What Is Digital Currency Digital Currency Kya Hai aur isse kaise use kare:
Top Highlights Of This Post
digital currency क्या है !
CBDC Central bank digital currency क्या है !
Central bank digital currency explained In Brief !
digital currency vs cryptocurrency कौन है बेहतर !
Explained digital currency in hindi !
Uses Of Digital Currency !
RBI Digital Currency Launch Date !
List Of Digital Currency
Digital Currency Full Details With Introduction:
Digital Currency Kya Hai :दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि Reserve Bank Of India द्वारा Digital Currency को लेकर काफी समय से काम चल रहा था । जिसे लेकर कई बार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संकेत भी दिए जाते रहे और लोगों द्वारा इसे लेकर कई बार ये कयास भी लगाए जाते रहे कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जल्द ही देश के अंदर देश की पहली digital currency को लाया जा सकता है। ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे कि Digital Currency Kya Hai और इसके फायदे हैं !
वित्तीय बजट पेश करते हुए देश की तत्कालीन वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण द्वारा सार्वजनिक रूप से Reserve Bank Of India द्वारा वर्ष Financial Year 2022-2023 के मध्य में Digital Currency को लाए जाने की बात स्पष्ट तौर पर की गई साथ ही यह भी कहा गया की Reserve Bank Of India द्वारा इसे जारी करने को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है और जल्द ही इसे लाया जा सकता है ।
आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Digital Currency के संबंध में पूरी जानकारी जैसे कि Digital Currency Kya Hai, Digital Currency ka use kya hai, Digital Currency ko kaise use kar sakte hai इत्यादि के विषय में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए लेख को पूरा पढ़े जिससे की कोई भी जरुरी पॉइंट आपसे मिस न हो सके ।
जरुर पढ़ें - Post Office Saving Schemes पर मिल रहा है कई गुना लाभ आज ही शुरू करें निवेश !
आपको बता दें कि Digital Currency का कांसेप्ट कोई नया कांसेप्ट नहीं है बल्कि विश्व में पहले से ही Bitcoin और Crypto currency जैसी Digital Currency प्रचलन में हैं । मगर भारत में Reserve Bank Of India द्वारा लॉन्च की जाने वाली Digital Currency Bitcoin और Crypto currency से पूरी तरह से अलग होगी क्योंकि इसे भारत सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मान्यता प्राप्त होगी ।
देश की digital economy को मजबूत बनाने डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने अंतरराष्ट्रीय लेन देन को सुविधा प्रदान करने और कैशलेस इंडिया के तहत इसे लाया जाना सरकार द्वारा सुनिश्चित किया गया है ।
डिजिटल करेंसी क्या है (What is Digital Currency) एक नज़र में समझें :
यह डिजिटल करेंसी नगदी का एक इलेक्ट्रॉनिक रूप होगा,जिसे देश की सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होगी । इस करेंसी को केवल देश की केंद्रीय बैंक (Central Bank) द्वारा ही जारी किया जा सकता है । देश की केंद्रीय बैंक की बैलेंसशीट (Balance Sheet) में भी इसे शामिल किया जायेगा । इस डिजिटल मुद्रा की खास बात यह होगी की इसे सॉवरेन करेंसी (Sovereign Currency) में भी बदला जा सकेगा तथा यह भारत का डिजिटल रुपया होगा ।
यह डिजिटल करेंसी दो तरह से होगी पहला रिटेल (Retail) और दूसरा होलसेल (Wholesale) । रिटेल डिजिटल मुद्रा को आम नागरिक तथा कंपनियों द्वारा प्रयोग में लाया जायेगा, जबकि होल सेल डिजिटल करेंसी को वित्तीय संस्थाओ द्वारा इस्तेमाल किया जायेगा ।
Digital Currency Kya Hai से संबंधित खास बातें :
रिजर्व बैंक द्वारा लाई जाने वाली डिजिटल करेंसी पूरी तरह से क्रिप्टोकरेंसी से अलग होगी क्योंकि इसे देश की सरकार और रिजर्व बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त होगी । दूसरा इसे रियल मनी में कनवर्ट किया जा सकेगा ।
Digital Currency Kya Hai क्या खत्म हो जाएगा रूपयों का चलन :
Digital Currency in India : अब जल्द ही यूपी सहित देश में डिजिटल करेंसी शुरू हो जाएगी। आरबीआई ने कहा है कि, दिसम्बर तक डिजिटल करेंसी पेश करेगा। तब क्या रुपया बंद हो जाएगा, नहीं लेने का एक यह नया और आसान सुविधाजनक तरीका लोगों को मिल जाएगा। पर डिजिटल करेंसी क्या है? हम इस बारे में बताते हैं। डिजिटल करेंसी, क्रिप्टोकरेंसी से कितनी अलग है इस भी जानिए।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI – Reserve Bank of India) ने डिजिटल करेंसी को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है | जहाँ आज से पहले हमारे देश में किसी चीज को खरीदने के लिए अधिकतर नगदी मुद्रा का इस्तेमाल होता रहा है, वही अब देश की मोदी सरकार द्वारा भारत में डिजिटल करेंसी को शुरू कर लेन-देन के तरीके को डिजिटल रूप दे दिया है | आरबीआई के डिप्टी गवर्नर (Deputy Governor) टी रवि शंकर का कहना है, कि केंद्रीय बैंक जल्द ही डिजिटल मुद्रा को जारी करने वाली है, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी है!
क्या होती है क्रिप्टो करेंसी/ क्रिप्टो करेंसी क्या है ?
क्रिप्टोकरेंसी वर्तमान समय का सबसे गर्म मुद्दा बनी हुई है। दुनिया भर में जहां इसकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ है, वहीं भारत में भी इसमें निवेश करने वालों की संख्या बढ़ी है। हालांकि, इस अनियमित बाजार में जोखिम को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार और आरबीआई ने निजी डिजिटल करेंसी पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है और चालू शीतकालीन सत्र में इससे संबंधित बिल पेश होना है। ज्यादातर लोगों में अब इसके बारे जानने की इच्छा है, तो हम आपको बताते हैं कि आखिर क्रिप्टो करेंसी है क्या और यह किस तरह काम करती है।
क्रिप्टो करेंसी दरअसल, वित्तीय लेन-देन का एक जरिया है। बिल्कुल भारतीय रुपये और अमेरिकी डॉलर के समान, अंतर सिर्फ इतना है कि यह आभाषी है और दिखाई नहीं देती, न ही आप इसे छू सकते हैं। इसलिए इसे डिजिटल करेंसी भी कहते हैं। इसका पूरा कारोबार ऑनलाइन माध्यम से ही होता है। जहां एक ओर किसी भी देश की करेंसी के लेन-देन के बीच में एक मध्यस्थ होता है, जैसे भारत में केंद्रीय बैंक, लेकिन क्रिप्टो के कारोबार में कोई मध्यस्थ नहीं होता और इसे एक नेटवर्क द्वारा ऑनलाइन संचालित किया जाता है। यही कारण है कि इसे अनियमित बाजार के तौर पर जाना जाता है, जो पल में किसी को अमीर बना देता है और एक झटके में उसे जमीन पर गिरा देता है। लेकिन बावजूद इस उतार चढ़ाव के इसको लेकर लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है।
RBI ने बहुत पहले ही डिजिटल करेंसी को शुरू करने का संकेत दे दिया था | इसके अतिरिक्त दुनिया के दूसरे केंद्रीय बैंक भी अपने-अपने देश में डिजिटल करेंसी को शुरू करने की तैयारी में है | यह डिजिटल करेंसी क्रिप्टो करेंसी से बिलकुल अलग होगी | इस डिजिटल करेंसी की सबसे खास बात यह होगी की इसे RBI द्वारा विनियमित किया जायेगा, जिससे लोगो को उनके पैसो के डूबने का खतरा भी नहीं होगा | यदि आप भी इस डिजिटल करेंसी के बारे अधिक जानकारी जानना चाहते है, तो इस पोस्ट में आपको डिजिटल करेंसी क्या है in Hindi, क्रिप्टो करेंसी किसे कहते है, Digital Currency in India आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही है |
सबसे लोकप्रिय डिजिटल करेंसी कौन सी है :
Bitcoin (बिट कॉइन)
वर्तमान में दुनिया की सबसे ज्यादा मूल्यवान और सबसे अधिक लोकप्रिय क्रिप्टो करेंसी बिटक्वाइन है। इसके बाद दूसरी पसंदीदा क्रिप्टो करेंसी की बात करें तो नाम आता है इथेरियम का। वहीं टॉप 10 डिजिटल मुद्राओं की बात करें तो इनमें पोल्काडॉट, टेथर, लाइटक्वाइन, डॉजक्वाइन समेत अन्य शामिल हैं। शुरुआत में बिटक्वाइन का ही क्रिप्टो बाजार में दबदबा था लेकिन समय के साथ ये बाजार बढ़ता गया और हजारों की संख्या में डिजिटल मुद्राएं चलन में आ गईं। आज क्रिप्टो के कारोबार का दायरा लगभग दुनिया के ज्यादातर देशों में फैल चुका है।
कंप्यूटर प्रणाली के जरिए होता है डिजिटल करेंसी का संचालन :
आसान भाषा में समझें तो क्रिप्टो करेंसी एक प्रकार की डिजिटल कैश प्रणाली है, जो एक निजी कंप्यूटर चेन से जुड़ी हुई है और कंप्यूटर एल्गोरिदम पर बनी है। इस पर किसी भी देश या सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। इसकी लोकप्रियता में इस कदर इजाफा हो रहा है कि कई देश इसे लीगल कर चुके हैं। अल सल्वाडोर में तो डिजिटल मुद्रा पर केंद्रित बिटक्वाइन सिटी बनाने की तैयारी भी शुरू हो चुकी है।
ब्लॉकचेन के जरिए डिजिटल करेंसी का किया जाता है इस्तेमाल
क्रिप्टो करेंसी का लेन-देन करने के लिए जिस प्रणाली का इस्तेमाल किया जाता है उसे ब्लॉकचेन कहते हैं। ये डिजिटल करेंसी इनक्रिप्टेड (कोडेड) होती हैं। इसे एक कंप्यूटर नेटवर्क के जरिए नियंत्रित किया जाता है। इसमें प्रत्येक लेन-देन का डिजिटल हस्ताक्षर द्वारा सत्यापन किया जाता है। इसका रिकॉर्ड क्रिप्टोग्राफी की मदद से नियंत्रित होता है। यह सारा काम कंप्यूटर नेटवर्क के जरिए चलता है। क्रिप्टो करेंसी में कोई लेन-देन होता है तो इसकी जानकारी ब्लॉकचेन में दर्ज की जाती है, यानी उसे एक ब्लॉक में रखा जाता है।
कैसे खरीदी जाती है क्रिप्टो करेंसी :
क्रिप्टो करेंसी खरीदने के दो जरिए हैं, लेकिन आज सबसे आसान और लोकप्रिय तरीका इन्हें क्रिप्टो एक्सचेंज के जरिए खरीदना है। दुनिया भर में सैकड़ों क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज काम कर रहे हैं। भारत की अगर बात करें तो यहां पर काम कर रहे वजीरएक्स, जेबपे, क्वाइनस्विच कुबेर, क्वाइन डीसीएक्स गो समेत कई एक्सचेंज संचालित है। इसके अलावा क्वाइनबेस और बिनान्से जैसे अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म भी मौजूद हैं, जहां से बिटक्वाइन, इथेरियम, टेथर और डॉजक्वाइन समेत दुनिया भर की डिजिटल मुद्राएं खरीदी जा सकती हैं।
Cryptocurrency Exchange 24 घंटे खुले रहते हैं क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज
देश में बिटक्वाइन अन्य क्रिप्टो करेंसी को खरीदना और बेचना काफी आसान है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसकी खरीदारी के लिए सभी क्रिप्टो एक्सचेंज चौबीसों घंटे खुले रहते हैं। साथ ही साथ इन एक्सचेंजों की सहायता के जरिए क्रिप्टो करेंसी को खरीदने और बेचने की प्रक्रिया भी काफी आसान है।
रुपये में क्रिप्टो ट्रेडिंग और निवेश करने के लिए आपको सबसे पहले किसी एक एक्सचेंज पर रजिस्ट्रेशन करना होता है। इसके लिए एक्सचेंज की साइट पर साइनअप करने के बाद आपको अपनी kyc प्रक्रिया को पूरा करना होता है जिसके बाद आप अपने वॉलेट में पैसे ट्रांसफर और ऐड कर पाते है और फिर आप digital currency और डिजिटल मुद्राओं की खरीददारी कर सकते हैं।
डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल कैसे होगा (How to Use Digital Currency)
भारत की डिजिटल करेंसी यानि सीबीडीसी (CBDC) -सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी के इस्तेमाल को लेकर अभी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है । लेकिन मिली जानकारी के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि RBI-बैंक द्वारा डिजिटल करेंसी को जारी किया जायेगा,जिसके बाद यह आपको मिलेगी । इसके बाद आप जिसे पेमेंट करना चाहते है, उसे इससे भुगतान कर दे यह सीधे उसके अकाउंट में पहुंच जाएगी ।
इसमें किसी तरह का वॉलेट नहीं होगा और न ही बैंक खाते की जरूरत होगी । यह बिलकुल नगदी (Cash) की तरह ही उपयोग में लायी जाएगी । फर्क सिर्फ इतना होगा कि यह टेक्नोलॉजी के माध्यम से डिजिटल रूप में कार्य करेगी । यह नगद का एक इलेक्ट्रॉनिक रूप होगा ।
क्रिप्टो करेंसी किसे कहते है (What is Crypto Currency)
क्रिप्टो करेंसी डिजिटल मुद्रा का एक रूप होता है । यह किसी सिक्के या नोट के रूप में आपकी जेब में न होकर पूरी तरह ऑनलाइन होती है । यह एक गैर कानूनी करेंसी होती है । जिसे किसी तरह की सरकारी मान्यता नहीं प्राप्त है, और न ही इसे किसी सरकारी या विनियामक अथॉरिटी द्वारा जारी किया जाता है । इसमें व्यापार को बिना किसी नियमो के व्यापार किया जाता है ।
डिजिटल करेंसी और क्रिप्टोकरेंसी में अंतर (Difference Between Digital Currency and Cryptocurrency)
डिजिटल करेंसी (Digital Currency) और क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) में सबसे बड़ा अंतर यह है, कि डिजिटल करेंसी को उस देश की सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होती है, यह देश की केंद्रीय बैंक द्वारा जारी की जाती है । इसलिए यह पूरी तरह से जोखिमों के अधीन होती है । यह जारी किये गए देश में खरीदारी लेन-देन के रूप में प्रयोग में लायी जाती है । इस करेंसी को सॉवरेन मुद्रा (Sovereign Currency) यानि उस देश की करेंसी में बदला जा सकता है । वही क्रिप्टो करेंसी में इस तरह की सुविधा नहीं उपलब्ध होती है ।
क्रिप्टो करेंसी की तरह डिजिटल करेंसी की वैल्यू में किसी तरह का उतार-चढाव नहीं होता है, जबकि क्रिप्टो करेंसी में उतार-चढ़ाव होते है, इसका एक उदाहरण बिटकॉइन है । बिटकॉइन की वैल्यू में आपको कई तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिल जाते है । डिजिटल करेंसी को देश की केंद्र सरकार द्वारा जारी किया जाता है, वही क्रिप्टो करेंसी में को ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है।
डिजिटल करेंसी क्या है (What Is digital currency) ?
सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी यानी कि सीबीडीसी यह कैश का इलेक्ट्रॉनिक रूप है। इस डिजिटल करेंसी का पूरा नाम सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (Central Bank Digital Currency) है। मतलब जैसे कैश का लेन-देन करते हैं, वैसे ही डिजिटल करेंसी का लेन-देन भी कर सकेंगे। इसे देश का केंद्रीय बैंक (Central Bank) जारी करता है। यह उस देश की केंद्रीय बैंक की बैलेंसशीट (Balance Sheet) में भी शामिल होती है। इसकी खासियत यह है कि इसे देश की सॉवरेन करेंसी (Sovereign Currency) में बदला जा सकता है। भारत में इसे डिजिटल रुपया पुकार सकते हैं। डिजिटल करेंसी दो तरह की होती है। एक को रिटेल (Retail) और दूसरे को होलसेल (Wholesale)। रिटेल डिजिटल करेंसी के नाम से पुकारते हैं। होलसेल डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल वित्तीय संस्थाओं द्वारा किया जाता है।
डिजिटल करेंसी और क्रिप्टोकरेंसी में अंतर? :
डिजिटल करेंसी (Digital Currency) और क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में एक बड़ा अंतर होता है। डिजिटल करेंसी को देश की सरकार से मान्यता हासिल होती है। इसलिए इसमें जोखिम नहीं होता है। इसे सॉवरेन मुद्रा में यानी उस देश की करेंसी में बदला जा सकता है। क्रिप्टोकरेंसी के साथ यह सुविधा नहीं मिलती है।
डिजिटल करेंसी इन देशों में चलती है :- चीन, जापान और स्वीडन में तो डिजिटल करंसी पर ट्रायल शुरू हो गया है, वहीं, यूके, अमेरिका भी डिजिटल करेंसी लाने पर विचार हो रह है। इक्वाडोर, बहामास, ट्यूनीशिया, सेनेगल में डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल हो रहा है।
FAQs About Digital Currency :
प्रश्न 1. CBDC का full form क्या है ?
उत्तर. CBDC का फुल फॉर्म Central Bank Digital Currency है !
प्रश्न 2. क्या डिजिटल करेंसी को सोवरन करेंसी में बदला जा सकता है ?
उत्तर. हाँ भारत की digital currency को आप सोवेरेन करेंसी में बदल सकेंगे !
प्रश्न 3. रिज़र्व बैंक की ऑफिसियल/आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
उत्तर. रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट - https://www.rbi.org.in/ है !


0 टिप्पणियाँ