हालांकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा इस बात की जानकारी काफी पहले भेजी गई थी और अभी से लांच किया जा चुका है जा चुका है। डिजिटल इंडिया लॉन्च होने के बाद से इसके कई सारे फायदे आपको देखने को मिलेंगे के बारे में हम आपको पोस्ट के माध्यम से बताएंगे।
सबसे पहले आप यह जान लें कि फिजिकल डिजिटल रुपया हो गया क्योंकि इसे उसी मूल्य वर्ग में ही जारी किया जाएगा जिस मूल्य वर्ग कागजी नोटों और सिक्कों को जारी किया जायेगा जिससे कि ग्राहकों को लेन देन में आसानी हो सके।
जहां तक बात ई रूपये लेन देन की है तो जिस प्रकार आही कागजी और धातु मुद्रा जैसे कि नोट और सिक्कों के माध्यम से लेन देन कर पाते थे ठीक उसी प्रकार आप डिजिटल करेंसी यानी कि ई रुपए के माध्यम से लेन देन कर सकेंगे। फर्क सिर्फ इतना है कि यह डिजिटल रुप में होगा।
देश के 4 बड़े शहरों में आरबीआई के डिजिटल रुपए का ट्रायल शुरू कर दिया गया है बाद में इसे अन्य शहरों के लिए भी शुरू किया जाना है। पहले चरण में इसे मुंबई दिल्ली बेंगलुरु भुवनेश्वर के लिए शुरू किया गया है।
e Rupee Kya Hai: ₹1 yani ki cbdc रुपए का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन है जोकि टोकन बेस पर आधारित है। आरबीआई की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक इसे बैंकों द्वारा जारी किया जाएगा। ई रुपए को आप डिजिटल फॉर्म में अपने ई वॉलेट में स्टोर कर सकेंगे । और और इसी वॉलेट के माध्यम से आप डिजिटल रुपए में लेन-देन भी कर सकेंगे।
Benefits Of Digital e Rupee:
जहां तक बात ई रुपए से होने वाले फायदों की है तो ई रूपये के माध्यम से आपको कई सारे लाभ प्राप्त होंगे जो कि निम्न प्रकार से हैं।
- ई रुपया डिजिटल फॉर्म में होगा जिसके काटने फटने का कोई भय नहीं होगा!
- यह कैश रुपयों से ज्यादा सुरक्षित होगा क्योकि यह डिजिटल फॉर्म में होगा जिससे की इसके चोरी होने का भय नहीं होगा!
- इसे निर्गमित करने में यानी की जारी करने में सरकार द्वारा किये जाने वाले खर्च की काफी बचत होगी क्योकि यह डिजिटल फॉर्म में होगा!
- देश के अन्दर डिजिटल लेन देन बढ़ेगा! जिससे की डिजिटल अर्थव्यवस्था में बढ़ोत्तरी होगी!
- वर्तमान में प्रचलित करेंसी के फॉर्म में इसे जारी किया जाएगा! जिससे की लेन-देन में आसानी हो सके!



0 टिप्पणियाँ