Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Jan Dhan Account Balance Kaise Check Kare मोबाइल से जन धन अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें ?

Jan Dhan Account Balance Kaise Check Kare
Jan Dhan Account Balance Kaise Check Kare


Jan Dhan Account Balance Kaise Check Kare : जन धन योजना अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें ! – आप लोग जानते होंगे कि देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधान मंत्री जन धन योजना की शुरुआत की थी ! जिसके अंतर्गत देश के सभी नागरिको के 0 बैलेंस अकाउंट ओपन कराये गए !  आपको बता दें की यह योजना देश की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक थी ! जिसके अंतर्गत देश के सभी गरीब लोगो का अकाउंट ओपन कराया गया ! देश  के लगभग सभी लोग इस योजना के अंतर्गत अपना अकाउंट ओपन कर चुके है ! लेकिन  उन लोगो को Jan Dhan Account Balance Check करना नही आता है ! 

अगर आप भी अपना जन धन योजना अकाउंट बैलेंस चेक करना चाहते है ! तो इसके लिए आपको जो भी स्टेप्स को फॉलो करना होता है ! वो सब हम आपको आज के इस लेख में बताने वाले है ! बस आप अंत तक हमारे साथ बने रहें आपको प्रधान मंत्री जन धन योजना अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी !

How To Check Jan Dhan Account Balance (जन धन अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें ? ) प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत लोगो को कई सारी  सुविधाएँ दी जाती है ! योजना के अंतर्गत खोला गया अकाउंट जीरो बैलेंस अकाउंट होता है ! और इसमें कई सारी सुविधाएँ जैसे रुपे कार्ड और ओवरड्राफ्ट भी शामिल है ! 

इसके साथ ही आप इस अकाउंट का बैलेंस भी आसानी से चेक कर सकते है ! इसका अकाउंट बैलेंस ओपन करने के लिए आपके पास 2 तरीके है !  पहला आप मिस्ड कॉल कर सकते है और दूसरा PFMS पोर्टल के माध्यम से ! मिस्ड कॉल की मदत आप अपने बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक के द्वारा जारी किये गए ! नंबर पर फ़ोन करके अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते है ! 

PFMS Portal के माध्यम से इसके लिए आपको सबसे पहले PFMS की वेबसाइट पर जाना होता है ! वेबसाइट का लिंक नीचे दिया जा रहा है ! https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx# इसमें आपको Know Your Payment के आप्शन पर क्लिक करना होता है ! अब आपके सामने वेबसाइट का अगला पेज ओपन होता है ! जिसमें आपको  Bank Name , Enter Account Number,Enter Confirm Account Number  डालकर Submit के आप्शन पर क्लिक करना होता है !

आपके Registered Mobile नंबर पर एक otp भेजा जाता है ! मोबाइल नंबर से otp के वेरिफिकेशन होने के बाद आपको आपका अकाउंट बैलेंस शो हो जाता है ! इस तरह से आप Jan Dhan Account Balance Check कर पाते  है !

Post Conclusion : (Jan Dhan Account Balance Kaise Check Kare) 

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Jan Dhan Account Balance Kaise Check Kare के बारे में पूरी जानकारी प्रोसेस और स्टेप्स को बताया है जिससे की आप आसानी से जन धन योजना के अंतर्गत खोले गए अपने जन धन अकाउंट बैलेंस को चेक कर स्दाकते हैं! इस पोस्ट से सम्बंधित अगर आपका किसी प्रकार का सुझाव अथवा प्रश्न है तो आप कमेंट के माध्यम से चेक कर सकते हैं! 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ