![]() |
| Demonetisation News In Hindi |
Demonetisation News In Hindi:
Demonetisation News In Hindi: दोस्तों नोटबंदी के दौरान ऐसे लोग जो कि नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार को घेर रहे थे। और नोटबंदी की कमियां और नुकसान गिना रहे थे। आज उन लोगों के लिए काफ़ी खुशी की खबर निकलकर सामने आ रही है।
दरअसल नोटबंदी को इसलिए लाया गया था ताकि मार्केट और ब्लैक मनी के चलन को रोका जा सके हुआ भी ठीक ऐसा ही था नोट बंदी से जहां अमीर और धनकुबेरों की नींद उड़ गई थी। वहीं कुछ परेशानी आम जनता को भी उठानी पड़ी थी क्योंकि गरीब और मिडिल क्लास जनता भी कुछ न कुछ सिविंग्स जरूर करती है । लेकिन सरकार के इस फैसले ने काले धन कुबेरों की और विदेश से फंडिंग करने वालों की कमर तोड़ दी थी। यही कारण था कि उस समय काले धन कुबेरों की बौखलाहट साफ देखने को मिल रही थी।
Demonstration News In Hindi (Kya Firse Dubara Se Purane Not Chalenge) लेकिन अब नोट बंदी का जिन्न फिरसे बाहर आ गया है। और ये सब सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। ऐसे में एक बार फ़िर वो बौखलाहट देखने को मिल सकती है।



0 टिप्पणियाँ