Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

e-Voter Card Apply Correction and Download Process ई- वोटर कार्ड फ्री में ऐसे करें अप्लाई करेक्शन और डाउनलोड

e voter card Digital Voter Card Download Process : 

e voter card Digital Voter Card Download Process : दोस्तों वोटर कार्ड डाउनलोड प्रोसेस को जानना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि सबसे बड़ी समस्या हमारे सामने तब आ जाती है। जब हमारा सबसे ज़्यादा ज़रूरी और लगभग हर जगह मान्य यह दस्तावेज यानी कि वोटर कार्ड खो जाये कट-फट जाये। इसके अलावा वोटर कार्ड आवेदन के बाद भी इसे डाउनलोड करने की आवश्यकता पड़ती है। 

साथ ही साथ अगर हम अपने कार्ड में कोई संशोधन जैसे कि गलत नाम गलत जन्मतिथि गलत एड्रेस को सही करते अथवा कराते हैं तब भी हमें दुबारा से इसे डाउनलोड करने की आवश्यकता पड़ती है। अपने आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको वोटर कार्ड को डाउनलोड करने का सबसे आसान और सरल तरीका बताने जा रहे हैं । 

जिससे कि अब आप भी कहीं से भी बैठे-बैठे ही सिर्फ दो मिनट में अपने विचारों वोटर कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे । देश में ई- दस्तावेजों (प्रमाण पत्रों) की बढ़ती मांग को देखते हुए निर्वाचन चुनाव आयोग ने वोटर कार्ड आवेदन करने इसके अलावा वोटर कार्ड में संशोधन करने साथ ही साथ मतदाता सूची में अपना नाम देखने देश के किसी भी राज्य की मतदाता सूची को डाउनलोड करने साथ ही साथ वोटर इ डाउनलोड करने की सुविधा को अपने पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया है । 

देश का कोई भी नागरिक इन सुविधाओं का लाभ घर बैठे आसानी से उठा सकता है। e voter download process : वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले चुनाव आयोग की आधि वेबसाइट पर विजिट करना है । चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://eci.gov.in/e-epic/ पर विजिट करने के बाद आपको डाउनलोड e-Epic कार्ड का विकल्प देखने को मिल जाता है ! इसी विकल्प पर क्लिक करके आपको अपना e-voter card download कर लेना है ! 

e-Voter Card
e-Voter Card


e-Epic National Voter Portal पर उपलब्ध सेवायें और सर्विसेज :

दोस्तों राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर निम्नलिखित सेवायें उपलब्ध करायी गयी हैं !
  • वोटर कार्ड ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की सुविधा आपको इस पोर्टल पर देखने को मिल जाती है !
  • अपने वोटर कार्ड में ऑनलाइन माध्यम से करेक्शन करने की सुविधा आपको यहाँ पर देखने को मिल जाती है ! जिससे कि अब आप अपने वोटर कार्ड में करेक्शन भी खुद से ही कर पायेंगे !
  • पोर्टल पर आपको e-Epic यानी कि आपके वोटर कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा मिल जाती है !
  • इसके अलावा मतदाता सूची में आपको अपना नाम देखने की सुविधा मिल जाती है !
  • यहाँ पर आपको फॉर्म्स का सेक्शन भी देखने को मिल जाता है !
  • अपनी विधानसभा क्षेत्र मी मतदाता सूची को डाउनलोड करने का ऑप्शन भी आपको यहाँ पर देखने को मिल जाता है !
  • वोटर कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस को देखने और ट्रैक करने का ऑप्शन भी आपको यहाँ पर मिल जाता है !
  • जिस भी विधानसभा के अंतर्गत आप निवासी हैं उस विधानसभा के वोटर अधिकारियों जैसे BLO इत्यादि कि जानकारी भी आप इस पोर्टल की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं !

नोट ध्यान दें - सबसे पहले आपको इस पोर्टल पर अपना लॉग इन अकाउंट बनाना होगा उसके बाद ही आप इन सभी सर्विसेज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं !

Services Available On National Voters Services Portal For Voter :

Download voter helpline app for voter card related services - Click Here 

voter card correction के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here 

matdata suchi download करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here 

voter card apply करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ