Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

PM kisan e kyc kaise kare update 2022 ऐसे करना होगा अपडेट वरना रुक जायेगी किश्त

PM kisan e kyc update kya hai : 

pm kisan e kyc kaise kare update : दोस्तों प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले किसानों के लिए PM kisan e kyc update को जरुरी और अनिवार्य कर दिया गया है । बगैर इसे अपडेट कराए आप योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकेंगे ।

e kyc जरुरी हो जाने की वजह से अब सभी किसानों के लिए अपना के.वाई.सी. अपडेट कराना जरूरी हो गया है । जो किसान योजना के अंतर्गत अपना e kyc update नहीं कराएंगे उन्हें मिलने वाला लाभ स्थगित कर दिया जाएगा । और वे इस योजना की आगामी किश्तों को प्राप्त नहीं कर सकेंगे ।

ई- केवाईसी का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर भी आ चुका है । जल्द ही आप लोग को e kyc update करने की सुविधा सेल्फ मोड में डायरेक्टर पोर्टल पर ही मिलने वाली है । फिलहाल के लिए अगर आप अपना e kyc update कराना चाहते हैं तो आपको अपने निकटतम CSC Centre पर विजिट करना पड़ेगा । 

जहां पर आपके आधार कार्ड के बायोमेट्रिक आथेन्टिकेशन के माध्यम से आपके PM kisan e kyc account को update कर दिया जाएगा । जिसके बाद आप बिना किसी रुकावट के इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ को बराबर प्राप्त करते रह सकेंगे ।



PM kisan e kyc update kaise kare :

अगर आप एक CSC VLE हैं तो आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों की ई-केवाईसी अपडेट करने के लिए यहां बताये जा रहे स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फालो करना होगा ।।

  • सबसे पहले आपको CSC Digital Seva Connect पर अपना CSC ID Password और Captcha Code डालकर साइन इन करना पड़ेगा ।
  • साइन इन होने के बाद आपके सामने CSC Digital Seva Connect का मेन डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा ।
  • यहां पर आपको सर्विसेज के सेक्शन में बायोमैट्रिक आधार ऑथेंटिकेशन ई-केवाईसी का विकल्प देखने को मिल जाता है ।
  • बायोमैट्रिक आधार ऑथेंटिकेशन के विकल्प पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपको आधार ई-केवाईसी के पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा ।
  • यहां पर आपको किसान की आधार खाता संख्या को डालकर सर्च के बटन पर क्लिक कर देना है ।
  • जैसे ही आप सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे आपसे आपका मोबाईल नम्बर जो कि आधार कार्ड से रजिस्टर्ड हो वह नंबर फिल करने के लिए बोला जाएगा ।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको गेट ओ.टी.पी. के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • गेट ओ.टी.पी. के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा । 
  • OTP को आपको OTP बॉक्स में फिल कर देना है जिसके बाद आपको सबमिट OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
  • सबमिट OTP के विकल्प पर क्लिक करते ही आपसे कैप्चर फॉर ई केवाईसी करने के लिए बोला जाएगा ।
  • Capture For e kyc पर क्लिक करते ही आपको किसान का बायोमैट्रिक मशीन की सहायता से करना होगा ।
  • बायोमैट्रिक सक्सेसफुली अपलोड हो जाने के बाद आपके सामने ई केवाईसी सक्सेसफुली अपडेटेड का विकल्प देखने को मिल जाता है जिसका अर्थ यह है कि आपका e kyc successfully update हो चुका है।
  • इस प्रकार से आप किसी का भी ई केवाईसी प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधी योजना के अंतर्गत सक्सेसफुली अपडेट कर पाएंगे ।

Pm kisan yojana beneficiary list kaise dekhe :

अगर आपने भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करा रखा है । तो आपको यह जानना जरूरी हो जाता है कि आपका नाम लाभार्थी सूची में जोड़ा गया है अथवा नहीं। किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी सूची में अपना नाम देखने के लिए यहां बताए जा रहे स्टेप्स को फॉलो करें । अगर आपका भी नाम लाभार्थी सूची में सम्मिलित है । तो इसका अर्थ यह है कि आपको इस योजना के अंतर्गत आने वाली अगली किश्त का लाभ मिलेगा ।
  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें ।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर आपको फार्मर्स कॉर्नर का विकल्प देखने को मिल जाएगा ।
  • फार्मर्स कॉर्नर के सेक्शन में आपको beneficiary list का विकल्प देखने को मिल जाएगा ।
  • Beneficiary list के विकल्प पर क्लिक करके आपको अपना राज्य जिला ग्राम इत्यादि डालने के बाद सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • सर्च के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लाभार्थी सूची खुलकर आ जाएगी ।
  • यहाँ से आप अपना नाम सर्च करके देख सकते हैं कि आपका नाम लाभार्थी सूची में है अथवा नहीं !

PM Kisan Yojana Rejected List Kaise Dekhe : 

PM Kisan Rejected List : अगर आपने भी प्रधानमन्त्री किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत आवेदन कर रखा है और आपका नाम लाभार्थी सूची में शो नहीं हो रहा है ! तो यहाँ बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करके आपको अपना नाम एक बार रिजेक्टेड लिस्ट में चेक कर लेना है ! कि कहीं आपका नाम रिजेक्टेड लिस्ट में तो नहीं चला गया है ! 

पोर्टल पर किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत वर्ष 2022 की रिजेक्टेड लिस्ट उपलब्ध करा दी गयी है !  अपने राज्य  जिले  और ग्रामसभा के अनुसार आप इस लिस्ट को देख पायेंगे ! रिजेक्टेड लिस्ट देखने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा ! 

  • रिजेक्टेड लिस्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले आपको प्रधानमन्त्री किसान सम्माननिधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है ! 
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Dashbord का विकल्प देखने को मिल जाएगा !
  • Dashbord के विकल्प पर आपको क्लिक कर लेना है ! डैशबोर्ड के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने प्रधानमन्त्री किसान सम्माननिधि योजना का Village Dashbord खुलकर आ जाएगा ! 

  • यहाँ पर आपको अपना राज्य, डिस्ट्रिक्ट, सब डिस्ट्रिक्ट और ग्रामसभा का नाम सेलेक्ट कर लेना है !
  • सभी जानकारियाँ सेलेक्ट कर लेने के बाद आपको शो के विकल्प पर क्लिक कर देना है !
  • शो के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह से इंटरफ़ेस शो हो जाएगा !
  • यहाँ से आप उन सभी लोगों के नाम को सर्च कर सकेंगे जिनका नाम अप्रूव हुआ है अथवा जिनका नाम रिजेक्ट हुआ है !

PM kisan e kyc के सम्बन्ध में पूंछे जाने वाले मुख्य प्रश्न :

प्रश्न 1. क्या pm kisan e kyc update कराना सभी किसानों के लिए अनिवार्य है ?

उत्तर . जी हां बिलकुल यह अपडेट सभी किसानों के लिए है इसे कराना सभी के लिए अनिवार्य है ।

प्रश्न 2. क्या किसान खुद से ही अपना e kyc update कर सकते हैं ?

उत्तर. जी हां बिलकुल कर सकते हैं जल्द ही इस सुविधा को pm kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर सेल्फ मोड में उपलब्ध करा दिया जाएगा । जिसके बाद से किसान खुद से ही अपना e kyc update कर सकेंगे ।

प्रश्न 3. फिरहाल किसान अपना e kyc kaise update karaye जिससे कि योजना की अगली किश्त मिलने में कोई समस्या न हो ?

उत्तर. फिरहाल पीएम किसान e kyc update कराने की सुविधा csc center ke माध्यम से आपको उपलब्ध हो जाएगी आप अपने निकटतम csc center से अपना e kyc biometric आधार से update करा सकेंगे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ