Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

LLB Ka Full Form In Hindi | LLB Course Details In Hindi एलएलबी का फुल फॉर्म और कोर्स की पूरी जानकारी |

LLB Ka Full Form In Hindi | LLB Course Details In Hindi
LLB Ka Full Form In Hindi | LLB Course Details In Hindi

LLB Ka Full Form In Hindi | LLB Course Details In Hindi |

LLB Ka Full Form In Hindi | LLB Course Details In Hindi : What Is Full Form Of LLB : लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों में Full Form Of LLB In Hindi (LLB Ka Full Form Kya Hai) और एलएलबी का पूरा नाम क्या है? जैसे प्रश्न सामान्यतः सभी लोगों द्वारा अक्सर ही पूछे जाते हैं! आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इन सभी प्रश्नों के उत्तर देने वाले हैं! साथ ही साथ हम आपको LLB Course Details In Hindi (LLB Cousre Kaise Kare) इसकी भी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध करायेंगे! आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको आपके सभी प्रश्नों का उत्तर मिल सके! 

LLB Ka Full Form Kya Hai In Hindi : एलएलबी का फुल फॉर्म Bachelor of Legislative lows होता है! इसे hindi में विधि स्नातक और कानून की पढ़ाई भी कहते हैं! यह एक प्रकार का पेशा है जिसे स्टूडेंट्स अपनी इच्छा और पसंद के अनुसार करते हैं! इस पेशे की शुरुआत England से हुई और तबसे इसकी जरुरत को देखते हुए अन्य देशों में भी यह पेशा पॉपुलर हो गया! 

Meaning Of LLB In Hindi (एलएलबी का हिंदी अर्थ) कानून की पढ़ाई होता है! यह लैटिन भाषा के शब्द Legum Baccalaureus से लिया गया है! कुछ लोग LLB को Bachlor Of Laws के नाम से भी जानते हैं! ऐसे स्टूडेंट्स जो कि कानून की पढ़ाई करना चाहते हैं वे इस फील्ड में अपना कैरियर बनाते हैं! यह लॉ (Law) फील्ड की एक डिग्री होती है! जिसे लॉ की फर्स्ट प्रोफेशनल डिग्री के नाम से भी जाना जाता है!

वर्तमान में किसी भी स्ट्रीम (Art, Commerce, Science, Mathmatics) से Intermediate की पढ़ाई करने वाले छात्र इस फील्ड में अपना Carrier बना सकते हैं! वर्तमान परिपेक्ष के हिसाब से इस क्षेत्र में बेहतर कैरियर की अच्छी संभावनाएं मौजूद हैं! जो की किसी कोर्स को करने अथवा न करने का बहुत बड़ा कारण होती हैं! 

LLB Kya Hai (Full Details Of LLB In Hindi) : 

लीगल यानी कि कानून की पढ़ाई का नाम LLB है यही कारण है कि इसे Legal Legislative lows जैसे शब्दों से संबोधित किया जाता है! इसके अंतर्गत आपको भारतीय संविधान में वर्णित नियम और कानूनों के साथ साथ अन्य स्ट्रीम्स जिनका चयन आप एलएलबी में एडमीशन लेते वक्त करते हैं! जैसे कि Criminal Law, Corporate Law, Banking Law, Cyber Law, Company Law, Family Law के तहत वर्णित नियम और कानूनों का अध्यन करना पड़ता है! जिसके बाद आप अपनी स्ट्रीम के अनुसार वकालत के क्षेत्र से सम्बंधित सेवायें दे पाते हैं! भारत में इसे एक पेशे के तौर पर देखा जाता है! हालांकि सरकारी वकील भी होते हैं जिन्हें सरकार की तरफ से नियुक्त किया जाता है और जो मासिक वेतन पाते हैं!

LLB Course Details (LLB Kaise Kare) :

LLB Course Duration And Details In Hindi : एलएलबी कोर्स का टाइम ड्यूरेशन कितने वर्ष का होता है ? एलएलबी की शिक्षा एवं प्रक्षिक्षण प्रदान करने वाले कॉलेजों द्वारा इसके लिए आवेदन मांगे जाते हैं! अगर आप लॉ (LAW) के क्षेत्र में रूचि रखते हैं तो यह आपके लिए पहली सीढ़ी है जिसके बगैर आप आगे नहीं बढ़ सकते हैं! वर्तमान में इस क्षेत्र में आप इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने के बाद सीधे 5 साल वाले एलएलबी के लिए भी दाखिला ले सकते हैं! और अगर आप चाहें तो आप ग्रेजुएशन कम्प्लीट करने के बाद भी 3 साल वाले एलएलबी कोर्स के साथ भी जा सकते हैं! यह आप पर निर्भर करता है कि आप इस क्षेत्र की पढ़ाई को कब से शुरू करना चाहते हैं!

इस क्षेत्र में आप अपनी काबिलियत लगन और मेहनत के दम पर बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं! सिर्फ इसके लिए आपको इस फील्ड को गहराई से समझना होगा! अगर आप इंटरमीडिएट में 50% से अधिक अंक प्राप्त करते हैं तो आपको आसानी से अच्छे कॉलेजों में एलएलबी का एडमीशन मिल जाएगा! एलएलबी एडमीशन को इंट्रेंस बेस पर और मैरिट दोनों में से किसी एक बेस पर लिया जाता है! अगर आप लॉ (Law) की बड़ी यूनिवर्सिटी में एडमीशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है!

LLB Karne Ke Faayde | Benefits Of LLB Course In Hindi

अगर वाकई आपके अन्दर इस पेशे में उतरने का जुनून है तो यह पेशा निश्चित रूप से आपको बुलंदियों पर ले जाएगा! अगर आप मेहनत और जुनून से इस पेशे में उतरते हैं तो आप कई तरीके से अपने कैरियर को ऊँचाइयों तक ले जा सकते हैं! हालांकि इस पेशे को कोई भी स्टूडेंट कर सकता है! लेकिन ऐसे लोग जो कि गणित फिजिक्स जैसे विषयों में कमजोर हैं और वे इंजीनियरिंग मेडिकल या फिर अकाउंटेंट जैसी तैयारियों में खुद को कमजोर समझते हैं और लेकिन जिनकी लर्निंग स्किल और थ्योरी पर पकड़ मजबूत है वे इस पेशे में उतर सकते हैं! अब हम आपको इस पेशे से जुड़े फ़ायदे बताने जा रहे हैं !

  • इस पेशे में महारत हासिल करते हुए आप इस पेशे की ऊँचाइयों पर जैसे कि डिस्ट्रिक्ट जज, हाईकोर्ट जज, सुप्रीम कोर्ट जज जैसे पदों पर भी आसीन हो सकते हैं! लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत और संघर्ष करना पड़ेगा!
  • आप किसी कंपनी के कानूनी सलाहकार और कंपनी द्वारा हायर किये गए वकील भी बन सकते हैं जिसके लिए आप कंपनियों से मनचाही फ़ीस भी ले सकते हैं!
  • क्योंकि यह एक पेशा है इसलिए इसमें आपको अपनी फ़ीस तय करने का पूरा अधिकार होता है!
  • आप लोगों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ते हैं इसलिए पेशे के साथ साथ यह एक सेवा है! जिसमें आपको इमानदार होना चाहिए!
  • आपको नियमों और कानून की अच्छी समझ हो जाती है क्योंकी आप इसी की पढ़ाई करते हैं!
  • सरकार द्वारा आप सराकारी वकील भी नियुक्त किये जा सकते हैं जिसमें आपको वेतन सरकार की तरफ से दिया जाता है!
  • अगर आप एलएलबी करते हैं तो जरुरी नहीं की आप वकील ही बनें आप आपके पास अन्य क्षेत्रों में जाने के रास्ते भी कहे रहते हैं!
  • आप अच्छे और बड़े कॉलेजेस में प्रोफ़ेसर और लेक्चरार भी बन सकते हैं!

Post Conclusion (LLB Ka Full Form In Hindi| LLB Course Details In Hindi) :

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको LLB Kya Hai और एलएलबी कोर्स कैसे करें ? से जुड़ी सभी जानकारियाँ जैसे कि LLB Ka Full Form In Hindi, और LLB Course Details In Hindi से जुड़ी सभी जानकारियों और डिटेल्स को साझा किया है! जिससे कि आपको एलएलबी की बेसिक जानकारियाँ मिल सकें! इस पोस्ट से सम्बंधित अगर आपका किसी प्रकार का कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ