Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पीलिया का ईलाज | पीलिया के लक्षण | पीलिया में परहेज | पीलिया की दवा

पीलिया का ईलाज-पीलिया के लक्षण-पीलिया में परहेज
पीलिया का ईलाज | पीलिया के लक्षण | पीलिया में परहेज 

पीलिया रोग क्या है ?

Piliya Kaise Hota Hai Aur Piliya Ke Lakshan Kya Hai :जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि पीलिया जिसे ज्वाइनडिस भी कहा जाता है ! एक गंभीर रोग है जो की शरीर में खून की कमी कर देता है ! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको ''पीलिया का ईलाज | पीलिया के लक्षण | पीलिया में परहेज'' | के बारे में बताएँगे ! 

दरअसल पीलिया एक बहुत ही गंभीर बीमारी है जो खून को पानी देती है अगर समय पर इसका सही इलाज नहीं किया गया तो यह आपके लिए बड़ी परेशानी पैदा कर सकती है! जिससे आपको रिकवर होने में समय भी लग सकता है! और आपका काफी सारा पैसा दवाइयों पर खर्च हो सकता है! इसलिए आपको पीलिया का ईलाज | पीलिया के लक्षण | पीलिया में परहेज के बारे में जरुर जान लेना चाहिए!

पीलिया कैसे होता है ? 


Piliya Kaise Hota Hai :पीलिया से पीड़ित मरीज की पेशाब का रंग भी पीला नजर आता है। 

पीलिया साधारण बीमारी लग सकती है, मगर इसका सही समय पर इलाज ना हो तो ये बहुत भयंकर परिणाम देती है। ये लीवर से संबंपधित रोग है और इसमें मरीज की जान तक जा सकती है और ये रक्त कोशिकाओं में पाया जाता है। 

जब ये कोशिकाएं मृत हो जाती हैं और लिवर इनको रक्त फिल्टर कर देता है। लेकिन लिवर में कुछ दिक्कत होने के चलते लिवर ये प्रक्रिया ठीक से नहीं कर पाता है और बिलीरूबीन बढ़ने लगता है। इसी के चलते हमारी त्वचा पीली नजर आने लगती है। वयस्कों में पीलिया कम ही होता है! 

इन लक्षणों से करें पीलिया की पहचान 


Piliya Ke Lakshan - Symptoms Of Piliya: पीलिया को  खून में बढ़ने से, त्वचा, नाखून और आंख का सफेद हिस्सा तेजी से पीला होने लगता है। लिवर की बीमारियों की तरह इसमें उल्टी आना शुरू हो जाता है , पेट दर्द, भूख न लगना और खाना न हजम होना जैसे लक्षण भी दिखाई देते जैसे लक्षण दिखाई देना- इसमें मरीज को ठंड लगती है, बुखार आता है, उल्टियां भी आना शुरु हो जाती है और इस बीमारी मै वजन कम हो जाता है जिससे शारीर में काफी कमजोरी आ जाती है और मरीज को थकान हो जाती है गाढ़ा/पीला पेशाब होना इत्यादि !

कौन कौन सी कराये जाँच 


यदि आप को पता है की पीलिया हो गयी है तो जाँच ले जरुर करा ले ऊपर दिए गए लक्षणों के आधार पर अगर आपको शक है कि पीलिया हुआ है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। डॉक्टर को मरीज की शारीरिक जांच से अंदाजा हो जाता है कि उसे पीलिया हो सकता है। खासकर आंखों और त्वचा के रंग से इसकी पहचान हो जाती है। यह भी पढ़ेबुखार के आशान तरीके मिनटों मै पाए राहत यह भी पढ़े बुखार के आशान तरीके मिनटों मै पाए राहत! 

लेख का निष्कर्ष : 

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको पीलिया का ईलाज | पीलिया के लक्षण | पीलिया में परहेज | पीलिया की दवा के बारे में जानकारी दी है! ऐसी ही  ताज़ा टिप्स अपडेट के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ