Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Sukanya Samriddhi Yojana


Sukanya Samriddhi Yojana एक मुश्त मिलेंगे 65 लाख बस 500 रूपये जमा करना शुरू करें
Sukanya Samriddhi Yojana
Sukanya Samriddhi Yojana 


sukanya samriddhi account || sukanya samriddhi interest rate || sukanya samriddhi scheme || sukanya samriddhi yojana details in hindi ||

Sukanaya Samridhi Yojana: दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि Sukanya Samriddhi Yojana-SSY देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कन्याओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुरू की गयी योजना है! इस योजना के अंतर्गत आप बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में अपनी कन्या के नाम पर SSY Account खोल सकते हैं और प्रति वित्तीय वर्ष मिनिमम निवेश से लेकर अधिकतम निवेश 1,50,000 रूपये तक कर सकते हैं ! अगर आप भी अपनी बेटी के लिए बड़ा फंड खड़ा करना चाहते हैं तो सुकन्या सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanaya Samridhi Yojana - SSY) अच्छा विकल्प है!

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत आप 10 वर्ष से कम आयु की कन्या का खाता खोल सकते हैं ! केंद्र सरकार द्वारा बेटियों के लिए शुरू की गयी यह एक बचत एवं निवेश योजना है जिसमें कि बेटियों के माता पिता अभिभावकों द्वारा कन्या के नाम पर SSY Account खोला जाता है! देश के सभी बैंक और डाकघर Sukanya Samriddhi Yojana Account खोलने की इजाज़त देते हैं ! 

बात करें अगर योजना अवधि की तो सुकन्या समृद्धि योजना की परिपक्वता अवधि 21 वर्ष निर्धारित की गयी है ! मगर पैसे जमा करने की अवधि मात्र 15 वर्षों की ही है ! यानी कि अगर आप वर्ष 2022 में अपनी कन्या के नाम पर Sukanya Samriddhi Yojana Account ओपन कराते हैं तो यह खाता वर्ष 2037 में मेच्योर होगा और तब आप इस खाते से मेच्योरिटी रिटर्न को निकाल सकेंगे !

इस योजना के अंतर्गत निवेश करने वाले माता पिता आयकर अधिनियम की धारा 80 C के अंतर्गत इनकम टैक्स में छूट भी प्राप्त कर सकते हैं ! यह योजना बेटियों के लिए उनके भविष्य में आने वाले वित्तीय खर्चों जैसे कि शिक्षा विवाह बीमीरी के दौरान उनके लिए मददगार साबित हो सकेगी !नियम के मुताबिक़ एक परिवार के अन्दर अधिकतम 2 कन्याओं के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट को ओपन कराया जा सकता है !

यह भी पढ़ें -https://www.digitalsarkaripedia.in/2022/01/ppf-account-benefits-and-opening-process.html

सुकन्या समृद्धि योजना की विशेषताएं :
  • भारत सरकार द्वारा इस योजना में  अधिकतम प्रवेश आयु 10 वर्ष रखी गयी है !
  •  योजना के अंतर्गत प्रतिवित्तीय वर्ष न्यूनतम निवेश 250 और अधिकतम निवेश 150000 है !
  • इसके तहत प्रीमियम जमा करने का समय   मात्र 15 वर्ष है इसके अतिरिक्त  योजना परिपक्वता अवधि 21 वर्ष की है!
  • योजना का प्रीमियम मासिक देने के लिए 1 तिथि निर्धारित की गयी है  और  इसके साथ साथ  सालाना प्रीमियम जमा करने के लिए  तारीक 1 अप्रैल निर्धारित है !
  • इस योजना के तहत 18 वर्ष पूरे होने पर बेटी की शिक्षा के लिए इसमें से 50 % धन निकला जा सकता है 
  • Sukanya Samriddhi Yojana के अंतर्गत आप अपना अकाउंट ट्रान्सफर कर सकते है !
  • सुकन्या सम्रिधि योजना 2022 के अंतर्गत आप नवजात बालिका का अकाउंट ओपन कर सकते है !
  • बालिका के 18 वर्ष होने पर यदि वह चाहे  तो वह खुद ही SSY अकाउंट को संचालित कर सकती है !

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत नियम एवं शर्तें :

  • सुकन्या समृद्धि खाता अविभावको द्वारा जन्म के बाद खोला जा सकता है !
  • इस खाते को 18 वर्ष की आयु से पहले अविभावक द्वारा चलाया जाता है !
  • sukanya yojana 2022  के तहत परिवार की  दो बेटियां ही योजना का लाभ ले  सकती हैं।
  • यदि जुड़वा या ट्रिपलेट बेटियों का जन्म होता है तो उस स्थिति में 2 से अधिक खाते भी खोले जा सकते हैं।
  • sukanya samriddhi form योजना के तहत एक बालिका  का  एक ही खाता खोला जा सकता है!
  • ब्याज राशि वित्तीय वर्ष के अंत में खाते में जमा किया जाएगा!
  • इसमें आप पैसा एक साथ निकल सकते है और किस्तों में भी निकाल सकते है !
  • योजना के तहत अगर आप इस खाते में प्रत्येक वर्ष 250 रूपये जमा करते है तो आपका खाता कभी बंद नही किया जा सकता है !
  • अगर योजना का खाता बंद हो गया है तो आप इसे 250 रूपये जमा करके इसके साथ साथ 50 रूपये पेनाल्टी चार्ज देकर दोबारा शुरू कर सकते है !
  • इसमें यदि खाता धारक को कोई शारीरिक परेशानी हो जाती है तो आप अपना अकाउंट बंद कर सकते है !
  • खाताधारक के अभिभावक (जो खाते का संचालन करता है) की मृत्यु की स्थिति में भी यह खाता बंद करवाया जा सकता है!
  • यदि खाता धारक की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में यह खाता बंद करवाया जा सकता है!

Documents Required For SSY

  • जन्म  प्रमाण पत्र !
  • अविभावक  का आधार और पैन कार्ड !
  • बाल आधार !

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत विभिन्न बैंक :(Bank List For Sukanya Samridhi Yojana)

 Yojana Sukanya Samriddhi  के तहत आप अपने नजदीकी किसी भी  पोस्ट ऑफिस अथवा अधिकृत बैंकों जैसे, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ,   पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया, कैनरा बैंक, इंडियन बैंक,एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, में जाकर संपर्क कर सकते हैं जहाँ पर आपको अकाउंट ओपनिंग फॉर्म मिल जाएगा !

यह भी पढ़े -


सुकन्या समृद्धि योजना खाता कैसे खोले How To Open Sukanya Samriddhi Account In Banks And Post Office :

sukanya samriddhi form अगर आपने  भी योजना के बारे में बताये गए सभी जानकारी को सही से पढ़ा है !और आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है !तो आपको सबसे पहले योजना के अंतर्गत बताये गए सभी दस्तावेजो को लेकर अपने निकटतम पोस्ट ऑफिस अथवा!

अधिकृत बैंकों जैसे, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया, कैनरा बैंक, इंडियन बैंक में जाकर संपर्क कर सकते हैं !और आपको वहां  से sukanya samriddhi scheme का फॉर्म लेना होगा और आपको इसे सही से फिल करके सबमिट करना होगा !इसके बाद आपके फॉर्म की जाँच की जाती है !अगर सबकुछ ठीक रहा तो sukanya samriddhi form ओपन कर दिया जाता है !

ज्यादा जानकारी के लिए  आधिकारिक वेबसाईट - https://transformingindia.mygov.in/ पर विजिट करें !

How To Deposite Premium Ammount For Sukanya Samriddhi Yojana


आप  ऑनलाइन ई-ट्रांसफ़र के माध्यम से  नगद चेक डिमांड ड्राफ्ट  किश्त को जमा कर सकते हैं !

Sukanya Samriddhi Yojana Calculator

कैलकुलेशन के हिसाब से सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत कैसे मिलेंगे 65 लाख रूपये ?

इसके तहत आप  SIP के जरिये रोजाना 416 रूपये बचाकर प्रतिमाह 12480 रूपये निवेश करना शुरू करते हैं तो  इस तरह  प्रतिवर्ष कुल जमा की जाने वाली धनराशी 149760 रूपये होगी जो  21 वर्ष  पश्चात   इंटरेस्ट के साथ 65 लाख रूपये हो जायेगी !

Sukanya Samriddhi Yojana Toll Free Number :


18002666868 /

सुकन्या योजना बैलेंस चेक  प्रक्रिया :(How To Check Balance In Sukanya Samridhi Yojana)

  •  इसके लिए आपको सबसे पहले  अपने बैंक में आपको लॉगइन क्रैडेंशियल्स प्रदान करने का अनुरोध करना होगा!
  • इसके बाद लॉगइन क्रैडेंशियल्स प्राप्त होने के बाद आपको बैंक के इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करना होता है !
  • अब आपके सामने homepage ओपन होता है !
  • यहाँ पर आपको कंफर्म बैलेंस के Option पर Click करना होगा!
  •  इस आप्शन पर आप आपको   कंफर्म बैलेंस के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने सुकन्या समृद्धि अकाउंट की राशि खुलकर आ जाएगी!
  • इस तरह से आप आसानी से योजना के अंतर्गत आसानी से बैलेंस चेक कर सकते है !

SSY, डिफॉल्ट खाते को रिवाइव करने की प्रक्रिया :

सुकन्या समृद्धि खाते में न्यूनतम ₹250 रुपए का निवेश करना जरुरी  है! अगर  खाताधारक द्वारा  इसमें न्यूनतम ₹250 का निवेश नहीं किया जाता है ! तब आपका अकाउंट इस तरह डिफाल्टर माना जाता है !और आपका खता बंद भी किया जा सकता है !

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाय की खाता रिवाईव खाता खुलवाने की तिथि से 15 साल तक किया जा सकता है! इसके साथ साथ आपको उन सभी सालो में जिसमें अपने निवेश नही किया है !उसमें आपको न्यूनतम निवेश करना होगा और इसके साथ साथ आपको प्रत्येक वर्ष 50 रूपये पेनाल्टी चार्ज देना होगा ! इस तहत से आपका सुकन्या सम्रिधि योजना का अकाउंट रेविएव होम जाता है !

Sukanya Samriddhi Yojana ब्याज मिलने की प्रक्रिया :

इस योजना के अंतर्गत निवेश पर 7.6% की दर से ब्याज का भुगतान किया जाता है! इस योजना के अंतर्गत ब्याज की गणना करने का तरीका सरकार द्वारा फिक्स किया गया है! सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 5वें दिन की क्लोजिंग और महीने के बीच खाते में सबसे कम बैलेंस पर ब्याज कैलकुलेट किया जाता है! सरकार द्वारा प्रतिवर्ष ब्याज की दरें बदली जाती रहती हैं! एवं ब्याज की रकम साल के अंत में लाभार्थी के खाते में जमा की जाती है!

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ को कैसे बढ़ायें :

अगर आप SIP यानी कि सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के साथ सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करना स्टार्ट करते हैं तो आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं क्योंकी सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान आपके वित्तीय लक्ष्यों की पूर्ति कराने में सहायक सिद्ध होते हैं यही कारण है कि आज के समय में सभी स्कीम्स में लोग SIP के माध्यम से पैसा लगाना चाहते हैं जिससे कि चुने गए प्रीमियम प्लान मासिक तिमाही छमाही अथवा वार्षिक आधार पर एक निर्धारित अमाउंट उनके खाते से खुदबखुद कट जाता है और यह पैसा सम्बंधित स्कीम में लगा दिया जाता है जिससे कि योजना अवधि पूरी हो jaane पर ज्यादा का फायदा कमाया जा सकता है !

उदाहरण के लिए - अगर आप इस स्कीम में हर महीने 3000 रुपये यानी रोजाना 100 रुपये का निवेश करते हैं यानी सालाना 36000 रुपये पर आपको 14 साल बाद 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से 9,11,574 रुपये मिलेंगे। 21 साल यानी मेच्योरिटी पर यह रकम करीब 15,22,221 रुपये हो जाएगी। अगर आप रोजाना 416 रुपये बचाते हैं तो अपनी बेटी के लिए 65 लाख रुपये फंड खड़ा कर सकते हैं

FAQs About Sukanya Samriddhi Yojana :


प्रश्न 1. किस योजना के तहत सुकन्या समृद्धि योजना को लाया गया है ?

उत्तर. बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना के तहत सुकन्या समृद्धि योजना को लाया गया है !

प्रश्न 2. सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट कितने रूपये के साथ ओपन किया जा सकता है ?

उत्तर. 250 रूपये के साथ सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट को बैंक अथवा डाकघर के माध्यम से ओपन किया जा सकता है !

प्रश्न 3. सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अधिकतम कितना रुपया प्रति वित्तीय वर्ष के दौरान जमा किया जा सकता है ?

उत्तर. सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत एक वित्तीय वर्ष के दौरान अधिकतम निवेश 150000 रूपये तक का किया जा सकता है !

प्रश्न 4. सुकन्या समृद्धि योजना SSY Account पर ब्याज दर कितनी है ?

उत्तर. सुकन्या समृद्धि योजना SSY पर ब्याज दर 7.6% की दर से देय है !

प्रश्न 5. सुकन्या समृद्धि योजना को कब लाया गया ?

उत्तर. सुकन्या समृद्धि योजना को वर्ष 2015 में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत लाया गया !

प्रश्न 6. सुकन्या समृद्धि योजना में न्यूनतम निवेश कितने रूपये से स्टार्ट किया जा सकता है ?

उत्तर. सुकन्या समृद्धि योजना में न्यूनतम निवेश 250 रूपये से स्टार्ट किया जा सकता है !

प्रश्न 7. सुकन्या समृद्धि योजना में कितने वर्षों तक पैसे जमा करने पड़ेंगे ?

उत्तर. सुकन्या साम्रिद्धि योजना में 15 वर्षों तक पैसा जमा करना अनिवार्य है !

प्रश्न 8. सुकन्या समृद्धि योजना खाता कौन खोल सकता है ?

उत्तर. 0 से 10 वर्ष की कन्याओं के नाम पर उनके माता पिता अभिभावकों द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोला जा सकता है 10 वर्ष पूरे हो jaane के बाद अपनी कन्या के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना खाता नहीं खोल पायेंगे क्योंकी इसकी इजाज़त सरकार द्वारा नहीं दी गयी है !

प्रश्न 9. सुकन्या समृद्धि योजना से आंशिक पार्शियल निकासी कब की जा सकती है ?

उत्तर. सुकन्या समृद्धि योजना से आंशिक निकासी कन्या के 18 वर्ष पूरे होने के बाद उसकी उच्च शिक्षा के लिए की जा सकती है !

प्रश्न 10. सुकन्या समृद्धि योजना खाते की परिपक्वता अवधि कितनी है ?

उत्तर. 21 वर्ष

उत्तर. सुकन्या समृद्धि योजना खाते की परिपक्वता अवधि 21 वर्ष है !

प्रश्न 11. क्या सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत SIP Systematic Investment Plan के साथ निवेश किया जा सकता है ?

उत्तर. हाँ सुकन्या समृद्धि योजना में SIP यानी कि सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के साथ निवेश शुरू किया जा सकता है !

प्रश्न 12. क्या सुकन्या समृद्धि योजना पर लोन लिया जा सकता है ?

उत्तर. नहीं लोन की कोई सुविधा नहीं है !


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ