Aadhar Card Registration With Your Sim Card : जानें कितने लोगों नें आपके आधार से Sim Card ले रखा है और बचें Aadhar Sim Card Frauds से !
| Aadhar Sim Card Frauds |
Top Highlights Of This Post :Can I Know How many sim registered on my aadhar cardHow to know how many sim on my aadhar How to find how many sim on my aadhar link sim card with aadhar cardIs many sim card activated on my aadhar cardAadhar card mobile number registration
Aadhar Sim Card Frauds जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि अब आपको अपने आधार कार्ड को अपने मोबाइल नंबर से लिंक करना जरूरी हो गया है! क्योंकि अगर आपका नम्बर आधार कार्ड से लिंक है तो वह खुद ब खुद आपके बैंक खाते से राशनकार्ड से पैनकार्ड से गैस कनेक्शन डिलिवरी बुकिंग सिस्टम जैसी तमाम जरुरी जगहों से आसानी से लिंक हो जाता है ।
मगर आज के समय में धोखाधड़ी अथवा किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचने के लिए यह जरूरी है कि आप इस संबंध में यह जांच कर लें कि वास्तव में आपका आधार कार्ड कहां कहां किस किस सिम कार्ड से रजिस्टर्ड है अथवा आपके आधार कार्ड से कितने सिम संचालित हो रहे हैं ।
आज की पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह बताएंगे कि अब आप अब जान सकते है कि आखिर आपके आधार कार्ड के साथ कितने मोबाइल नंबर लिंक है क्या वो आपकी जानकारी में हैं अथवा नहीं और आप कैसे Sim Card Frauds से बच सकते हैं ।
आधार (Aadhaar Card) आपके लिए कितना जरूरी है ये तो आप अब तक जान ही चुके होंगे। यही कारण है कि आधार (Aadhaar) को दुरुपयोग से बचाना हम सभी के लिए बहुत जरूरी है। दूरसंचार विभाग (DoT) ने यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी वेबसाइट पर एक बड़ा अपडेट किया है, जिससे आप जान सकते कि आपके आधार कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है।
Dot Launches New Service In Order To Stop Sim Card Frauds :
DoT की इस नई सेवा से आप Aadhar Sim Card Frauds को आसानी से जांच सकते हैं कि आपके आधार नंबर (Aadhaar Number) (Aadhaar Card) के साथ कितने मोबाइल नंबर (Mobile Number) पंजीकृत हैं। DoT ने हाल ही में टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) नामक एक पोर्टल लॉन्च किया है, जो उपयोगकर्ताओं को उनके आधार नंबर से जुड़े सभी फोन नंबरों की जांच करने में सक्षम बनाता है। यदि आप सिम का उपयोग नहीं करते हैं, तो आप इसे डिस्कनेक्ट कर सकते हैं।
TAFCOP ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि यह वेबसाइट ग्राहकों की मदद करेगी, उनके नाम पर काम कर रहे मोबाइल कनेक्शन की संख्या की जांच करेगी और Aadhar Sim Card Frauds के अन्तर्गत अतिरिक्त मोबाइल कनेक्शन काट देगी।
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि आधार कार्ड सबसे जरुरी दस्तावेजों में से एक है जो कि अगर किसी गलत हाँथ में चला जाए तो वह आपके आधार कार्ड का मिस यूज़ भी कर सकता है ! ऐसे में ऐसे कई मामले सामने आये हैं जब यह पता चला है कि एक ही आधार कार्ड पर कई लोगों ने Sim Card ले रखा है !
Aadhar SIM Card Frauds के अनऑथोराइज्ड केस काफी तेजी से भारत में बढ़ रहे हैं! इससे कार्ड होल्डर और सरकार दोनों को दिक्कत होती है! इसको लेकर डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युन (DoT) की ओर एक वेबसाइट जारी की गई थी!
DoT ने tafcop.dgtelecom.gov.in पोर्टल जारी किया था! इससे कोई भी चेक कर सकता है उनके आधार कार्ड पर कितने सिम जारी हुए हैं! इसके अलावा किसी अनऑथोराइज्ड सिम को बंद करने की रिक्वेस्ट यहां से की जा सकती है!
यानी प्रभाविक यूजर अपने नाम पर जारी नंबर को बंद भी करवा सकते हैं! सरकारी गाइडलाइन्स के अनुसार अभी केवल 9 मोबाइल कनेक्शन ही एक व्यक्ति को जारी किए जा सकते हैं! अगर किसी के पास इससे ज्यादा सिम कार्ड है तो उसे बंद करवाया जा सकता है!
Mostly Cases Found In Telangana And Andhrapradesh Related With Aadhar Sim Card Frauds :
पिछले दिनों तेलंगाना और आंधप्रदेश में Sim Card Frauds के केसेज पिछले दिनों काफी तेज़ी से बढ़ें हैं जिसे देखते हुए विभाग को पोर्टल लॉन्च करना पड़ा । आपको बता दें कि DoT की ये वेबसाइट फिलहाल तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कस्टमर्स के लिए ही उपलब्ध है! अन्य राज्यों में Sim Card Frauds के बढ़ते केसेस को देखते हुए माना जा रहा है कि इसे जल्द भारत के बाकी राज्यों के लिए भी जारी किया जाएगा। इसमें कुछ समय लग सकता है!
जब भी आप कोई सिम कार्ड लेते हैं, तो उसे आधार कार्ड से लिंक्ड कराना पड़ता है। यानी उसकी केवाईसी करानी पड़ती है । इसके बाद ही सिम कार्ड एक्टिव होता है। एक आधार कार्ड से अधिकतम 9 SIM Cards खरीद सकते हैं। लेकिन सारे सिम कार्ड्स किसी एक ऑपरेटर के नहीं ले सकते है। एक ऑपरेटर के अधिकतम 6 सिम कार्ड्स ले सकते हैं। ऐसे में कई बार आपके आधार कार्ड से कोई ऐसा सिम भी एक्टिव होता है, जिसे आप इस्तेमाल तक नहीं करते। अब अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड लिंक्ड हैं तो आसानी से जान सकते हैं। आइए इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
Your Sim Card Details On TEFCOP Portal And Safe Yourself With Aadhar Sim Card Frauds :
इसके लिए आपको सरकार के टेलीकॉम विभाग के एक पोर्टल पर जाकर चेक करना होगा. जो सिम आपकी आईडी पर फर्जी तरीके से लिया गया है, उसे ब्लॉक भी कर सकेंगे. अब अगर आप कोई सिम कार्ड इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और उसे अपने आधार कार्ड से हटाना चाह रहे हैं तो आसानी से डिस्कंटिन्यू कर सकते हैं. टेलीकॉम विभाग ने एक पोर्टल की शुरुआत की है. इसका नाम है Telecom Analytics for fraud management and consumer protection या TAFCO कई बार फ्रॉड आपके नाम पर ले लेते हैं सिम
दरअसल, कई बार आपको पता नहीं होता है कि आपकी आईडी (आधार कार्ड) पर कितने सिम चल रहे हैं. वहीं, कई बार फ्रॉड किसी की भी आईडी से सिम ले लेते हैं और गैरकानूनी कामों को अंजाम देते हैं। इससे जिसके नाम पर सिम है, उसके लिए मुश्किल पैदा हो जाती है। ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आपकी आईडी पर कितने सिम कार्ड एक्टिवेटेड हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक आईडी पर 9 सिम एक्टिवेट किए जा सकते हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर व उत्तर-पूर्व राज्यों की आईडी पर 6 सिम एक्टिवेट किए जा सकते हैं
How many sim registered on my aadhar card?
- सबसे पहले आपको Dot की आधिकारिक वेबसाइट पर https://www.tafcop.dgtelecom.gov.in/ जाना है।
- आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है ।
- दर्ज किए गए नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे आपको OTP Box में फिल करना है ।
- OTP सबमिट करने के बाद आपको एक लिस्ट दिखेगी जिसके माध्यम से आप यह देख पाएंगे कि आपके आधार कार्ड से कुल कितने मोबाइल नंबर लिंक हैं।
- इस लिस्ट में आपके आधार कार्ड से लिंक्ड सिम कार्ड की डिटेल/जानकारी होगी।
- इस लिस्ट में जो नंबर आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उसे आप ब्लॉक भी कर सकते हैं।
- आपको एक ट्रैकिंग आईडी भी दी जाएगी। जिससे आप यह पता लगा सकेंगे कि आधार पर अवैध नंबर जारी करने वाले के खिलाफ क्या एक्शन लिया गया है।
FAQs About Aadhar Sim Card Frauds And Dot Rules :
प्रश्न 1. Dot Rules के मुताबिक एक आधार कार्ड से अधिकतम कितने सिम कार्ड लिए जा सकते हैं ?
उत्तर. Dot Rules के मुताबिक एक आधार कार्ड से अधिकतम 9 सिम कार्ड लिए जा सकते हैं ।
प्रश्न 2. TAFCOP का फुल फॉर्म क्या है ?
उत्तर. Telecom Analytics for fraud management and consumer protection
प्रश्न 3. Dot का फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर. Department Of Teli Communication
प्रश्न 4. एक ऑपरेटर का अधिकतम कितने सिम कार्ड लिए जा सकते हैं ?
उत्तर. एक ऑपरेटर से संबंधित अधिकतम 6 सिम कार्ड लिए जा सकते हैं ।
प्रश्न 5. Sim Card Frauds से बचने के लिए Dot द्वारा कौन सा पोर्टल लॉन्च किया गया है ?
उत्तर. TAFCOP नामक पोर्टल लॉन्च किया गया है ।


0 टिप्पणियाँ