IRCTC BOB Credit Card: कई फ़ायदे दिलाएगा रेलवे का ये क्रेडिट कार्ड
| IRCTC BOB Credit Card |
IRCTC BoB RuPay Contactless Credit Card Introduction :
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने मिलकर अपना को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड IRCTC BOB Credit Card लॉन्च किया है। इस क्रेडिट कार्ड का नाम IRCTC BoB RuPay Contactless Credit Card रखा गया है जो कि काफी सारे बेनिफिट्स और फीचर्स से युक्त हैं ।
इस कार्ड को बनाने में NPCI ने भी अपना योगदान दिया है विशेषकर इस कार्ड को रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया गया है । इसका एक मुख्य कारण देश में रेलवे यूजर्स की बड़ी संख्या भी है ।
बता दें कि आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर हर रोज 6 करोड़ से ज्यादा यूजर्स अपना रेलवे टिकट बुक (Railway Ticket Booking) करते हैं। ऐसे में इन सभी यूजर्स को इस क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का लाभ मिलेगा आईआरसीटीसी के मुताबिक उन लोगों को इस क्रेडिट कार्ड का सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा जो रेगुलर रेलवे टिकट बुकिंग करते हैं अथवा ट्रेन में ट्रेवल करते हैं। आपको बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) की कंपनी BOB फाइनेंशियल सॉल्यूशंस लिमिटेड (BFSL) और NPCI यानी कि National Payment Corporation Of India ने मिलकर इस क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया है ।
जरूर पढ़ें - खुद से e Pan Card कैसे बनाएं
IRCTC BoB RuPay Credit Card Is a Collaboration Of BOB and IRCTC
बैंक ऑफ बड़ौदा ने हाल ही में आईआरसीटीसी के साथ एक सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड, आईआरसीटीसी BoB RuPay क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए करार किया है, जो भारतीय रेलवे के माध्यम से अक्सर यात्रा करने वाले लोगों को लक्षित करता है!
इससे पहले, केवल स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ही IRCTC के साथ सह कोलैबोरेशन-पार्टनरशिप में तीन क्रेडिट कार्ड जारी करता था! जो कि निम्न हैं -
Card 1. IRCTC SBI Premier आईआरसीटीसी एसबीआई प्रीमियर!Card 2. IRCTC SBI Platinum आईआरसीटीसी एसबीआई प्लेटिनमCard 3. IRCTC RuPay SBI Card आईआरसीटीसी रुपे एसबीआई कार्ड!
लेकिन, अब BoB Financial ने irctc.co.in के साथ भी गठजोड़ किया है, और यह साझेदारी उन यात्रियों के लिए बहुत फायदेमंद लगती है जो BoB के प्रति वफादार हैं!
आईआरसीटीसी BoB RuPay क्रेडिट कार्ड के साथ, यदि आप रु. कार्ड जारी होने के 45 दिनों के भीतर 1,000 या अधिक का स्पेंड करते हैं तो आपको 1000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स welcome गिफ्ट के रूप में मिलते हैं!
Benefits And Features Of IRCTC BOB RuPay Credit Card:
- यह कार्ड आपको हर 100 रुपये के खरीदारी पर 40 रिवॉर्ड पॉइंट देता है!
- यदि आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के द्वारा 100 रुपये खर्च करते हैं तो 4 रिवॉर्ड प्वॉइंट मिलते हैं!
- किराने का सामान और डिपार्टमेंटल स्टोर पर 100 खर्च के लिए 2 रिवॉर्ड पॉइंट!
- किसी दुसरे स्थान में पर 100 रूपये खर्च करने पर भी 2 रिवॉर्ड पॉइंट दिया जाता है!
- अर्जित किए गए रिवॉर्ड पॉइंट्स को आईआरसीटीसी मोबाइल ऐप/वेबसाइट से टिकट बुकिंग के लिए या कार्ड के स्टेटमेंट बैलेंस के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है!
ध्यान दें - आपको बता दें की जहां 1 रिवॉर्ड पॉइंट बराबर 0.25 रुपये है! हालांकि, यहां पर आईआरसीटीसी के माध्यम से बुकिंग पर तुरंत रिवॉर्ड पॉइंट पाने के लिए, आपको अपने क्रेडिट कार्ड लॉयल्टी नंबर को अपने आईआरसीटीसी खाते से लिंक करना होगा!
IRCTC BoB RuPay Credit Card Other Benefits With Features :
रेलवे के इस क्रेडिट कार्ड से मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे
- ग्राहकों के लिए अच्छी बात यह है कि ग्राहक इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ईंधन और किराने के सामान के साथ-साथ अन्य चीजों की खरीदारी के लिए भी कर सकते हैं।
- इस कार्ड का उपयोग JCB नेटवर्क के माध्यम से इंटरनेशनल मर्चेंट्स और एटीएम में लेनदेन करने के लिए भी किया जा सकता है।
- इस क्रेडिट कार्ड से IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से 1AC, 2AC, 3AC, CC, या EC बुकिंग करने वाले यूजर्स को 40 रिवॉर्ड पॉइंट (per Rs 100 spent) जैसा बेनिफिट मिलेगा।
- यह कार्ड सभी ट्रेन टिकट बुकिंग पर एक फीसदी ट्रांजेक्शन शुल्क छूट भी ऑफर करता है।
- इसके अलावा, कार्ड जारी होने के 45 दिनों के भीतर 1,000 रुपये या उससे अधिक की सिंगल खरीदारी करने वालों को 1,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलेगा।
- इस कार्ड के इस्तेमाल पर किराना और डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर चार रिवॉर्ड पॉइंट (per Rs 100 spent) और अन्य कैटेगरी पर दो रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलेगा।
- कार्डहोल्डर्स पार्टनर रेलवे लाउंज में हर साल चार कॉम्प्लीमेंट्री विजिट भी कर सकेंगे. इसके ज़रिए भारत में ग्राहकों को सभी पेट्रोल पंपों पर एक फीसदी ईंधन सरचार्ज का छूट भी मिलेगा।
उपरोक्त सभी लाभों के अलावा, यह कार्ड अपने ग्राहकों को 1% तक की फ्यूल अधिभार छूट प्रदान करता है यदि आपका कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है उस समय यदि आपके कार्ड से पैसों की लेन-देन होता है ऐसी अवस्था में आपको कस्टमर केयर से बात करनी होगी आपको BOB बैंक इसका कवर करके देगा!
IRCTC BoB RuPay Credit Card विशेषताएं :
Discount On fuel Surcharges :
आपको बता दें कि रेलवे टिकट बुकिंग के अलावा आपको पेट्रोल पंप पर में भी इसे इस्तेमाल करने पर फ्यूल सरचार्ज में छूट मिलती है! यह छूट एक प्रतिशत की है!इस BoB RuPay कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड जरिए आप रेलवे बुकिंग में भारी प्राप्त कर पाएंगे! इसका सबसे बड़ा लाभ यह मिलेगा कि रेलवे टिकट बुकिंग एजेंट (Railway Ticket Booking) को इसका बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा। वहीं जो रेगुलर ट्रेवल करते हैं उनके लिए भी यह बहुत लाभकारी है!
यह क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प माना जा सकता है जो अक्सर ट्रेनों से यात्रा करते हैं और अपने यात्रा के अनुभवों को न्यूनतम शुल्क के साथ अधिक फायदेमंद बनाना चाहते हैं!
आईआरसीटीसी बीओबी रुपे क्रेडिट कार्ड बाजार में आईआरसीटीसी के कुछ सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्डों में से एक है!
यह कार्ड SBI कार्ड द्वारा जारी किए गए ITCTC क्रेडिट कार्ड को भी सीधी टक्कर देता है!
यदि आप अपने देश में ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं, तो आपको निश्चित रूप से आईआरसीटीसी BoB RuPay क्रेडिट कार्ड लेना आपके लिए फायदेमंद है!
350 रुपये के मामूली वार्षिक शुल्क के साथ यह कार्ड आपको अपने खर्च पर 10% तक की बचत करने मदद करता है जो की वास्तव में एक अच्छी बात है!
IRCTC BoB RuPay Credit Card Lounge Access Benefits
लाउंज एक्सेस: आईआरसीटीसी BoB RuPay क्रेडिट कार्ड के साथ, आपको हर तिमाही (प्रति वर्ष 4) में 1 मानार्थ घरेलू रेलवे लाउंज का उपयोग मिलता है.
जानें कितना मिलेगा इस कार्ड पर रिवॉर्ड प्वाइंट :
Credit Card Use इस क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से आपको रेलवे टिकट बुकिंग में बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा। बुकिंग कराने के बाद आपको रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलेंगे Reward Points in Credit Card IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए बुकिंग करने पर आपको 100 रुपये के खर्च पर 40 प्वाइंट का रिवॉर्ड मिलेगा। इसके साथ ही टिकट बुकिंग में आपको 1 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी. इसके साथ ही कार्ड खरीदने के बाज आप 1000 रुपये की खरीदारी करते हैं तो आपको 1000 रुपये का बोनस रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेगा।
IRCTC BoB Rupay Credit Card Joining and Anunual Fee
बात अगर Joining और annual फीस की करी जाए तो इस क्रेडिट कार्ड की Joining 500 रुपये है और यहाँ पर आपको एनुअल फीस के रूप में हर साल 350 रुपये देने होंगे!
Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको IRCTC BOB RuPay Contactless Credit Card की पूरी जानकारी प्रदान कराई है फिर भी अगर आपका इस विषय में कोई प्रश्न अथवा सुझाव है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं हमारी टीम द्वारा जल्दी ही आपके सवालों का जवाब आपको दिया जाएगा ।
General Question And Answers :
प्रश्न 1. Railway की आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?
उत्तर . Railway की Official website -http://irctc.co.in/ है।


0 टिप्पणियाँ