Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Post Office Savings Schemes 2022 योजनाओं में भारी ब्याज ऐसे करें आवेदन


Post Office Savings Schemes 2022, डाकघर की इन योजनाओं में मिले रहा है, भारी ब्याज और टैक्स बेनिफिट आज ही करें आवेदन और लाभ उठायें कम्पाउंड इंटरेस्ट का !

Post Office Savings Schemes, Post Office Saving Account
Post Office Savings Schemes 2022-23


डाकघर बचत योजना आवेदन || पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम आवेदन फॉर्म || डाकघर बचत योजना 2022 || Post Office Savings Schemes || पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में ब्याज दर || Post Office Savings Schemes Intrest Rates || post office saving scheme for girl and boy baby !!

India Post भारतीय डाकघर : 


दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जाते ही हैं इंडिया पोस्ट पोस्ट ऑफिस की देश में कई तरह की बचत को प्रोत्साहन देने वाली योजनायें लाता रहता है! इसके साथ ही साथ कई सारी Post Office Savings Schemes और पोस्ट ऑफिस बचत योजनायें पहले से ही चलायी जा रही हैं ! 

बात करें अगर मिलने वाले ब्याज और लाभ की तो Post Office Savings Schemes में आपको बैंकिंग सेक्टर्स की सेविंग स्कीम्स से कहीं ज्यादा लाभ देखने को मिलता है! क्योंकी यहाँ पर आपको ब्याजदर ज्यादा मिलती है! साथ ही साथ कई तरह के टैक्स बेनिफिट्स की सुविधा भी आपको यहाँ पर देखने को मिल जाती है ! 

इसके अलावा कई ऐसी योजनायें हैं जिनमें आपको मेच्योरिटी रिटर्न पर इनकम टैक्स भी नहीं देना पड़ता है! इंडिया पोस्ट द्वारा लोगों में सेविंग्स की आदत को बढाने के लिए कई तरह की योजनायें लायी जाती रहती हैं! जिसका मूल उद्देश्य लोगों को उनके द्वारा की जाने वाली बचत पर लाभ पहुँचाना होता है!


Benefits Of Post Office Savings Schemes पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के लाभ तथा विशेषताएं :


  • डाकघर बचत योजना में निवेश करने से लोग पैसों की बचत करने के लिए प्रेरित होते हैं!
  • पैसों की बचत कर के आम जनमानस की आर्थिक स्थिति में सुधार आता है!
  • पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है!
  • डाकघर बचत योजना 2022 में आवेदन करने के लिए बहुत ही कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है!
  • डाकघर पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम लॉन्ग टर्म निवेश योजना इन्वेस्टमेंट प्लान है! जहाँ पर लम्बे समय के दौरान अधिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है!
  • बात करें अगर ब्याज दर की पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में 4% से 9% तक का इंटरेस्ट रेट मिलता हैं!
  • डाकघर बचत योजना सरकारी स्कीम है जो की पूरी तरह से रिस्क फ्री है!
  • पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में निवेश करके निवेशक/इन्वेस्टर्स आयकर अधिनियम की धारा/ इनकम टैक्स एक्ट सेक्शन 80 C के अंतर्गत आयकर/टैक्स में छूट का लाभ प्राप्त कर सकते है!
  • सभी आय वर्गों के लोगों के लिए अलग-अलग तरह की स्कीम्स जारी की गई हैं! यानी कि डाकघर सेविंग और इन्वेस्टमेंट स्कीम्स का लाभ सभी आय वर्ग के लोग उठा सकते हैं !
  • कई सारी Post Office Saving Schemes में मेच्योरिटी रिटर्न पूरी तरह से टैक्स मुक्त रहता है यानी की आपको अपने रिटर्न पर किसी तरह का कोई भी इनकम टैक्स सरकार को नहीं देना पड़ता है !

Eligibility For Post Office Savings Schemes डाकघर बचत योजनाओं का लाभ लेने के लिए अनिवार्य पात्रता :


डाकघर बचत योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता को भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिये! साथ ही साथ आवेदनकर्ता को आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे !

  • Aadhar Card Of Scheme Holder आवेदक का आधार कार्ड
  • Pan Card Of Scheme Holder आवेदक का पैन कार्ड
  • Passport Size Photograph पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • Mobile Number आवेदक का मोबाइल नंबर
  • Proof Of Residence आवेदक का निवास का प्रमाण

डाकघर योजनाओं पर ब्याज दर (Post Office Savings Schemes INTEREST RATE)


  • डाकघर बचत खाते पर सालाना compounding frequency के साथ 4 प्रतिशत की ब्याज दर है!
  • एक वर्षीय टाइम डिपॉजिट तिमाही कंपाउंडिंग फ्रीक्वेंसी के साथ 5.5 प्रतिशत की ब्याज दर देता है!
  • दो साल की टाइम डिपॉजिट पर तिमाही कंपाउंडिंग फ्रीक्वेंसी के साथ 5.5 प्रतिशत की ब्याज दर है!
  • तीन साल की टाइम डिपॉजिट तिमाही की कंपाउंडिंग फ्रीक्वेंसी के साथ 5.5 प्रतिशत की ब्याज दर है!
  • पांच साल की टाइम डिपॉजिट पर तिमाही कंपाउंडिंग फ्रीक्वेंसी के साथ 6.7 प्रतिशत की ब्याज दर है!
  • पांच वर्षीय recurring deposit योजना तिमाही कंपाउंडिंग फ्रीक्वेंसी के साथ 5.8 प्रतिशत की ब्याज दर देती है!
  • वरिष्ठ नागरिक बचत योजना तिमाही कंपाउंडिंग फ्रीक्वेंसी के साथ 7.4 प्रतिशत की ब्याज दर देती है!
  • मासिक आय योजना में 6.6 प्रतिशत की ब्याज दर है!
  • राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र की वार्षिक कंपाउंडिंग फ्रीक्वेंसी के साथ 6.8 प्रतिशत की ब्याज दर है!
  • सार्वजनिक भविष्य निधि योजना सालाना कंपाउंडिंग फ्रीक्वेंसी के साथ 7.1 प्रतिशत ब्याज दर है!
  • किसान विकास पत्र में सालाना कंपाउंडिंग फ्रीक्वेंसी के साथ 6.9 प्रतिशत की ब्याज दर है!
  • सुकन्या समृद्धि योजना में सालाना कंपाउंडिंग फ्रीक्वेंसी के साथ 7.6 प्रतिशत की ब्याज दर है!

Types Of Post Office Savings Schemes पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के प्रकार :

Post Office Savings Account :


Post Office Saving Account बिल्कुल आपके बैंक अकाउंट की जैसा ही होता है वर्तमान में पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में दी जाने वाली ब्याज दर को 4% रखा गया है। जो कि पूरी तरह से टैक्सेबल है। पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में 50 की न्यूनतम राशि रखना अनिवार्य है!

Post Office Time Deposite Scheme :


पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने के लिए अलग-अलग पीरियड और वित्तीय विकल्प होते हैं। स्कीम में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि को 200 निर्धारित किया गया है। इस स्कीम के अन्तर्गत खोले गए खाते को किसी दूसरे के नाम पर ट्रांसफर किया जा सकता है। Post Office Time Deposit Account को चार कार्य कालों में बांटा किया गया है। अगर आप 1 साल के लिए निवेश/ डिपाजिट करना चाहते हैं तो 5.5% की ब्याज दर रखी गई है, 2 साल के लिए निवेश करने पर भी 5.5 प्रतिशत की ब्याज दर रखी गई है तथा 3 साल के लिए निवेश करने पर भी 5.5 प्रतिशत की ब्याज दर रखी गई है। लेकिन अगर आप 5 साल के लिए डिपॉजिट करते हैं तो आपको 6.7% की ब्याज दर मिलेगी।

Sukanya Samriddhi Yojana :


यह योजना कन्याओं के उज्जवल भविष्य पर केन्द्रित है और कन्याओं को लाभ पहुंचाने के लिए रखी गई है। इस योजना के अंतर्गत 7.6 प्रतिशत की ब्याज दर निर्धारित की गई है। तथा इस योजना में निवेश करने की न्यूनतम राशि 1000 है और अधिकतम राशि 1,50,000 है। जो कि एक वृत्तीय वर्ष के लिए है। इस योजना के अंतर्गत खाता खोलने से लेकर 15 साल न्यूनतम राशि का निवेश करना अनिवार्य है।

National Saving Certificate :


इस योजना में निवेश करने के लिए मेच्योरिटी पीरियड 5 साल निर्धारित किया गया है। तथा इस योजना में निवेशकों के लिए 6.8 प्रतिशत की ब्याज दर निर्धारित की गई है। इस योजना में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि 100 निर्धारित की गई है तथा कोई भी अधिकतम राशि निर्धारित नहीं की गई है।

Public Provident Fund लोक निर्माण भविष्य निधि 


पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक लोंग टर्म निवेश योजना है जिसे लोक निर्माण भविष्य निधि के नाम से भी जाना जाता है। PPF की अवधि 15 साल है। इस योजना के अंतर्गत 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर से कंपाउंड इंटरेस्ट दिया जाता है। इस योजना में निवेश करने की न्यूनतम राशि 500 है तथा अधिकतम राशि 1,50,000 प्रति वित्तीय वर्ष है।खास बात यह है कि पीपीएफ अकाउंट पर लोन की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं।

Seniour Citizen Saving Schemes सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम


पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के अंतर्गत 60 साल या उससे अधिक उम्र होने पर ही निवेश किया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम है। इसके लिए आप अपने नजदीकी डाकघर में जाकर अकाउंट खुलवा सकते हैं। 

इसमें ज्यादा रिटर्न और टैक्स में छूट दोनों का लाभ आप एक साथ उठा सकते हैं! यह योजना 60 वर्ष से अधिक आयु वाले निवेशकों के लिए है। इस योजना के अंतर्गत 7.4 प्रतिशत की ब्याज दर निर्धारित की गई है। इस योजना में निवेश की अधिकतम राशि 15,00,000 रुपए निर्धारित की गई है।

Kisan Vikas Patra किसान विकास पत्र


यह योजना देश के किसानों पर केंद्रित एक निवेश एवं बचत योजना है। इस योजना के अंतर्गत 6.9 प्रतिशत की ब्याज दर निर्धारित की गई है। इस योजना का कार्यकाल 9 साल 4 महीने का है। इस योजना में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि 1000 है तथा कोई भी अधिकतम राशि निर्धारित नहीं की गई है। 

पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट


यह एक मासिक निवेश योजना है जो कि 5 साल की अवधि के लिए है। इस योजना के अंतर्गत निवेशक को प्रतिमाह निवेश करना अनिवार्य है। इस योजना के अंतर्गत ब्याज दर 5.8 प्रतिशत रखी गई है। इस योजना में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि 10 रखी गई है तथा कोई भी अधिकतम राशि निर्धारित नहीं की गई है यानी की आप ज्यादा से ज्यादा निवेश भी इस योजना के अंतर्गत कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम


इस योजना के अंतर्गत निवेशक को प्रतिमाह उनके द्वारा किए गए निवेश पर एक तय आय प्रतिमाह दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत निवेश करने की न्यूनतम राशि 1500 रुपए निर्धारित की गई है। तथा अधिकतम राशि 4.5 लाख रुपए सिंगल होल्डिंग अकाउंट तथा 9,00,000 जॉइंट अकाउंट के लिए निर्धारित की गई है। इस योजना के अंतर्गत 6.6 प्रतिशत ब्याज दर निर्धारित की गई है। इस योजना का मेच्योरिटी पीरियड 5 साल रखा गया है।

नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट


दोस्तों आपको बता दें कि सरकारी बचत बैंक अधिनियम 1973 के एक्ट 15 के प्रावधान के अनुसार नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट शुरु करने की घोषणा की गई थी। इस योजना के अंतर्गत खाता चार परिपक्वता अवधि के लिए खोला जा सकता है। 

इस खाते की खास बात यह है कि इस खाते पर दी जाने वाली ब्याज दर नियमित बचत बैंक खाते की तुलना में काफी अधिक होती है। ब्याज दर परिपक्वता के साथ अलग अलग होती है। इस खाते में न्यूनतम 1000 रू की राशि रहना अनिवार्य है। इस स्कीम खाते का लाभ लेने वाले लाभार्थी द्वारा इस योजना के अंतर्गत 100 रुपए तक का भी निवेश किया जा सकता है। इस खाते को व्यक्तिगत रूप से या संयुक्त रूप से अधिकतम 3 व्यक्तियों द्वारा संचालित किया जा सकता है। नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट को नाबालिक खाताधारक द्वारा भी खोला जा सकता है।

Post Office Saving Schemes Interest Rates पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम पर देय ब्याज/ इंटरेस्ट रेट :

Interest Rate On Post Office Saving Account :

  • पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट पर 4%  वार्षिक ब्याज दिया जाता है जबकि बैंकों में खोले गए सेविंग्स अकाउंट पर आपको सिर्फ 3% ब्याज ही दिया जाता है !

Interest Rate On Post Office Time Deposite :

  • 1 वर्ष के लिए किये गए फिक्स्ड टाइम डिपॉजिट पर आपको 5.5 यानी कि तिमाही आधार पर ब्याज दिया जाता है!
  • 2 वर्ष के लिए किये गए फिक्स्ड टाइम डिपॉजिट पर आपको 5.5 यानी कि तिमाही आधार पर ब्याज दिया जाता है!
  • 3 वर्ष के लिए किये गए टाइम डिपॉजिट पर आपको 5.5 यानी कि तिमाही आधार पर ब्याज दिया जाता है !
  • 5 वर्ष के लिए किये गए टाइम डिपॉजिट पर आपको पूरा ब्याज यानी कि 6.7 तिमाही आधार पर दिया जाता है !

Interest Rate On Post Office National Saving Recurring Deposite :

  • 5 साल की नेशनल सेविंग रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम पर आपको  5.8 तिमाही आधार पर ब्याज दिया जाता है !

Interest Rate On Seniour Citizen Saving Scheme :

  • डाकघर की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में आपकों 7.4 तिमाही आधार पर ब्याज दिया जाता है यह स्कीम 60 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए है !

Interest Rate On Post Office Monthly Income Account 

  • डाकघर के मंथली इनकम अकाउंट पर आपको 6.6% मासिक आधार पर ब्याज दिया जाता है ! 

Interest Rate On National Saving Certificate 

  • नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर आपको 6.8% वार्षिक आधार पर ब्याज दिया जाता है!

Interest Rate On Post Office Public Provident Fund 

  • पोस्ट ऑफिस में शुरू की गयी लोक निर्माण भविष्य निधि यानी कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड पर आपको 7.1 यानी कि वार्षिक आधार पर कम्पाउंड इंटरेस्ट दिया जाता है ! इस खाते की मेच्युरिटी 15 वर्ष निर्धारित है !यानी कि 15 वर्ष तक इसे चलाना अनिवार्य है !

Interest Rate On Kisan Vikas Patra 

  • पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र पर आपको 6.9%  वार्षिक आधार पर ब्याज दिया जाता है!

Interest Rate On Sukanya Samriddhi Account 

  • कन्याओं के नाम पर खोले जाने वाले सुकन्या समृद्धि अकाउंट के अंतर्गत आपको 7.6%  वार्षिक आधार पर ब्याज दिया जाता है !

FAQs About Post Office Savings Schemes डाकघर बचत योजनाओं के विषय में पूछे जाने वाले प्रश्न :


प्रश्न 1. India Post की आधिकारिक वेबसाइट क्या है और Post Office Savings Schemes की अधिक जानकारी कैसे प्राप्त होगी ?

उत्तर. Post Office की आधिकारिक Official website https://www.indiapost.gov.in/ है यहां से आप Post Office Savings Schemes की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

प्रश्न 2. मैं मृतक के पोस्ट ऑफिस खाते / प्रमाणपत्र के भुगतान का दावा कैसे कर सकता हूं?

उत्तर. पोस्ट ऑफिस में खोले गए खाते के अंतर्गत दावे को तीन तरीकों से निपटाया जाता है-

  • नामांकन:-केवाईसी दस्तावेजों के साथ ​मृत्यु प्रमाण पत्र व नामांकन दावा फॉर्म जमा करके।
  • कानूनी साक्ष्य (इच्छा संप्रमाण , प्रशासन का पत्र, उत्तराधिकार प्रमाण पत्र): - केवाईसी दस्तावेजों के साथ दावा प्रपत्र, कानूनी साक्ष्य और मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करके।
  • नामांकन के बिना (5 लाख तक): - दावेदार मृत्यु प्रमाण पत्र, अनुबंध- I (क्षतिपूर्ति पत्र), अनुबंध- II (शपथ पत्र) और अनुबंध III (शपथ पत्र के अस्वीकरण का पत्र),दावेदार के केवाईसी दस्तावेज गवाह, अभिसाक्षी ज़मानत आदि के साथ दावा प्रपत्र, जमा करके।

टिप्पणी:-

यदि मृत्यु की तारीख में कोई नामांकन, 5लाख रुपये से ऊपर जमा मूल्य के लिए नहीं है तो दावा केवल उत्तराधिकार प्रमाण पत्र के माध्यम से किया जा सकता है। नामांकन के बिना (5 लाख तक) के मामले में दावा जमाकर्ता की मृत्यु के 6 महीने बाद किया जा सकता है।​
प्रश्न 3. पोस्ट ऑफिस खातों और प्रमाण पत्र को कैसे ट्रासफर करें?

उत्तर. खातों / प्रमाण पत्र के ट्रासफर के लिए- जमाकर्ता को पासबुक और केवाईसी दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रपत्र एसबी 10 (बी) / एनसी -32 में आवेदन करना चाहिए। ट्रांसफर आवेदन या तो संबंधित कार्यालय या ट्रांसफर किये जाने कार्यालय को दिया जा सकता है। हालांकि स्थानांतरण प्रक्रिया संबंधित प्रधान डाकघरों द्वारा किया जाएगा।

प्रश्न 3. Post Office Savings Schemes के अंतर्गत डाकघर में खाता कैसे खोला जा सकता है ? इसके लिए क्या आवश्यक है ?

उत्तर. लघु बचत योजना के तहत खाता खोलने के लिए जैसे बचत खाता (SB), आवर्ती जमा (RD), समय जमा (TD), मासिक आय योजना (MIS), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSY) जमा खाता खोलने का फॉर्म (AOF) विधिवत भरा हुआ, केवाईसी दस्तावेजों व वांछित डाकघर में जमा पर्ची(एसबी103) के साथ प्रस्तुत करें।

प्रश्न 4. Post Office Savings Schemes के अंतर्गत मूक खाते क्या है और कैसे यह पुनर्जीवित कर सकते है?

उत्तर. एक खाता जिसमें तीन पूर्ण वित्तीय वर्षों के लिए जमा या निकासी नहीं हुई है, उसे मूक खाता माना जाएगा। "

ऐसे खातों के पुनरुद्धार के लिए, केवाईसी दस्तावेजों के साथ ग्राहक के एक आवेदन की आवश्यकता है। मुख्य डाकघर ही खातों को पुनर्जीवित कर सकेगा।

प्रश्न 5. आवर्ती जमा के लिए देर से भुगतान शुल्क क्या हैं?

उत्तर. 1 से 15 के बीच खोले गए खाते के लिए मासिक जमा महीने की 15 वीं तारीख तक जमा किया जाना चाहिए और16 से महीने के अंतिम दिन तक खोले गए खातों में महीने के आखिरी दिन तक जमा किया जाना चाहिए। यदि किसी विशेष महीने के लिए मासिक किस्त जमा नहीं की जाती है। , फिर यह एक डिफ़ॉल्ट बन जाता है। डिफ़ॉल्ट महीनों को बाद में क्रेडिट किया जा सकता है (पुनरुद्धार के लिए शुल्क 100 / - मूल्यवर्ग डिफ़ॉल्ट के प्रत्येक महीने के लिए 1 है) अधिकतम 4 चूक की अनुमति है।

प्रश्न 6. डुप्लीकेट प्रमाण पत्र जारी करने के लिए प्रक्रिया क्या है?

उत्तर. आवेदन, प्रमाण पत्र के विवरण दिखाते हुए एक बयान के साथ होगा और एक या अधिक ज़मानत के साथ या बैंक गारंटी के साथ निर्धारित फॉर्म में एक क्षतिपूर्ति बॉन्ड प्रस्तुत करना होगा।

कटे-फटे या विकृत प्रमाणपत्रों के मामले में, किसी क्षतिपूर्ति बांड की आवश्यकता नहीं है। डुप्लिकेट प्रमाण पत्र संबंधित एचओ से पासबुक के रूप में जारी किया जाएगा।

प्रश्न 7. मुझे डुप्लिकेट पासबुक कैसे मिलेगी?

उत्तर. निर्धारित फॉर्म या हस्त लिखित आवेदन में आवेदन दिया जा सकता है। डुप्लिकेट पासबुक जारी करने के लिए एक निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। नए डुप्लिकेट पासबुक संबंधित प्रधान डाकघरों द्वारा जारी किए जाएंगे।

प्रश्न 8.चेक बुक्स जारी करने के क्या मानक हैं?

उत्तर. चेक बुक डाकघर बचत खाते के संबंध में जारी किए जाते हैं। संबंधित डाकघर बचत खाते में न्यूनतम शेष राशि 500 रुपये होनी चाहिए।

प्रश्न 9. आउटस्टेशन चेक के लिए सेवा शुल्क क्या हैं?

उत्तर. आउटस्टेशन चेक के भुनाने के लिए सेवा शुल्क निम्न हैं -
  • रु. 30 / - पहले हजार या भाग के लिए
  • रु. 31 / - प्रत्येक अतिरिक्त हजार या भाग के लिए
  • In case of bouncing of Cheque INR. 50/- is charges as service charge.

प्रश्न 10. "क्या मासिक आय योजना (एमआईएस) ब्याज को आवर्ती जमा (आरडी) खाते में जमा किया जा सकता है?"

उत्तर. नहीं, ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। मासिक आय योजना ब्याज राशि को बचत बैंक खाते में जमा किया जा सकता है और स्थायी आदेश देकर एसबी से आरडी में क्रेडिट किया जा सकता है। संबंधित डाकघर में जमा करने के लिए एक निर्धारित आवेदन पत्र।

प्रश्न 11. किसी खाते के लिए न्यूनतम शेष राशि क्या है?

उत्तर. Post Office Savings Schemes के संबंध में विभिन्न प्रकार के लघु बचत खातों के अंतर्गत न्यूनतम शेष राशि यहां दी जा रही है।

​डाकघर बचत खाता-                           रु.500/-
मासिक आय योजना-                             रु.1000/-
समय जमा खाता-                          रु.1000/-
सामान्य भविष्य निधि-                          रु.500/-
सुकन्या समृद्धि खाता-                          रु.250/-
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना- ​                  रु. 1000/-
​राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (आठवां अंक)-  ​रु.1000/-
​किसान विकास पत्र-                              रु.1000/- ​

प्रश्न 12. मैं परिपक्वता से पहले प्रमाण पत्र / खाते का नकदीकरण कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

उत्तर. लघु बचत योजनाओं के लिए Post Office Savings Schemes के अंतर्गत समय से पूर्व नकदीकरण एवं खाता बंद करने की शर्तें निम्न प्रकार से है-
  • डाकघर बचत खाता को किसी भी समय बंद किया जा सकता है!
  • आरडी- 3 वर्ष के बाद बंद किया जा सकता है केवल बचत ब्याज दर देय होगी ।
  • टीडी केवल 06 माह बाद बंद किया जा सकता है। 
  • एमआईएस केवल 1वर्ष बाद बंद किया जा सकता है। 
  • पीपीएफ गंभीर बीमारी, उच्च शिक्षा और एनआरआई स्थिति के मामले में केवल 5 साल बाद।
  • सुकन्या समृद्धि खाता 18 वर्ष की आयु के बाद बालिका के विवाह के अवसर पर। ​
  • ​एससीएसएस किसी भी समय बंद किया जा सकता है !
  • एनएससी (आठवीं अंक) समय पूर्व नकदीकरण की अनुमति नहीं है (मृत्यु और जब्ती के मामले को छोड़कर)।.​
  • ​केकेवीप ​2वर्ष एवं 06 माह बाद बंद किया जा सकेगा ​समय से पूर्व बंद के लिए निर्धारित शुल्क लागू है!

प्रश्न 13. किन बचत खातों में एटीएम कार्ड / नेट बैंकिंग जारी नहीं की जा सकती है?  

उत्तर. नबालिग / पागल खाता  और संयुक्त खाता के लिए ATM कार्ड जरी नहीं किया जा सकता है !
प्रश्न 14. क्या पोस्ट ऑफिस बचत खातों में नेटबैंकिंग / मोबाइल बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध हैं?

उत्तर. इंट्रा ऑपरेबल नेटबैंकिंग / मोबाइल बैंकिंग सुविधाएं सीबीएस डाकघरों के डाकघर बचत खाता ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। यह पीओएसबी यानी डीओपी नेटवर्क के भीतर काम करेगा।

प्रश्न 15. मैं इंट्रा ऑपरेबल नेटबैंकिंग / मोबाइल बैंकिंग कैसे सक्रिय कर सकता हूं?

उत्तर. डाकघर बचत खाता ग्राहक को संबंधित डाकघर में विधिवत भरा हुआ अनुरोध फॉर्म जमा करना होगा। डाकघर द्वारा बचत खातों में ग्राहकों की वांछित सेवा को सक्षम करने के बाद, आगे कारवाई करने हेतु ग्राहक को उसके मोबाइल पर 48 घंटे के भीतर सक्रियण कोड मिलेगा ।

प्रश्न 16. इंट्रा प्रचलित नेटबैंकिंग में क्या सुविधाएं उपलब्ध हैं?

उत्तर. इंट्रा प्रचलित नेट बैंकिंग के अंतर्गत निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध हैं!
  • सभी लिंक किए गए खातों का लेनदेन देखें।
  • देखें / प्रिंट विवरण।
  • डाकघर बचत खातों के बीच फंड ट्रांसफर।
  • लिंक किए गए आरडी खातों में जमा।
  • लिंक्ड एसएसए खाते में जमा।
  • लिंक्ड पीपीएफ खाते में जमा।
  • टीडी खाता खोलना।
  • आरडी खाता खोलना।
  • चेक भुगतान रोकने का अनुरोध ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ