Paytm Loan बिना गारंटी 5 लाख का लोन जानें अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस
| Paytm Loan |
दोस्तों हाल ही में Paytm द्वारा देश के अन्दर छोटे एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 5 लाख तक का लोन देने की सुविधा शुरू की गयी है ! सबसे ख़ास बात यह है कि पेटीएम लोन लेने के लिए आपको किसी प्रकार की कोई गारंटी नहीं देनी पड़ेगी यानी की यह लोन पूरी तरह से गारंटी मुक्त होगा ! बिना कोई गारंटी दिये ही आप इस लोन को प्राप्त कर सकेंगे !
और तो और पेटीएम लोन की सबसे ख़ास बात यह भी है कि आप अगर चाहें तो प्रतिदिन के हिसाब से इस लोन की EMI को चुका सकते हैं यानी कि मासिक किश्त की जगह प्रतिदिन किश्त चुकाने की सुविधा भी Patym Loan के अंतर्गत आपको मिल रही है ! लोन लेकर किश्त चुकाने की टेंशन में यह काफी हद तक सहूलियत देगा क्योंकी आप अपने द्वारा लिए गए लोन की किश्त का भुगतान दैनिक आधार अपर भी कर सकेंगे ! जो कि कैलकुलेशन के हिसाब से काफी कम होगी ! यानी की आप पर एक दम से किसी प्रकार का कोई भी वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा !
अगर आप भी छोटे SME अथवा MSME व्यापारी हैं और आपको अपने व्यापार को आगे बढाने के लिए पैसों की आवश्यकता है तो अब लोन के लिए आपको बैंकों के चक्कर काटने की जरुरत नहीं है ! Paytm आपके लिए सबसे ज्यादा सहूलियत देने वाला Loan Module लेकर आया है ! छोटे व्यापारियों के लिए लोन का यह ऑफर काफी बेहतरीन माना जा रहा है! पेटीएम द्वारा लोन देने के संदर्भ में शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक और एनबीएफसी के साथ पार्टनरशिप भी की गयी है! अगर आप भी Paytm द्वारा दिए जा रहे इस लोन मॉडल को समझना चाहते हैं तो इस लेख के अंत तक बने रहें क्योंकी इस लेख के माध्यम से हमारे द्वारा Paytm Loan से जुड़ी सभी जानकारियाँ आपको दी जायेंगी !
यदि आप ये लोन लेना चाहते हैं तो आपको पेटीएम फॉर बिजनेस ऐप में ‘मर्चेंट लेंडिंग प्रोग्राम’ (Merchant Lending Program) में जाना होगा! पेटीएम का एल्गोरिदम आपकी अथवा मर्चेंट की रोजाना की ट्रांजेक्शन्स के आधार पर क्रेडिट-वर्दीनेस (Credit-worthiness) की जांच कर लेगा!
पूरी तरह से डिजिटल लोन आवेदन प्रक्रिया के साथ ही इसमें किसी अतिरिक्त दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं है! लोन की री-पेमेंट मुख्य रूप से पेटीएम के साथ मर्चेंट के दैनिक निपटान (Daily Settlement) से ली जाती है! यदि आप समय से पहले एक ही बार में लोन का भुगतान करना चाहें तो इसके लिए भी कोई प्री-पेमेंट शुल्क नहीं है!
पेटीएम बिज़नेस लोन के लाभ Benefits Of Paytm Business Loan
- व्यावसायिक उद्देश्य के लिए करंट अकाउंट खोलने के विकल्प प्रदान करता है
- सरल और पारदर्शी लोन प्रक्रिया
- ट्रैकिंग विकल्प
- पासबुक
- यूज़र के पेटीएम के बैंक खाते में लोन राशि ट्रान्सफर
- ट्रांजेक्शन रिपोर्ट की ट्रैकिंग संभव है
- व्यापारियों के लिए प्री अप्रूव लोन जो उनके व्यवसायों के विस्तार में उनकी सहायता करेंगे
- वर्किंग कैपिटल लोन के लिए आसान भुगतान विकल्प
- आपूर्तिकर्ताओं से नकद छूट प्राप्त करें
- वर्तमान अवधि समाप्त हो जाने पर, बिना किसी डिफॉल्ट वाले व्यापारी अधिक लोन लिमिट के लिए योग्य हैं
Paytm Business Loan Apply Process In Hindi :
Follow These Steps For Paytm Business Loan : अगर आप भी एक व्यापारी हैं और पे टीएम लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा बताये जा रहे in स्टेप्स को फॉलो करना होगा ! जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से 5 लाख का पेटीएम लोन ले पायेंगे ! पे टीएम लोन लेने की प्रक्रिया निम्नलिखित है -
Paytm Loan Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको पे टीएम फॉर बिज़नेस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा ! एप्लीकेशन इनस्टॉल करने के बाद आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा !
1. पेटीएम फॉर बिजनेस ऐप के होम स्क्रीन पर “बिजनेस लोन” आइकन पर टैप करें और अपने लिए उपलब्ध ऑफर की जांच करें! आप अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन राशि को बढ़ा या घटा भी सकते हैं!
2. एक बार जब आप राशि चुन लेते हैं, तो आप लोन का अमाउंट, डिस्बर्स अमाउंट, कुल देय राशि (Total Payable), दैनिक किस्त (Daily Installment), अवधि (Tenure) इत्यादि का ब्यौरा देख सकते हैं!
3. अब आपको अपने विवरण की पुष्टि करनी होगी! चेक बॉक्स पर क्लिक करें और आगे बढ़ने के लिए “Get Started” पर टैप करें! आप अपने ऋण आवेदन को जल्दी से पूरा करने के लिए CKYC से अपने KYC विवरण प्राप्त करने के लिए सहमति दे सकते हैं!
4. अगली स्क्रीन पर, आप अपने पैन कार्ड डेटा, जन्म तिथि और ई-मेल पते जैसे विवरणों की पुष्टि कर सकते हैं! यदि ये फील्ड भरे नहीं गए हैं तो इन्हें भर दीजिए और पुष्टि कर दीजिए. एक बार ये पूरा हो जाने के बाद आप ऑफ़र की पुष्टि के साथ आगे बढ़ सकते हैं! पैन की डिटेल्स वेरिफाई होने के बाद, आपके क्रेडिट स्कोर की जांच की जाएगी और केवाईसी का वेरिफिकेशन होगी!
5. अपनी लोन की एप्लीकेशन जमा करने के बाद, ऋण की राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी. इसलिए अपने बैंक की डिटेल इत्यादी आपको पूरी सावधानी से भरनी चाहिए!
पेटीएम एक भारतीय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है और मुख्य मोबाइल पेमेंट और फिनटेक कंपनियों में से एक है! जो किसी भी बैंक खाते का उपयोग करके UPI की मदद से प्रोडक्ट और सर्विस की खरीद के लिए भुगतान करता है! पेटीएम ने हाल ही में लेंडिंग विकल्पों में निवेश किया है ! और अपने ग्राहकों को बिज़नेस लोन देने की शुरुआत की है!
Paytm कंपनी द्वारा अपनी Q3 FY22 रिपोर्ट में बताया गया था कि प्लेटफॉर्म पर वितरित किए गए मर्चेंट लोन की संख्या में साल-दर-साल 38% की वृद्धि देखी गयी, जबकि मर्चेंट लोन की संख्या में साल-दर-साल 128% की वृद्धि का आंकलन किया गया ! इसके साथ ही साथ 25% से अधिक नए लोन लेने वालों को लोन बांटे भी बांटे गए थे !
FAQs About Paytm Loan & Paytm Business Loan :
प्रश्न. Paytm बिज़नेस लोन वाली लोन राशि क्या है?
उत्तर: न्यूनतम लोन राशि 10,000 रुपए और अधिकतम लोन राशि 5 लाख रुपए है।
प्रश्न. Paytm बिज़नेस लोन के लिए भुगतान अवधि क्या है?
उत्तर: अधिकतम लोन भुगतान अवधि 180 दिन है।
प्रश्न. क्या मुझे Paytm बिज़नेस लोन के लिए कोई गारंटी/ सुरक्षा जमा करने की आवश्यकता है?
उत्तर: नहीं, अगर आप पेटीएम से बिजनेस लोन लेना चाहते हैं तो आपको कोई गारंटी/ सुरक्षा प्रदान करने की आवश्यकता नहीं है।
प्रश्न. Paytm बिज़नेस लोन कस्टमर केयर नंबर क्या है?
उत्तर: 0120-4440440
प्रश्न. Paytm Account और Paytm Business Account Kaise Banaye ?
उत्तर.
प्रश्न. Paytm kyc kaise kare ?
उत्तर.
प्रश्न. Paytm wallet bank transfer kaise kare ?
उत्तर.


0 टिप्पणियाँ