भारत सरकार ने जब से देश की सबसे बड़ी हेल्थ कंपनी LIC का IPO लाने की बात कही है ! तब से लेकर आज तक देश के सभी छोटे ,बड़े इन्वेस्टर्स और इसके साथ साथ आम जनता को LIC के आईपीओ का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है ! माना जा रहा है !
LIC का IPO आने के बाद मार्केट कैप के हिसाब से LIC देश की सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी ! उसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) दूसरे नंबर पर चली जाएगी ! LIC IPO के लिए सरकार ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास DRHP जमा कर दिया है ! IPO को लेकर SEBI में जमा दस्तावेजों के मुताबिक सरकार 31 करोड़ इक्विटी शेयर के जरिए अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी !
पालिसी धारको में उत्साह
माना जा रहा है की LIC के आईपीओ में कुछ हिस्सा सरकार ने पालिसी धारको के लिए रिजर्व रखा है !इसके साथ साथ निवेशकों को IPO में शेयर के भाव में 5 फीसद का डिस्काउंट भी मिल सकता है ! अतः पालिसी धारको का उत्साह LIC के आईपीओ को लेकर बहुत ज्यादा है !
निवेश का लक्ष्य आसानी से हासिल होगा
भारत सरकार LIC का आईपीओ बेच कर अपने लक्ष्य तक पहुचना चाहती है ! पिछले साल सरकार ने यह लक्ष्य पौने 2 लाख करोड़ का विनिवेश रखा था परन्तु इस बार कोरोना महामारी के चलते हुए सरकार इसे घटा कर 78 हजार करोड रुपये कर दिया है !
हालांकि अभी तक सरकार को विनिवेश से करीब 12 हजार करोड़ रुपये ही मिले हैं ! ऐसे में 31 मार्च तक विनिवेश लक्ष्य हासिल करने के लिए सरकार को 66 हजार करोड़ जुटाने होंगे ! सरकार को उम्मीद है कि ये लक्ष्य LIC के सफल IPO के सहारे ही पूरा हो सकता है !
यह भी पढ़े -How To Check Aadhar Card Linking Status ऐसे जानें कहां-कहां लिंक है आपका आधार कार्ड, ऐसे करें लॉक !
बढ़ेगी शेयर निवेशको की संख्या
लाइफ इंसोरेंस ऑफ़ इंडिया के पास वर्तमान में 29 करोड पालिसी है ! इसमें से बहुत से लोग ऐसे है ! जिन्होंने एक से अधिक पालिसी में भाग लिया है ! ऐसे में अनुमान है ! कुल पॉलिसीधारकों की संख्या 20 से 25 करोड़ के बीच हो सकती है ! इस भारी-भरकम IPO से बाजार में निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ेगी ! साथ ही इसका असर बाजार पर पॉजिटिव दिख सकता है!
यह भी पढ़े -LIC IPO का इंतजार खत्म ,तेज हुई सरकार की तैयारी-एक साथ तीन फायदे
LIC IPO निवेश के लिए आवश्यक चीजें :
पॉलिसी होल्डर का पैन कार्ड LIC के आधिकारिक पोर्टल पर अपडेट होना चाहिए !
IPO इन्वेस्टमेंट स्टार्ट करने के लिए पॉलिसी होल्डर्स के पास डीमैट अकाउंट होना चाहिए !
एल आई सी आईपीओ की प्रमुख बाते –
- इस वर्ष के अंत से पहले पब्लिक इश्यू को पूरा करने की है !
- एलआईसी का आईपीओ भारत के इतिहास में सबसे बड़ा होगा और सरकार को सार्वजनिक निर्गम से 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक जुटाने की उम्मीद है ! जो कुछ महीने पहले पेटीएम द्वारा देश के सबसे बड़े आईपीओ में जुटाई गई राशि से पांच गुना अधिक है !
FAQs
IPO का कितने फीसदी हिस्सा अपने पॉलिसी धारकों के लिए रिज़र्व रखा है ?
10 फीसदी शेयर्स पॉलिसी होल्डर्स के लिए कंपनी द्वारा रिज़र्व रखा गया है !
LIC IPO का full form और आधिकारिक वेबसाईट क्या है ?
LIC IPO का फुल फॉर्म इनिशियल पब्लिक ऑफर है https://licindia.in/ इसकी आधिकारिक वेबसाईट है !
LIC IPO का साइज़ कितना होने का अनुमान है ?
एल.आई.सी. IPO का साइज़ 40000 करोड़ से लेकर 100000 करोड़ के बीच होने का अनुमान है!
पॉलिसी होल्डर्स पर IPO का क्या असर पड़ेगा ?
मार्केट में LIC IPO आने से ग्राहकों निवेशकों और कंपनी के बीच पारदर्शिता! बढ़ेगी जिसका सकारात्मक प्रभाव पॉलिसी होल्डर्स पर पड़ेगा!
आई.पी.ओ लॉट साइज़ और मिनिमम आर्डर क्वान्टीटी क्या है ?
इस सम्बन्ध में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नही है !
LIC की स्थापना कब हुई थी ?
इसकी स्थापना साल 1956 में 245 कंपनियों को मिलाकर हुई थी!
दुनिया के सबसे बड़े आईपीओ में से एक होगा! एक एलआईसी का प्रस्तावित आईपीओ चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में आ सकता है ! ऐसा माना जा रहा है यह दुनिया के अब तक के सबसे बड़े आईपीओ में से एक होगा !


0 टिप्पणियाँ