e shram card validity ।। e shram card eligibility।।e shram card registration process ।। e shram card benefits ।। e shram card self registration ।। e shram card ke fayde ।।
e shram card elegibility & validity :
e shram card disable facility :
वर्तमान में कार्ड को सरेंडर करने यानी कि डिसेबल कराने की सुविधा ई श्रम पोर्टल पर उपलब्ध कराये जाने को लेकर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय विचार कर रहा है । क्योंकि कार्ड डिसेबल कराना उन सभी लोगों के लिए जरूरी हो जाएगा । जो कि इसकी पात्रता सीमा से बाहर हो जाएंगे ।
यानी कि ऐसे लोग जिन्होंने अपनी वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार ई श्रम कार्ड बनवा लिया है । लेकिन अगर भविष्य में उन्हें सरकारी नौकरी की प्राप्ति हो जाती है । अथवा वे लोग इनकम टैक्स स्लैब के अंतर्गत आ जाते हैं । अथवा वे लोग EPFO या ESIC के सदस्य बन जाते हैं । तो वे सभी लोग e shram card के अंतर्गत मिलने वाले सरकारी लाभ और सेवाओं का लाभ नहीं उठा सकेंगे । और ऐसे में उन्हें अपने e shram card को disable कराना जरूरी हो जाएगा ।
e shram card elegibility ई- श्रम कार्ड पात्रता :
- आवेदन कर्ता EPFO अथवा ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए ।
- आवेदनकर्ता आयकर अधिनियम के अंतर्गत आय-कर सीमा रेखा में न आता हो ।
- असंगठित क्षेत्र में कार्य करने का सर्टिफिकेट ।
- आधार कार्ड आवेदन कर्ता के पास अनिवार्य रुप से होना चाहिए ।
- सेविंग बैंक अकाउंट ।
- बैंक अकाउंट की पासबुक ।
- मोबाइल नंबर जो कि आधार और बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड हो ।
जानें किन लोगों को कार्ड डिसेबल कराना होगा जरूरी :
- भविष्य में सरकारी नौकरी की प्राप्ति हो जाने पर !
- epfo अथवा esic के सदस्य बनकर इन योजनाओं के अंतर्गत आ जाते हैं तब भी आपको अपना e shram card disable कराना होगा !
- वर्तमान में आप इनकम टैक्स स्लैब से बाहर हैं और भविष्य में अगर आप आयकर श्रेणी के अंतर्गत आ जाते हैं तब भी आपको अपना ई-श्रम कार्ड disable कराना होगा !
e shram card benefits ई- श्रम कार्ड के फायदे :
- 2 लाख का निशुल्क प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति बीमा किसानों को मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा !
- मानधन योजना के लाभ को इसके साथ जोड़ दिया गया है । जिसके अंतर्गत श्रमिकों और मजदूरों को पेंशन की प्राप्ति हो सकेगी !
- भरण पोषण भत्ता श्रमिकों और मजदूरों को काम न मिलने की स्थिति में उपलब्ध कराया जाता रहेगा !
- मूल आधार भूत सेवाओं बिजली, शिक्षा, राशन, स्वास्थ्य, चिकित्सा की सुलभता हेतु !
- असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और मजदूरों को रोजगार प्राप्ति के अवसर उपलब्ध कराने में सहायक होगा !
e shram card registration & apply :
- सबसे पहले आपको श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in यानी कि ई श्रम पोर्टल पर विजिट करना होगा ।
- पोर्टल पर विजिट करने के बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफेस देखने को मिल जाएगा ।
- यहां मौजूद registration on shram के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा ।
- registration on shram के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको नेक्स्ट पेज़ पर redirect कर दिया जाएगा ।
- इस पेज पर आपको अपना आधार कार्ड से रजिस्टर्ड mobile number डालकर वैलिडेट के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा जिस OTP को आपको डालकर आगे प्रोसीड करना होगा ।
- इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन पेज पर redirect ho जाएंगे ।
- रजिस्ट्रेशन पेज पर आपके सामने काफ़ी सारी जानकारियां पहले से ही मौजूद रहेंगी जो कि आपके आधार कार्ड से ऑटोमेटिक आ जाती हैं ।
- यहां पर दिखाई दे रहे पांच सेक्शन के अंतर्गत आपको अपना ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन को पूरा करना है ।
- Personal information/Occupation & Skill/Educational Qualification/Banking Details ।
- सभी सेक्शन के सक्सेसफुली अपडेट हो जाने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा ।
- आप चाहें तो अपने UAN Card को डाउनलोड करके प्रिंट भी करा सकते हैं ।


0 टिप्पणियाँ