आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप की सहायता से बनाएं Ayushman Yojana, Unique Health ID Card यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड ! और जनरेट करें अपनी Unique Health ID जो बताएगी आपका हेल्थ रिकॉर्ड जिससे आसानी से हो सकेगा आपका ईलाज इसके अलावा आपके इलाज को आसान और सुविधाजनक बनानें में मददगार साबित होगा यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड क्योंकि इसमें दर्ज होगा आपका आपका पूरा हेल्थ रिकॉर्ड !
Generate Ayushman Bharat Unique Health ID Card :
आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट ( Ayushman Bharat Health Account) खुलने के साथ ही लोगों को कई तरह की मदद मिलेगी ! सबसे पहला तो Ayushman Yojana, के तहत आपका एक Unique Health ID Card जनरेट हो जाएगा जिससे पेशेंट की मेडिकल हिस्ट्री (Medical History) का बहुत आसानी से पता चल जाएगा जिससे कि उसके ईलाज के दौरान सुविधा हो सकेगी!
Generate Unique Health ID Card From Aarogya Setu Mobile App:
आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) का निर्माण भारत सरकार द्वारा कोरोना काल में किया गया था! इस एप्लीकेशन की वजह से लोगों को काफी सहूलियत हुई साथ ही साथ देश में कोरोना संक्रमण को रोकने में भी Aarogya Setu App ने अहम् भूमिका निभाई! इस एप्लीकेशन की सहायता से आपको कोरोना से संबंधित सभी जानकारियाँ मिलती रहती है! लेकिन, अब इस मोबाइल ऐप की सहायता से आयुष्मान हेल्थ अकाउंट यानी कि (Unique health ID Number) को भी जनरेट किया जा सकेगा! इस हेल्थ कार्ड की मदद से आपको कई तरह की जानकारियां मिलेंगी! आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) की मदद से केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा लगातार दे रही है! Ayushman Bharat Yojana का लाभ उठाने वाले सभी लाभार्थी यहाँ से अपना यूनिक हेल्थ आईडी नंबर जनरेट कर सकेंगे!
आरोग्य सेतु ऐप और आयुष्मान हेल्थ अकाउंट (Ayushman Bharat Health Account) को जोड़ने की जानकारी नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (National Health Authority) ने दी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल 20 करोड़ आरोग्य सेतु एप यूजर्स हैं जो अब यूनिक आयुष्मान भारत हेल्थ आईडी (Unique Health ID on on Aarogya Setu) घर बैठे जनरेट कर सकेंगे!
Ayushman Bharat Unique Health ID Card से मिलेगी मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी :
Uses Of Ayushman Bharat Unique Health ID Card And Unique Health ID Number : आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) खुलने के साथ ही लोगों कई तरह की मदद मिलेने के साथ साथ किसी भी पेशेंट की मेडिकल हिस्ट्री (Medical History) का बहुत आसानी से पता चल सकेगा ! इसके अलावा यह प्रत्येक मरीज की आईडी का भी काम करेगा! यहां मरीज की मेडिकल पर्जी, टेस्ट रिपोर्ट (Lab Test Report) और अस्पताल से संबंधित सभी जानकारी दर्ज होगी! इससे मरीज के किसी पुरानी बीमारी की ट्रैकिंग (Medical History Tracking) आसानी से ज्ञात हो जाएगी!
आयुष्मान भारत योजना ABY Ayushman Bharat Yojana के तहत आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) क्रिएट करना बेहद आसान हो गया है। आरोग्य सेतु ऐप के जरिए आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (Ayushman Bharat Health Account) बना सकते हैं। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) की नोडल एजेंसी राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) ने दोनों के इंटीग्रेशन का ऐलान कर दिया है।
आरोग्य सेतु ऐप के 21.4 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं जो अपना अनूठा ABHA नंबर जेनरेट कर पाएंगे। यह कवायद आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के तहत हो रही है। ABDM के तहत, यूजर 14 अंकों का यूनिक ABHA नंबर जेनरेट कर सकता है। इस ABHA नंबर को अपने पुराने और नए मेडिकल रिकॉर्ड्स से लिंक कर सकते हैं। सारे रिकॉर्ड्स रजिस्टर्ड हेल्थ प्रफेशनल्स और हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ शेयर किए जा सकते हैं!
ABY के तहत Aayushman Bharat Unique Health Account Card (ABHA) क्या है ?
ABHA कार्ड काफी कुछ आधार कार्ड की तरह है। जिस तरह आधार वेरिफिकेशन के लिए ऑल-इन-वन डॉक्युमेंट की तरह काम करता है। उसी तरह आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड में भी नागरिक की पूरी मेडिकल हिस्ट्री उपलब्ध रहेगी। ABHA क्रिएशन का तरीका बेहद आसान है। रजिस्ट्रेशन के दौरान यूजर अपने आधार नंबर के जरिए ऑथकेंटिकेट कर सकता है। इससे नाम, जन्मतिथि, लिंग व पता जैसी जानकारी अपने आप फेच हो जाएगी। अगर आधार के जरिए ABHA नहीं बनवाना तो ड्राइविंग लाइसेंस या मोबाइल नंबर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है!
आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट के यह 14 अंक एक यूनिक नंबर (14 Digit Unique health ID) होगा जिससे किसी भी मरीज का इलाज आसान हो जाएगा! ये नंबर किसी भी डॉक्टर के पास जाने पर देना होगा । फिर सिस्टम पर आपका आईडी नंबर डालकर पूरी मेडिकल हिस्ट्री का पता लगाकर आपका इलाज होगा! यह सुविधा टेली-मेडिसिन (Telemedicine) और ऑनलाइन कंसलटेशन (Online Consultation) को भी बढ़ावा देने में मदद करेगा!
आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाए जाने वाले ABHA नैशनल डिजिटल हेल्थ ID कार्ड के फायदे:
Benefits Of Ayushman Bharat Unique Health ID Card : आयुष्मान भारत यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड के बेनेफिट्स निम्न प्रकार से प्रात हो सकेंगे ! जो कि यहाँ पर दिए जा रहे हैं !
- आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट में आप अपने सभी मेडिकल रिकॉर्ड्स- डॉक्टर्स के प्रिस्क्रिप्शन, लैब रिपोर्ट्स, हॉस्पिटल रिकॉर्ड्स वगैरह सेव कर सकते हैं।
- ये सारे दस्तावेज 14 अंकों की हेल्थ आईडी के जरिए कहीं भी एक्सेस किए जा सकते हैं।
- आपको डॉक्टर के सामने पूरी मेडिकल हिस्ट्री रखने के लिए बस यह ID बतानी होगी। इससे सबसे अच्छी डॉक्टरी सलाह मिलने में मदद मिलेगी।
- एक तरह से यह डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड है जिसमें आपकी पर्सनल हेल्थ हिस्ट्री होगी।
- किसी भी हेल्थ केयर सेंटर या डॉक्टर के जानकारी एक्सेस करने के लिए OTP की जरूरत होगी। मतलब बिना आपकी अनुमति के आपका मेडिकल डेटा कोई और एक्सेस नहीं कर सकेगा।
- आप अपने आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसमें एक यूनिक QR कोड होगा जिसे स्कैन करके OTP वेरिफकेशन के बाद सारे रिकॉर्ड्स देखे जा सकते हैं।
- डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड में 4 जरूरी ब्लॉक- यूनिक डिजिटल हेल्थ आईडी, प्रोफेशनल रजिस्ट्री, हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्री और इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड शामिल है।
- इसमें डेमोग्राफिक, लोकेशन, फैमिली, रिलेशनशिप और संपर्क समेत कई जानकारियां एकत्र होंगी।यह एक तरह से किसी मरीज का डिजिटल ब्यौरा है। इसमें मरीज की मेडिकल और ट्रीटमेंट हिस्ट्री दी गई होती है!
How to generate unique health id for Ayushman Bharat yojana Account : अब सभी लोग अपना 14 अंकों का आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कार्ड एवं नंबर अपने आरोग्य सेतु ऐप के जरिए भी जनरेट (how to generate abha number by aarogya setu app) कर सकेंगे! इसके लिए आप लोगों को यहाँ बताये जा रहे निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा !
Ayushman Bharat Unique Health ID Card Online Apply Full Process :आयुष्मान भारत योजना Unique Health ID Card यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनाएं
अगर आप भी आयुष्मान भारत योजना के तहत अपना यूनीक हेल्थ आईडी कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पोर्टल https://healthid.ndhm.gov.in/register पर विजिट करना होगा। जहां खुद को रजिस्टर करने के लिए अपनी बेसिक जानकारी दर्ज करनी होगी। फिर अपने मोबाइल नंबर या आधार नंबर को वेरिफाई करना होगा।
यूनिक हेल्थ कार्ड के लिए ऐसे करें कैसे अप्लाई
- अपना अथवा अपने परिवार के किसी सदस्य का यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड बनाने के लिए आपको नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन-NDHM की आधिकारिक वेबसाइट- https://healthid.ndhm.gov.in/register पर जाना होगा ।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Create Your Health ID के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको Generate via Aadhar पर क्लिक करना है।
- अब क्लिक करते ही आधार कार्ड का नंबर डालने के लिए कहा जाएगा।
- आधार नंबर डालने के साथ ही आपसे सहमति मांगी जाएगी ।
- अगर आप हेल्थ आईडी बनाने से सहमत हैं तो I agree पर क्लिक करके सबमिट करें।
- सबमिट करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी आएगा।
- ओटीपी को आपको वेरिफाई करना होगा।
- मोबाइल नंबर को भी वेरिफाई करना होगा. इस ओटीपी कोड को डालकर एक बार फिर वेरिफाई करें।
- आपके नंबर 14 अंकों की हेल्थ आईडी नंबर के साथ एक और मैसेज आएगा।
- मैसेज में दिए लिंक के जरिए आपको पोर्टल पर लॉग-इन कर लेना है ।
- इसके बाद आपसे नाम, जन्म का वर्ष जैसी सामान्य जानकारियां मांगी जाएगी।
- अब सभी जानकारियां भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है ।
- सबमिट होते ही आपका यूनिक डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड जनरेट हो जाएगा!
इस प्रकार आप आयुष्मान भारत योजना के तहत अपना Unique Health ID Card (यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड) और 14 अंकों का Unique Health ID Number (यूनिक हेल्थ आईडी नंबर) जनरेट कर सकेंगे! जो कि देश भर में प्रत्ये अस्पतालों में मान्य होगा!
FAQs About Aarogya Setu Mobile Application And Unique Health ID Number :
प्रश्न 1. Aarogya Setu की आधिकारिक/ऑफिसियल वेबसाईट क्या है ?
उत्तर. Aarogya Setu की ऑफिसियल वेबसाईट https://www.aarogyasetu.gov.in/ है !
प्रश्न 2. Aarogya Setu App कैसे डाउनलोड करें ?
उत्तर. आरोग्य सेतु एप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करने के लिए आपको भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाईट https://www.aarogyasetu.gov.in/ पर जाना है! यहाँ पर आपको एक QR Code शो होगा जहाँ लिखा होगा Scan To Download यहाँ से आप इस कोड को स्कैन करने आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं!
प्रश्न 3. Aarogya Setu Mobile Application से Unique Health ID Number कैसे जनरेट करें ?
उत्तर. अगर आप आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से यूनिक हेल्थ आईडी नंबर जनरेट करना चाहते हैं तो पोस्ट में बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें !
प्रश्न 4. NDHM National Digital Health Mission की ऑफिशियल आधिकारिक वेबसाइट क्या है?


0 टिप्पणियाँ