Post Office Saving Schemes जानें किस योजना में कितना ब्याज और टैक्स बेनिफिट मिलता है ?
| Post Office Saving Schemes |
Post Office Savings Schemes ।। Savings Schemes ।। Savings Schemes interest rates ।। interest rates on saving schemes ।। Rate of interest on saving schemes ।। Savings ।। PPF ।। SSAC ।। Public Provident Fund ।। Sukanya Samriddhi Scheme ।।
डाकघर ।। डाकघर बचत योजनाएं ।। बचत योजनाएं ।। बचत योजनाओं की ब्याज दरें ।। ब्याज दरें ।। ब्याज दर ।। बचत ।। पीपीएफ ।। एसएसएसी ।। सार्वजनिक भविष्य निधि ।। सुकन्या समृद्धि योजना ।।
डाकघर बचत योजना Post Office Saving Schemes :
भारतीय डाकघर द्वारा देश के नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार के वित्तीय उद्देश्यों की पूर्ति के लिए विभिन्न प्रकार की बचत एवं निवेश योजनाये चलायी जाती हैं ! इन योजनाओं का उद्देश्य सम्बंधित वर्ग को लाभान्वित करना और लोगों के अन्दर बचत एवं निवेश को प्रोत्साहित करना होता है ! जिससे कि लोगों में बचत एवं निवेश करने की आदत पड़ सके साथ ही साथ भविष्य में उनके वित्तीय उद्देश्यों की पूर्ति हो सके !
डाकघर बचत योजनाओं को निवेश का सबसे सुरक्षित तरीका माना गया है क्योंकी यहाँ पर आपके द्वारा जमा किये जाने वाले पैसे को सरकार द्वारा बांड्स इत्यादि में ही लगाया जाता है ! इसके अलावा डाकघर बचत योजनाओं में आपको अच्छा कम्पाउंड इंटरेस्ट/ ब्याज भी देखने को मिल जाता है जो कि बैंकों की तुलना में अधिक होता है !
आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स! और उन पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे! पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स और वर्तमान में उन पर दिए जाने वाले ब्याज /इंटरेस्ट रेट के बारे में सही एवं सटीक जानकारी मिल सके !
डाकघर बचत योजनाओं पर ब्याज (Post Office Savings Schemes)
| Post Office Savings Schemes |
डाकघर बचत खाता:
डाकघर बचत खाता यानी कि पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के अंतर्गत ब्याज दर- 4 फीसदी है जो कि चक्रविद्ध आधार पर प्रतिवर्ष दी जाती है ।
टाइम डिपॉजिट की सुविधा डाकघर बचत खाते के अंतर्गत उपलब्ध है । यानी की टाइम डिपोजिट के अंतर्गत आप अपना पैसा एक मुश्त एक निर्धारित समय यानी की एक वर्ष दो वर्ष अथवा तीन चार और पाँच वर्ष के लिए जमा कर सकते है इसकी अवधि मुख्यतः पांच वर्ष की होती है और पांच वर्ष के लिए अगर आप पैसा जमा करते हैं तो आपको ब्याज भी ज्यादा मिलता है।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट समय और ब्याज के आधार पर निम्नलिखित भागों में बांटा गया है ।
1 वर्षीय टीडी खाता: ब्याज दर- 5.5 फीसदी (रु. 10,000/- जमा पर वार्षिक ब्याज रु. 561/-), चक्रवृद्धि कंपाउंडिंग फ्रीक्वेंसी- तिमाही आधार पर ।।
2 वर्षीय टीडी खाता: ब्याज दर- 5.5 फीसदी (रु. 10,000/- जमा पर वार्षिक ब्याज रु. 561/-), चक्रवृद्धि कंपाउंडिंग फ्रीक्वेंसी- तिमाही आधार पर ।।
3 वर्षीय टीडी खाता: ब्याज दर- 5.5 फीसदी (रु. 10,000/- जमा पर वार्षिक ब्याज रु. 561/-), चक्रवृद्धि कंपाउंडिंग फ्रीक्वेंसी- तिमाही आधार पर ।।
5 वर्षीय टीडी खाता: ब्याज दर- 6.7 फीसदी (रु. 10,000/- जमा पर वार्षिक ब्याज रु. 687/-),चक्रवृद्धि कमपाउंडिंग फ्रीक्वेंसी- तिमाही आधार पर ।।
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना:
यह योजना देश के वरिष्ठ नागरिकों के ऊपर केंद्रित है । 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग ही इस योजना के अंतर्गत हिस्सा ले सकते है । वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के अंतर्गत ब्याज दर- 7.4 फीसदी है। (रु. 10,000/- जमा पर तिमाही ब्याज रु.185/-) बात करें अगर ब्याज की गणना की तो पीपीएफ अकाउंट पर ब्याज की कंपाउंडिंग फ्रीक्वेंसी तिमाही आधार पर कैलकुलेट की जाती है ।
मासिक आय योजना खाता:
इस योजना के अंतर्गत एक निश्चित धनराशि प्रतिमाह निवेशक को प्राप्त होती रहती है यह एक प्रकार से पीपीएफ की तरह ही है मासिक आय योजना के अंतर्गत ब्याज दर- 6.6 फीसदी है। (रु. 10000/- जमा जमा पर मासिक ब्याज रु. 55/-) बात करें अगर ब्याज की गणना की तो मासिक आय योजना के अंतर्गतब्याज की गणना कंपाउंडिंग फ्रीक्वेंसी के साथ मासिक आधार पर की जाती है ।
पीपीएफ: ब्याज दर-
Post Office PPF Scheme के अंतर्गत 7.1 फीसदी का ब्याज दिया जाता है । यह लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट है इसकी परिपक्वता अवधि 15 वर्ष है आप इस पर लोन की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं । बात करें अगर इसकी कंपाउंडिंग फ्रीक्वेंसी की तो PPF के अंतर्गत वार्षिक आधार पर ब्याज की गणना की जाती है ।
किसान विकास पत्र:
किसानों पर केंद्रित पोस्ट ऑफिस की इस बचत योजना के अंतर्गत ब्याज दर- 6.9 फीसदी (यह 124 महीने में परिपक्व हो जाता है ), इसके अन्तर्गत चक्रवृद्धि कंपाउंडिंग फ्रीक्वेंसी- वार्षिक आधार पर कैलकुलेट की जाती है ।
सुकन्या समृद्धि खाता:
बात करें अगर पोस्ट ऑफिस की सबसे प्रसिद्ध सेविंग स्कीम की तो सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत ब्याज दर- 7.6 फीसदी है और, चक्रवृद्धि कंपाउंडिंग फ्रीक्वेंसी- वार्षिक आधार पर दी जाती है ।
Post Conclusion :
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको पोस्ट ऑफिस स्कीम्स की सभी जानकारी उपलब्ध कराई है उम्मीद है कि आपको ये जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपका कोई प्रश्न पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स के संबंध में है तो आप हमें कमेंट करके इस विषय में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । हमारी टीम द्वारा आपके सभी प्रश्नों का जवाब दिया जाएगा ।
Note - India Post की आधिकारिक वेबसाइट - https://www.indiapost.gov.in है ।


0 टिप्पणियाँ