 |
| Ration Card Surrender Laste Date |
Ration Card New Rules :
Ration Card Surrender Laste Date: दोस्तों भारत सरकार द्वारा वन नेशन वन राशन स्कीम के तहत पूरे देश में गरीबों को मुफ्त राशन वितरण कराया जाता है | जिससे कि ऐसे लोग जो कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं! उन लोगों को सरकार द्वारा मुफ्त और सब्सिडी दरों पर राशन उपलब्ध हो सके ! जिससे कि ऐसे लोगों के सामने रहने खाने का संकट उत्पन्न न हो ! सरकार द्वारा राशनकार्ड जारी किये जाने को लेकर एक निर्धारित पात्रता भी तय की गयी है जिससे कि उस पात्रता के अंतर्गत आने वाले लोग ही राशनकार्ड द्वारा मिलने वाली सेवाओं का लाभ ले सकें !
कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा मुफ्त राशन दिए जाने की घोषणा! पुरे देश के राशनकार्ड धारकों के लिए की गयी थी! जिसके बाद ऐसी कई शिकायतें भी आती रहीं कि मुफ्त राशन योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता को दर किनार कर ऐसे राशनकार्ड भी जारी किये जा रहे हैं जो पात्रता सीमा के अंतर्गत नहीं आते हैं ! जारी अधिसूचना के अनुसार ऐसे लोगों को Ration Card Surrender Laste Date से पहले अब अपना राशनकार्ड सरेंडर करना पड़ेगा !
हाल ही में सरकार द्वारा ऐसे राशनकार्ड धारकों के लिए गाइडलाइंस जारी की गयी हैं! जिनका पालन सभी अपात्र राशनकार्ड धारकों को Ration Card Surrender Laste Date से पहले करना होगा ! जिससे कि अब सिर्फ वे लोग ही राशन प्राप्त करने के अधिकारी होंगे जो वाकई गरीब हैं! जिनके पास 100 वर्ग मीटर लगभग 1000 स्क्वायर फीट का पक्का मकान न हो जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रूपये से कम हो जो लोग आयकर देने की सूची में सम्मिलित न हों ! जिनके पास AC, 5 K/W जनरेटर, शस्त्र लाइसेंसे, न हों ! जो सरकारी नौकरी में न हों !
Ration Card Eligibilty Criteria :
ऐसे लोग जिनके पास 100 वर्ग मीटर लगभग 1000 स्क्वायर फीट का पक्का मकान न हो जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रूपये से कम हो जो लोग आयकर देने की सूची में सम्मिलित न हों ! जिनके पास AC, 5 K/W जनरेटर, शस्त्र लाइसेंसे, न हों ! जो सरकारी नौकरी में न हों !
Ration Card Surrender Process :
राशनकार्ड सरेंडर करने के लिए आपको एक एप्लीकेशन लिखनी पड़ेगी जिसे आपको राशनकार्ड सरेंडर एप्लीकेशन के साथ तहसील कार्यालय में जमा कराना होगा ! जिसके बाद आपका राशनकार्ड निरस्त कर दिया जाएगा ! अगर आप राशन कार्ड के लिए निर्धारित पात्रता श्रेणी के अंतर्गत नहीं आते हैं तो आपको अपना राशन कार्ड तुरंत तहसील कार्यालय में सरेंडर कर देना चाहिए जिससे कि भविष्य में आपके खिलाफ किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही अथवा राशन रिकवरी न हो सके !
Ration Card Surrender Form :
वे लोग जो कि राशनकार्ड पात्रता के अंतर्गत नहीं आते हैं उन सभी लोगों को अपना राशनकार्ड जिला तहसील कार्यालय में जमा कराना होगा ! इसके लिए आपको राशनकार्ड सरेंडर फॉर्म की आवश्यकता पड़ेगी जिसे आप यहाँ दिए जा रहे लिंक की सहायता से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकेंगे !
Ration Card Surrender Application Form - Click Here
Ration Card Surrender Kaise Kare :
राशनकार्ड को आपको अपने जिला तहसील कार्यालय में जमा कराना पड़ेगा जिसके बाद आपका राशनकार्ड सरेंडर माना जाएगा ! और आपका राशनकार्ड सम्बंधित अधिकारी द्वारा रद्द कर दिया जाएगा ! इसके लिए आपको एप्लीकेशन form के साथ राशनकार्ड को जमा करना होगा ! आप चाहें तो रिकॉर्ड के लिए एक प्रति अपने पास रख सकते हैं !
Ration Card Surrender Last Date :
फिरहाल सरकार द्वारा राशनकार्ड सरेंडर किये जाने की कोई अंतिम तिथि जारी नहीं की गयी है लेकिन सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार आपको अगर आप राशनकार्ड के लिए पात्र नहीं हैं और आप राशनकार्ड के लिए निर्धारित पात्रता श्रेणी के अंतर्गत नहीं आते हैं तो आपको अपना राशनकार्ड रद्द करा देना चाहिए जिससे कि भविष्य में आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही और राशन वसूली न हो सके !
0 टिप्पणियाँ