आपको बता दें कि पहले इस सम्बन्ध में कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता था मगर अब सरकार द्वारा इस नियम में सख्ती की गयी है जिससे कि दुर्घटनाओं को रोका जा सके!
Driving Without Insurance :
अगर आपके पास आपकी गाड़ी का बीमा यानी की इन्सुरेंस नहीं है अथवा एक्सपायर हो गया है तो ऐसे दशा में अब आपको पूर्व निर्धारित जुर्माना राशि 1000 की जगह 2000 रूपये का जुर्माना देना होगा ! अतः आपको अपनी गाड़ी का इन्सुरेंस जरुर अपडेट रखना चाहिए जिससे कि चेकिंग के दौरान आप जुर्माने से बच सकें!
faqs
नया मोटर वाहन अधिनियम 2019 क्या है?
इस नए अधिनियम के तहत यातायात नियमों को ओर अधिक कड़ा किया गया है। जिससे सड़क दुर्घटना कम से कम हो। New Traffic Challan Fine Rate List आप ऊपर देख सकते हैं।
मोटर वाहन बिल में संशोधन क्यों आवश्यक है?
सड़क दुर्घटना को कम करना क्योकि 30 साल पुराने कानून को बदलना एवं वाहन चालकों को जिम्मेदार बनाना बहुत आवश्यक है।
नया एमवी अधिनियम (MV Act 2021) क्या है?
सन 2019 का मोटर वाहन अधिनियम सन 1988 के लिए एक संशोधन है, जिसमें जुर्माना काफी अधिक बढ़ा दिया गया है।
एमवी अधिनियम की धारा 177 क्या है?
नए मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार सामान्य अपराधों के लिए जुर्माना 100 रुपये था, जिसे अब बढाकर 500 कर दिया गया है और 300 से बढ़कर 1,000 रुपये दिया है।
MV Act, 196 / एमवी अधिनियम, 196 क्या है?
यह बिना लाइसेंस के वाहन चालकों से संबंधित है। धारा 196 के प्रावधानों के तहत कोई मोटर नियम उलंघन करता दिखेगा तो उसे 3 महीने तक की कारावास की सजा या 1,000 रुपये तक का जुर्माना या फिर दोनों के दंड दिया जाएगा


0 टिप्पणियाँ