Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

How To Check Aadhar Card Linking Status ऐसे जानें कहां-कहां लिंक है आपका आधार कार्ड, ऐसे करें लॉक !


Aadhar Card Bank Linking :

Aadhar Card Linking Status Check Online
Aadhar Card Linking Status Check Online



UIDAI द्वारा देश के अन्दर आधार कार्ड को प्रत्येक नागरिक के लिए जारी किया जाता है! और जैसा कि आप जानते ही हैं ! कि सरकार द्वारा आधार कार्ड को लगभग सभी जगह लिंक करना अनिवार्य हो गया है! चाहे वह आपका बैंक खाता हो अथवा वोटर आई.डी. कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड को सभी जगह लिंक कराना अनिवार्य हो गया है! 

भारत सरकार द्वारा प्रत्येक नागरिक को एक यूनिक आइडेन्टिटी देने के लिए आधार कार्ड बनाया गया है! आधार कार्ड के साथ ही आपको यूनिक आइडेन्टिटीफिकेशन नंबर भी मिलता है! जो कि आपके आधार कार्ड पर दर्ज होता है ! बात करें अगर अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर की तो ज्यादातर लोगों के पास एक से ज्यादा यानी कि कई मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर होते हैं!

ऐसे में हम लोग कई बार भ्रम और संदेह में पड़ जाते हैं कि हमारा आधार कार्ड किस मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट से लिंक है! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं जिससे कि आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड आपके कौन से बैंक अकाउंट से लिंक है ! पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो सके !

Aadhar Card Bank Link Status Check Online :


अब आपको यह पता लगाने के लिए कि आपका आधार कार्ड आपके बैंक से लिंक है या नहीं इसके लिए आपको बैंक अथवा आधार केंद्र जाने की आवश्यकता नहीं है ! आप खुद से ही ऑनलाइन माध्यम से यह पता लगा सकते हैं कि आपका आधार कार्ड आपके बैंक और मोबाइल से लिंक हुआ है या नहीं ! इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना होगा! 

  • सबसे पहले आपको UIDI की आधिकारिक वेबसाईट-www.uidai.gov.in पर जाना है !
  • आधिकारिक वेबसाईट पर आपको Check Your Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
  • अब आपको अपना आधार नंबर और शो हो रहा सिक्योरिटी कोड दर्ज करना है !
  • सिक्योरिटी कोड और आधार नंबर दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है!
  • सबमिट होते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाता है !
  • OTP को आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाईट पर दर्ज करना होता है !
  • OTP दर्ज करते ही आपके सामने लॉग इन का विकल्प आता है !
जैसे ही आप लॉग इन करते हैं आपके सामने Aadhar Bank Link Status से संबंधित सभी डिटेल्स शो हो जाती हैं !

Aadhar Card Lock Kaise Kare : 


UIDAI आधार कार्ड को लॉक करने की भी अनुमति देती है अगर आप चाहें तो संस्था की! आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से अपने आधार कार्ड को लॉक भी कर सकते हैं ! आधार कार्ड लॉक कराने का फायदा यह रहता है कि अगर आपका आधार कार्ड कहीं खो जाता है तो कोई भी व्यक्ति आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता!

क्योंकी आपने अपने आधार कार्ड को लॉक कराया हुआ है बगैर आपकी अनुमति के कोई भी व्यक्ति इसे अनलॉक नहीं करा सकता है! आधिकारिक संस्था UIDAI द्वारा दिए जाने वाले इस फीचर के माध्यम से आपके आधार में मौजूद डेटा सेव और सुरक्षित रहता है! आप अपनी मर्जी से आवश्यकता पड़ने पर इसे अनलॉक भी कर सकते हैं !

आधार कार्ड लॉक करने का प्रोसेस : 


जिस प्रकार अकाउंट ATM के खो जाने पर उसे लॉक कराना अनिवार्य हो जाता है !क्योंकी ऐसे में आपके साथ धोखाधड़ी और फ्रॉड होने की संभावना बढ़ जाती है ! ठीक उसी प्रकार आपको बता दें कि लॉकिंग फीचर की वजह से आपका आधार डेटा सुरक्षित रहता है और! कोई भी आपके आधार कार्ड का मिसयूज नहीं कर सकता है!

अगर आप भी अपना आधार कार्ड लॉक कराना चाहते हैं और लॉकिंग फीचर का इस्तेमाल! करके खुद का आधार डेटा सुरक्षित करना चाहते हैं तो आपको! हमारे द्वारा बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना होगा! 

अपना आधार कार्ड लॉक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर से 1947 पर मैसेज लिख कर भेजना होता है !
1947 पर भेजे जा रहे मैसेज में आपको Get OTP लिखना होता है! 
मैसेज भेजने के बाद आपके आधार नंबर पर एक OTP आएगा इस OTP को आपको कॉपी कर लेना है!
पहले से कॉपीड OTP के साथ आपको LOCKUID Aadhar Number लिखकर एक बार फिर से 1947 पर भेजना है!
इस तरह आपके आधार कार्ड लॉक को लॉक करने की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली जाती है और uidai द्वारा आपके आधार कार्ड को तत्काल लॉक कर दिया जाता है!

FAQs About Aadhar Card Locking & Linking :


प्रश्न 1 . aadhar card mobile linking status kaise check kare ?

प्रश्न 2 . aadhar card bank linking status kaise check kare ?

प्रश्न 3 . aadhar card kaise lock kare ?

प्रश्न 4 . aadhar card download kaise kare ?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ