Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Google adsense approval kaise milega खुद की वेबसाइट बनाकर कमाएं लाखों यहां जानें पूरा प्रोसेस हिंदी में

How To Get Google adsense approval Fast and easy way:

दोस्तों अगर ब्लॉगिंग करना आपने शुरू कर दिया है और आप अपने ब्लॉग पर रोजाना कुछ न कुछ कन्टेंट अपलोड करते रहते हैं ऐसे लोगों का सबसे पहला प्रश्न यही होता है की उन्हें जल्दी से Google adsense approval kaise milega आज की इस पोस्ट में हम आपको Google adsense approval kaise milega से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे ।

जिससे कि आपको भी Google adsense approval जल्दी से मिल सके तो आप हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको भी google adsense approval जल्दी से मिल सके । और आप अपनी वेबसाइट और अपने ब्लॉग से कमाई शुरू कर सकें ।

Google Adsense Approval Kaise Milega
How To Get Google Adsense Approval



कन्टेंट लिखते समय अगर आप थोड़ा रिसर्च करके कन्टेंट लिखना शुरू करें और कन्टेंट अपलोड करते समय कुछ बातों और सेटिंग्स का ध्यान रखें तो आप देखेंगे कि आपका ब्लॉग और आपके आर्टिकल कुछ ही समय के अंदर गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करेंगे जहां से आपको अच्छा खासा ट्रैफिक मिलेगा और आपकी वेबसाइट की अथारिटी भी गूगल पर बनने लगी ।

ब्लॉग लिखते समय किन बातों का रखें ध्यान :


नये ब्लॉगर्स को सबसे पहले ये समझना होगा कि ब्लॉगिंग करके पैसा कमाना जितना आसान है यहां बने रहना उतना ही मुश्किल । ज्यादातर ब्लॉगर ये सोचकर लिखना स्टार्ट करते हैं कि एक दो महीने में उनकी अर्निंग स्टार्ट हो जाएगी तो मैं आपको बता दूं ऐसा बिल्कुल नहीं होता एक दो महीने यहां पर आपको सही से अपने ब्लॉग का सेटअप करने में ही लग जाते हैं । फिर कहीं जाकर आपका कंटेंट धीरे-धीरे लोगों तक ऑर्गेनिक ट्रैफिक के माध्यम से पहुंचना शुरू हो पाता है। 

यहां पर आपका डेली बेसिस पर दो चार कंटेंट अपलोड करना जरुरी हो जाता है । अगर आप अपनी वेबसाइट की रीच को जल्दी बढ़ना चाहते हैं । Google Adsense Approval के लिए भी आपकी वेबसाईट अथवा ब्लॉग पर कम से कम 50 आर्टिकल लिखे होने चाहिए जो की बिलकुल यूनिक हों ।

यूनिक आर्टिकल से ये मतलब है की आप जिस टॉपिक पर लिखें उस टॉपिक पर ट्रैफिक कम हो जिस टॉपिक या keyword पर ट्रैफिक ज्यादा होता है वहां पर आपको अपनी वेबसाईट और अपने आर्टिकल्स को गूगल में रैंक कराने में काफी समय लगता है। क्योंकि गूगल के पास पहले से ही काफी सारा कंटेंट मौजूद है जिस टॉपिक से संबंधित आप आर्टिकल लिख रहे हो ।

Copy Paste Content Not Allowed : 


अगर आप कॉपी पेस्ट कंटेंट कर रहे हैं तो आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल कभी नही मिलेगा। क्योंकि ये गूगल कम्युनिटी गाइडलाइंस के पूरी तरह खिलाफ है । 

Keyword research is imortent :


आप कोई भी आर्टिकल लिखे सबसे पहले उसके टाइटल keyword से रिलेटेड रिसर्च जरूर कर लें क्योंकि ये काफी हद तक आपका ट्रैफिक इंक्रीज करने में मदद करता है ।

Advance and Basic Settings 


अगर आपने अपने ब्लॉग या वेबसाइट की बेसिक सेटिंग नही की है तो इसे आपको जरूर कर लेना चाहिए क्योंकि बिना इन सेटिंग्स के आपका ब्लॉग गूगल सर्च में नहीं आएगा और जिसकी वजह से आपको Google Adsense Approval Milne में दिक्कत होगी ।

Google and Bing Search Console 


ब्लॉग और वेबसाइट की एडवांस और बेसिक सेटिंग हो जाने के बाद आपको अपने ब्लॉग और उससे संबंधित पोस्ट को पब्लिश करने के बाद google search console में क्रॉल कराना होता है जिससे की गूगल को आपकी पोस्ट के बारे में पता चल सके और वह आपकी पोस्ट को लोगों के सामने पहुंचा सके ।

Website Earning Calculation :


वेबसाईट से लॉन्ग टर्म कमाई होती है इसलिए यहां आपको लगातार बिना निराश हुए मेहनत की जरूरत होती है । जैसे जैसे आपकी वेबसाईट पर टोटल नम्बर ऑफ कंटेंट बढ़ता जाएगा आपकी वेबसाईट और गूगल में रैंक करने लगेगी । साथ ही साथ आपकी वेबसाईट पर एक्सप्रेशन क्लिक्स भी बढ़ते रहेंगे।

इसे इस बात से समझा जा सकता है की अगर आपकी वेबसाईट पर 1000 आर्टिकल पब्लिश हैं और हर आर्टिकल गूगल सर्च कंसोल में सबमिट है तो गूगल आपके आर्टिकल को एक्सप्लोर जरूर करता है बस वो यूनिक होना चाहिए ।

अब अगर आपकी हर पोस्ट पर रोज का 5 व्यू भी आता है तो टोटल नम्बर ऑफ पोस्ट को मिलाकर ये संख्या 5000 प्रतिदिन की हो जाती है । साथ ही साथ महीने में ये संख्या कितनी होगी और आपकी कमाई कितनी होगी इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं इसलिए लिखते रहें ।

दोस्तों वेबसाईट से अर्निंग करना शायद यूट्यूब जितना आसान नहीं है क्योंकि यहां पर बराबर रेगुलर बेसिस पर आपको यूनिक कंटेंट अपलोड करना पड़ता है । लेकिन वो लोग जिनके पास लिखने का हुनर है और जो लोग कंटेंट राइटिंग की फील्ड में है उनके लिए इससे अच्छा कमाई का जरिया कोई और नहीं हो सकता है । साथ ही यहां वो लोग भी सक्सेस पास सकते हैं जो कैमरा के सामने पब्लिकली नही आना चाहते या फिर जिनको पब्लिकली अपना फेस दिखाने में हिचक आती है । ऐसे लोग भी वेबसाइट के माध्यम से अर्निंग कर सकते हैं । यह उन लोगों के लिए कमाई का सबसे अच्छा और भरोसेमंद प्लेटफार्म है ।

Required Things For Adsense Approval :


  • वेबसाइट पर कम से कम 50 या उससे अधिक यूनिक कंटेंट अपलोड होने चाहिए ।
  • जो भी कन्टेंट आप अपनी वेबसाईट पर अपलोड करें वो कंटेंट कॉपी राईट फ्री होना चाहिए ।
  • आर्टिकल में आप जो भी इमेजेस या feature images यूज करते हैं वो पूरी तरह से कॉपीराइट फ्री होनी चाहिए ।
  • आपकी पोस्ट हर पोस्ट कम से कम 1000 वर्ड्स से 4000 वर्ड्स की होनी चाहिए ।
  • छोटी पोस्ट पर गूगल को एड पोस्ट करने में दिक्कत होती है साथ ही अगर आपकी पोस्ट पर कम एड पोस्ट होगी तो आपकी अर्निंग भी कम होती है ।
  • पोस्ट खूबसूरत होनी चाहिए यानी की आपने अपनी पोस्ट में हैडिंग्स और सब हेडिंग के साथ साथ टेबल का इस्तेमाल किया होना चाहिए।
  •  जो भी आप पोस्ट आप लिखें उसमें इंटरनल लिंकिंग और आउटबोंड लिंक्स जरूर लगाएं।
  • आपकी पोस्ट का main key word आपकी पोस्ट में और फर्स्ट पैराग्राफ में रिपीट हुआ हो ।
  • Readibility का होना आपकी पोस्ट में काफी जरूरी है तभी पढ़ने वाला उसे शुरू से आखरी तक आसानी से पढ़ सकेगा ।
  • पैराग्राफ 150 वर्ड्स से ज्यादा के नही होने चाहिए साथ ही किसी हैडिंग के अंदर 300 words se ज्यादा words नहीं होने चाहिए ।
Note ऐसा टॉपिक जिस पर कंपटीशन कम हो उस टॉपिक पर अगर आप ज्यादा लिखते है तो आपकी पोस्ट जल्दी रैंक हो जाती है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ