Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

e shram card registration दिलाएगा मुफ्त बैंक लोन, मुआवजा चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार

e shram card Introduction benifits eligibility documents: 

ई-श्रम कार्ड सम्पूर्ण विश्लेषण एवं निष्कर्ष:

ई-श्रम सम्पूर्ण विश्लेषण एवं निष्कर्ष e shram card registration, e shram card apply process,e shram card benefits,e shram card elegibility,NCO code 

दोस्तों भारत सरकार के निरंतर प्रयासों से असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे वर्कर्स श्रमिकों और मजदूरों के हितों को सुरक्षा सेवा सुविधा रोजगार प्रदान करने वाले कार्ड का नाम ही e shram card ई-श्रम कार्ड है । 

सरकार और रोजगार एवं श्रम मंत्रालय के संयुक्त ई-श्रम पोर्टल द्वारा यह कार्ड उन लोगों के लिए बनाया जा रहा है जो कि असंगठित क्षेत्रों में कार्य करते हैं । जिनकी आमदनी आयकर सीमा से कम है और जो लोग epfo और esic के सदस्य नहीं है। वे सभी लोग अपना ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं।

भारत सरकार द्वारा e shram card apply आवेदन अथवा e shram card registration करने के लिए e shram portal का गठन किया गया है । हर वह व्यक्ति जो शिक्षित है खुद से अपना e shram card apply कर सकता है । 


इसके साथ ही साथ अगर आपको e shram card correction करना है तो वह भी आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल फोन के माध्यम से कर पाएंगे । e shram card profile update करने यानी की अपना नाम पता जन्मतिथि बैंक डिटेल्स को बदलने की सुविधा भी पोर्टल पर उपलब्ध है । 

e shram card सफलतापूर्वक बन जाने के बाद आपका पूरा डेटा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से सरकार के पास आंकड़ों के रुप में उपलब्ध हो जाता है । जिससे सरकार असंगठित क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों के आंकड़ों का सही अनुमान लगा पाएगी ।।

भविष्य में असंगठित क्षेत्रों में कार्य कर रहे श्रमिकों मजदूरों और वर्कर्स को बेहतर रोजगार शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य बिजली पानी सस्ती अथवा मुफ्त दरों पर बैंक लोन सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा सके ।

इसके अलावा आवश्यकता अथवा विपत्ति एवं वैश्विक आपातकालीन परिस्थितियों जैसे कि बाढ़ सूखा भूकंप कोरोना जैसी घातक एवं व्यापक महामारी के समय ऐसे लोगों को बेहतर से बेहतर सेवाएं और सुविधाएं प्रदान कराई जा सकें इसके लिए सरकार द्वारा ई-श्रम कार्ड सरकार द्वारा बनाया जाना सुनिश्चित किया गया है ।

वर्तमान में इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने कोरोना महामारी की थर्ड वेव यानी कि तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड और अपना ई-श्रम कार्ड बनवा चुके लोगों को चार माह तक प्रतिमाह 500 रुपये भरण-पोषण भत्ता देने की घोषणा विगत कुछ दिनों पहले ही की थी । 

घोषणा के तुरंत बाद ही श्रमिकों के खाते में पैसे ट्रांसफर होने का काम तेजी से शुरू हो चुका है । काफी लोग के खातों में पैसे आ भी चुके हैं । शेष लोगों को भी भरण-पोषण भत्ता से लाभान्वित करने का काम भी जारी है । आवश्यकता पड़ने पर अन्य राज्य सरकारों अथवा केन्द्र सरकार द्वारा भी e shram card धारकों की मदद की जाती रहेगी । 

साथ ही साथ ऐसे लोगों के विकास के लिए अन्य योजनाएं विभिन्न सम्बन्ध में जैसे कि स्किल डेवलपमेंट, सस्ती दरों पर रोजगार एवं उद्योगों कोई स्थापित करने के लिए बैंक लोन, अतिरिक्त मुफ्त राशन, मुफ्त बिजली, मुफ्त शिक्षा, मुआवजा इत्यादि भी दिया जाता रहेगा । जिससे श्रमिक वर्ग सीधे तौर पर लाभान्वित होता रहेगा ।

नोट ध्यान दें - अगर आप ने अभी तक अपना e shram card नहीं बनवाया है तो आज ही अपने e shram card के लिए आवेदन करें । यदि आप खुद से आवेदन करने में सक्षम नहीं हैं तो आप अपने नजदीकी csc center पर जाकर भी अपना e shram card बनवा सकते हैं ।


e shram card apply process, e shram card aavedan karne ke liye diye gaye video par click kare :


e shram card documents required for e shram card : 

e shram card बनवाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों और चीजों की आवश्यकता पड़गी जो कि निम्न प्रकार से हैं ।

  • आधार कार्ड 
  • बैंक पासबुक
  • आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • NCO code 

e shram card registration - Click Here
mandhan yojna apply & mandhan registration - Click Here
e shram card correction - Click Here

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ