Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

भगवान श्री राम चन्द्र जी के धनुष का क्या नाम था ?

Name Of Lord Shri Ram's Bow : जय श्री राम मित्रों आप में से कई सारे ऐसे लोग हैं जो कि यह जानना चाहते होंगे कि भगवान श्री राम चन्द्र के धनुष का क्या नाम है! मान्यताओं के अनुसार काफी सारे लोग भगवान श्री राम चन्द्र जी के धनुष का नाम सारंग बताते हैं ! वहीँ मान्यताओं के अनुसार कुछ लोग भगवान श्री राम चन्द्र के धनुष का नाम कोदंड बताते हैं! 

भगवान श्री राम चन्द्र जी के धनुष का क्या नाम था ?
भगवान श्री राम चन्द्र जी के धनुष का क्या नाम था ?
लेकिन हम आपको बता दें कि सारंग भगवान श्री राम चन्द्र जी के धनुष का नाम नहीं बल्कि भगवान श्री कृष्ण जी के धनुष का नाम था! और भगवान श्री राम चन्द्र जी के धनुष का नाम कोदंड था!

रामायण में भगवान श्री राम चन्द्र जी नें सीता स्वयंवर के समय जिस शिव धनुष को तोड़ा था उसका नाम पिनाक था! यह धनुष भगवान शिव नें अपने परम शिष्य भगवान परशुराम को दिया था! जिसे भगवान परशुराम ने राजा जनक को दिया था। 

सीता जी के स्वयंवर के लिए राजा जनक ने यह उद्घोषित किया था कि जो भी राजा भगवान शिव के धनुष को उठाकर उस पर प्रत्यंचा चढ़ा देगा । उससे ही सीताजी का विवाह होगा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ