Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ayushman Bharat Yojana Registration 2022-23 : अब खुद से बना सकेंगे अपना और अपने परिवार का Aayushman Bharat Yojana Card

Ayushman Bharat Card Kaise Banaye ।। ayushman Bharat Yojana Registration 2022 ।। ayushman card online apply ।। Ayushman Bharat Registration ।। Ayushman Bharat Yojana website ।।  Ayushman Card Registration Online ।। Download Ayushman Card ।। e kyc Ayushman Card ।। Ayushman Card e kyc kaise kare ।।

Ayushman Bharat Yojana Registration
Ayushman Bharat Yojana Registration



Ayushman Bharat Yojana Registration 2022-23 : अब खुद से बना सकेंगे अपना और अपने पूरे परिवार का Aayushman Bharat Yojana Card सरकार ने दी सुविधा जानने के लिए पूरी पोस्ट पढ़ें जिससे कि सही और सटीक जानकारी आपको मिल सके । और अगर आपका अथवा आपके परिवार के किसी सदस्य का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है तो अब आप बड़ी आसानी से अपना और अपने परिवार का कार्ड setu.pmjay.gov.in पर जाकर बना सकेंगे ।


दोस्तों भारत सरकार द्वारा Ayushman Bharat Yojana के तहत Ayushman kard kaise banaye को लेकर बड़ा अपडेट  जारी कर दिया गया है जिसके तहत अब Ayushman Card kaise banaye के प्रॉसेस को सेल्फ सर्विस मोड में नये पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया गया है ।

नए पोर्टल पर उपलब्ध सर्विसेज :

  • Self registration ayushman Bharat Yojana
  • Self e kyc Ayushman Bharat Yojana
  • Download Ayushman Card

आयुष्मान भारत योजना की मुख्य विशेषताएं :

  • ABY दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी और सरकार द्वारा  वित्त पोषित स्वास्थ्य सेवा योजना है । जिसके तहत लगभग प्रत्येक गरीब परिवार 50 करोड़ लोगों को जोड़े जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • PMJAY के तहत Ayushman Bharat एक ऐसी योजना है जिसका उद्देश्य 10 करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य बीमा से लाभान्वित करना है।
  • इस योजना के तहत मिलने वाला बीमा कवरेज प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का होगा।
  • योजना के अंतर्गत लगभग 1,354 स्वास्थ्य पैक्जों को शामिल किया गया हैं।
  • केंद्रीय उपचार स्वास्थ्य योजना की तुलना में Coronary bypass surgery, knee replacement surgery और stenting जैसे प्रमुख उपचार 15% से 20% सस्ती दर पर प्रदान किए जाएंगे।
  • यह योजना Cashless और Paperless claim सुविधा द्वारा प्रदान की जाती है।
  • आप सरकारी अस्पतालों में या सूचीबद्ध निजी अस्पतालों के साथ लाभ उठा सकते हैं।
  • लाभार्थियों की पहचान वंचित श्रेणियों (डी 1, डी 2, डी 3, डी 4, डी 5 और डी 7) के आधार पर की जाती है
  • शहरी क्षेत्रों में पात्रता के लिए, 11 व्यावसायिक मानदंड निर्धारित किये गये है ।
  • स्कीम का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है।
  • आपको सिर्फ Aadhaar, Voter ID or Ration Card के जरिए अपनी पहचान साबित करनी होगी
  • प्रत्येक योजना से जुड़े अस्पताल में “Ayushman Mitra Helpdesk” होगा, जहां लाभार्थी Eligibility की जांच कर सकते हैं और योजना के लिए Registration कर सकते हैं।
  • Registration करवाने के बाद सभी लाभार्थियों को QR code दिया जाता है । इससे लाभार्थी की पहचान करने में मदद मिलेगी।

Benefits Of Ayushman Bharat Yojana आयुष्मान भारत योजना के लाभ :


भारत में कई सरकारी वित्त-पोषित स्वास्थ्य बीमा योजनाओं रही है जिनके अंतर्गत विभिन्न राज्यों में प्रति परिवार 30,000 रुपये से लेकर 3,00,000 रुपये तक की धन राशि मुहैया कराई जाती थी जो असमानता उत्पन करती थीं। (पीएम-जय) समस्त लाभार्थियों को सूचीबद्ध माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5,00,000 रुपये मुहैया कराती है। इस योजना के तहत निम्नलिखित उपचार निशुल्क उपलब्ध हैं।

चिकित्सिक परीक्षा, उपचार और परामर्श
अस्पताल में भर्ती से पूर्व ख़र्चा
दवाइयाँ और चिकित्सा उपभोग्य
गैर-गहन और गहन स्वास्थ्य सेवाएँ
नैदानिक और प्रयोगशाला जांच
चिकित्सा आरोपण सेवाएं (जहां आवश्यक हो)
अस्पताल में रहने का ख़र्चा
अस्पताल में खाने का ख़र्चा
उपचार के दौरान उत्पन्न होने वाली जटिलताएँ
अस्पताल में भर्ती होने के बाद 15 दिनों तक की देखभाल
इस योजना में 5,00,000 रुपये का लाभ पूरे परिवार को मिलता है, यानेकि इसका उपयोग परिवार के एक या सभी सदस्यों द्वारा किया जा सकता है। RSBY योजना के तहत पाँच सदस्यों की पारिवारिक सीमा थी। उन योजनाओं से सीख लेते हुए, (पीएम-जय)की संरचना इस प्रकार की गई है कि परिवार के आकार या सदस्यों की उम्र पर कोई सीमा नहीं रखी गई है। इसके एलवा, पहले से मौजूद विभिन बीमारियों को इस योजना में पहले दिन से ही शामिल किया जाता है। इसका मतलब यह है कि (पीएम-जय)में नामांकित होने से पहले किसी भी क़िस्म की बीमारी या स्वास्थ्य अस्थिथि से पीड़ित व्यक्ति उन सभी चिकित्सीय परिस्थितियों के लिए, और साथ ही पीएम-जय योजना के तहत सारे उपचार, प्राप्त करने के लिए पहले दिन से ही लाभार्थी है।

Ayushman Bharat Yojana Elegibility :


जाने आइये जाने की देश में चल रही PM-JAY योजना का लाभ कौन उठा सकता है … CLSS (MIG-I) योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की पात्रता। Who is eligible for PMAY ?

  • भारत का नागरिक होना चाहिए ।
  • इन परिवार की पहचान गरीब और सुविधाओं से वंचित लोगों (बीपीएल धारक) के तौर पर हुई है।
  • जो इस योजना का लाभ उठाना चाहता है उसके या उसके परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर पक्का घर नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक ने भारत सरकार की किसी भी आवासीय योजना के तहत किसी भी केंद्रीय / राज्य सहायता का लाभ नहीं उठाया होगा।
  • आयुष्मान भारत योजना (ABY) का लाभ लेने के लिए सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना के आंकड़ों का इस्तेमाल किया गया है।
  • PM-JAY का लाभ लेने के लिए परिवार के आकार या उम्र की कोई सीमा तय नहीं की गई है।
आने वाले समय में सरकार इसका दायरा बढ़ाने की योजना बना रही है जिससे देश के बाकी लोग भी इसका लाभ उठा सकेंगे ।
PM-JAY योजना से किस प्रकार के लाभ दिये जा रहे है ?
स्वास्थ्य बीमा के पैनल में शामिल किसी भी अस्पताल से ABY में बिना पैसे दिए (कैशलेस) इलाज हो रहा है.
योजना के तहत कसौटी पर खरे उतरने वाले निजी अस्पताल ऑनलाइन पैनल में रखे गए हैं.
इस योजना के तहत देश के किसी भी अस्पताल में इलाज कराया जा सकता है.
आयुष्मान भारत योजना (ABY) के लिए नीति आयोग कैशलेस या पेपरलेस इलाज के लिए आईटी फ्रेमवर्क विकसित कर चुका है.
कौन-कौन सी बीमारियों में इसका लाभ ले सकते है ?
आयुष्मान भारत योजना (ABY) में प्रति परिवार हर साल 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है.
मोदीकेयर (PM-JAY) में पुरानी बीमारियों को भी कवर की जाती हैं.
किसी बीमारी की स्थिति में अस्पताल में एडमिट होने से पहले और बाद के खर्च भी कवर किये जा रहे हैं.
PM-JAYमें ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च भी शामिल है.
किसी बीमारी की स्थिति में सभी मेडिकल जांच/ऑपरेशन/इलाज आदि PM-JAYके तहत कवर होते हैं.
जो चीज स्वास्थ्य बीमा के दायरे से बाहर हैं, उनकी लिस्ट बहुत छोटी ..
Ayushman Bharat Hospitals List – State/District Wise List of PMJAY
आप प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों की सूची – अपने राज्य/जिले में जन आरोग्य अस्पतालों की पूरी लिस्ट जानना चाहते है तो उसकी जानकारी आप यहाँ पर देखें…

Ayushman Bharat List of Hospitals at mera.pmjay.gov.in/search
नीचे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए सूचीबद्ध अस्पतालों की सूची में आयुष्मान भारत के अस्पतालों के नाम, पते और संपर्क विवरण की जाँच करने की पूरी प्रक्रिया है: Search for LIST OF EMPANELLED HOSPITALS Here

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.pmjay.gov.in पर जाएँ।
होमपेज, पर “LIST OF EMPANELLED HOSPITALS“ मेनू पर क्लिक करें ।
आपके सामने अब अस्पताल का खोज पृष्ठ खुलेगा जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है:
अब राज्य, जिले, अस्पताल के प्रकार, विशेषता और अस्पताल के नाम का चयन करें और फिर उस विशेष क्षेत्र में अनुभव वाले अस्पतालों की पूरी सूची देखने के लिए ” खोज ” बटन पर क्लिक करें ।
यदि आप पूर्ण राज्य-वार या जिलेवार सूची देखना चाहते हैं, तो केवल राज्य और जिले का चयन करें और “खोज” बटन पर क्लिक करें।
इस सूची में, PMJAY लाभार्थी विभिन्न अस्पतालों में उपलब्ध अस्पताल के प्रकार, पते, ई-मेल आईडी, संपर्क नंबर और विशिष्टताओं की जांच कर सकते हैं।

FAQs About Ayushman Card And Ayushman Yojana :

प्रश्न 1. आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए क्या पात्रता है ?

उत्तर. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के आधार पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्रता निर्धारित की गई है । जिसमें निम्न आय वर्ग और असंगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों का आयुष्मान कार्ड सरकार द्वारा बनाया जाना तय किया गया है।

प्रश्न 2. आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए उम्र की क्या सीमा निर्धारित है ?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ