Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

PPF Account Details In Hindi: Eligibility, Interest Rate, Withdrawal Rules, PPF Calculator, In Hindi

PPF Account Details In Hindi
PPF Account Details In Hindi 

PPF (Details In Hindi) PPF Account Details In Hindi : 

PPF Account Details In Hindi: दोस्तों जब भी सुरक्षित और गारंटेड सेविंग स्कीम्स का नाम आता है! तो पीपीएफ का नाम सबसे पहले लिया जाता है! जिसके कई कारण है! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको PPF Details In Hindi ! से जुड़ी सभी जरुरी बातें जैसे कि PPF Eligibility, PPF Interest Rates, PPF Withdrawal Rules, PPF Account Opening Form, PPF Calculator, के बारे में पूरी जानाकारी हिंदी में प्रदान करेंगे! जिससे कि आप पीपीएफ इन्वेस्टमेंट स्कीम को अच्छे से समझ सकेंगे! 

PPF Full Form In Hindi (PPF Full Form And PPF Account Details In Hindi) 


Details Of PPF Account In Hindi : PPF का Full Form Public Provident Fund होता है! यह 15 साल के लॉकिंग इन्वेस्टमेंट पीरियड के अनुसार कार्य करता है! दरसल पीपीएफ एक भविष्यनिधि बचत योजना है! इस भविष्यनिधि इन्वेस्टमेंट स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक अपना और अपने बच्चों का अकाउंट खुलवा सकता है! भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक और प्रमुख डाकघर PPF Account Open करने की सुविधा Online और Offline माध्यमों से देते हैं! जिनके माध्यम से आप अपना अथवा अपने बच्चों के नाम पर PPF Account खुलवा सकते हैं! 

आज के समय में बढ़ती महंगाई को देखते हुए और भविष्य के लिए पूर्व निर्धारित वित्तीय उद्देश्यों की पूर्ति के लिए! सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट करना बहुत ही ज्यादा जरुरी हो गया है! ऐसे में PPF आपको भविष्य में सुरक्षित रिटर्न की गारंटी देता है! 

एक तरफ जहाँ आप PPF Scheme के तहत अपना PPF Account Open करके भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक बड़ा फण्ड तैयार कर सकते हैं! वहीं PPF आपको इनकम टैक्स में छूट का लाभ भी प्रदान करता है! इसे लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के तौर पर देखा जाता है! 

Rate Of Interest Under PPF Investment Scheme : 


Invest In PPF And Get Benefit Of Compound Interest : ब्याज दरों की बात करें तो PPF Account पर वर्तमान में 7.1% की दर से ब्याज दिया जा रहा है! क्योंकी पीपीएफ भारत सरकार द्वारा समर्थित सेविंग एवं बचत योजना है! भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष की तिमाही के आधार पर PPF Interest Rates को तय एवं निर्धारित किया जाता है! 

पीपीएफ अकाउंट खोलने पर मिलने वाली ब्याज दर : 


सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही यानी कि 1 अप्रैल 2022 से 30 जून 2022 में सरकार द्वारा PPF Interest Rate को 7.1% निर्धारित किया गया था! वर्तमान में सभी खाताधारकों को 7.1% की दर से ब्याज दिया जा रहा है! इस स्कीम के अंतर्गत कंपाउंड इंटरेस्ट रेट यानी कि चक्रवृद्धि ब्याज के आधार पर पीपीएफ खाताधारकों को ब्याज दिया जाता है! जिससे कि निवेशकों को ज्यादा लाभ मिल सके! 

PPF Account Details | पीपीएफ अकाउंट की विशेषताएं | 


विशेषताओं की बात करें तो पीपीएफ अकाउंट की कई विशेषताएं हैं! जिनके बारे में एक एक करके अब हम आपको बताने जा रहे हैं! किसी भी बैंक और डाकघर के माध्यम से आप बड़ी ही आसानी से अपना PPF Account Open करा सकते हैं! पर्तिवर्ष न्यूनतम 500 और अधिकतम 1.5 लाख रूपये का निवेश आप इस स्कीम में कर सकते हैं! 

इसलिए अमीर हो या गरीब सभी प्रकार के लोगों के लिए यह बेहतर इन्वेस्टमेंट प्लान है! अकाउंट ओपन करने के लिए फॉर्म A लेना पड़ेगा जिसे आप बैंक अथवा! पोस्ट ऑफिस की ऑफिसियल वेबसाईट से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं! अगर आप ऑनलाइन इसे डाउनलोड करना नहीं जानते हैं! तो आप बैंक अथवा डाकघर जाकर भी PPF Account Opening Form को प्राप्त कर सकते हैं! 

आयकर अधिनियम की धारा 80 C के अंतर्गत आप पीपीएफ अकाउंट आपको इनकम टैक्स में छूट का लाभ भी देता है! जिससे कि आप प्रति वित्तीय वर्ष अधिकतम 1.5 लाख रूपये पर टैक्स में छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं! आपके द्वारा किये जाने वाले पीपीएफ इन्वेस्टमेंट पर कंपाउंड इंटरेस्ट यानी कि चक्रवृद्धि ब्याज! (ब्याज पर बजाय) का लाभ आपको सरकार की तरफ से दिया जाता है! 

यह 15 वर्षों के लॉकिंग पीरियड के अनुसार कार्य है! यानी कि अगर आप अपना पीपीएफ अकाउंट ओपन करवाते हैं! तो आपको कम् से कम 15 वर्षों तक निवेश करना अनिवार्य होता है! इस अवधि के पूरे हो जाने पर आप अपने पैसों को ब्याज सहित निकाल सकते हैं! अकाउंट की मेच्योरिटी पर निकाली जाने वाली रकम पूरी तरह से टैक्स फ्री होती है! यानी कि सरकार द्वारा इसपे किसी भी प्रकार का कोई ब्याज नहीं लिया जाता है! जबकि NPS आपको यह सुविधा नहीं देता है! 

अगर आपका ट्रांसफर एक स्थान से किसी दूसरे स्थान पर होता है! तो आप बड़ी ही आसानी से अपना पीपीएफ अकाउंट स्थानांतरित करा सकते हैं! खाताधारक पीपीएफ अकाउंट पर लोन भी ले सकते हैं! लेकिन इस सम्बन्ध में उन्हें लोन की शर्तों को पूरा करना होगा! 

Eligibility For PPF Account | पीपीएफ अकाउंट के लिए पात्रता | 


अब बात करते हैं पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिए निर्धारित पात्रता की! क्योंकी पीपीएफ भारत सरकार द्वारा समर्थित भारत के नागरिकों के लिए शुरू की गयी बचत एवं निवेश योजना है! इसलिए कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना में अपना अकाउंट खुलवा सकता है! अगर माता पिता और अभिभावक चाहें तो वह बच्चों के नाम पर भी पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं! 

बात करें PPF की तो PPF NPS की तरह गैरभारतीय नागरिकों को पीपीएफ अकाउंट खोलने की सुविधा नहीं देता है! हालांकि इस सम्बन्ध में आपको बता दें कि केवल वही NRI जो कि खाता खोलने के बाद NRI बन गया है सिर्फ उसे ही खाते की मेच्योरिटी तक खाते को चालू रखने का अधिकार होगा! 

सिर्फ एक भारतीय के द्वारा ही इसे खोला जा सकता है! इसके अंतर्गत जॉइंट अकाउंट और कई अकाउंट खोलने की अनुमति नहीं है! 

Required Documents For PPF Account Opening : 


पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिए लगने वाले जरुरी और आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित हैं! इन दस्तावेजों के बगैर आप अपना पीपीएफ अकाउंट ओपन नहीं कर सकते हैं! आवेदन करने से पूर्व आपको इन जरुरी दस्तावेजों में अपने साथ रख लेना चाहिए! 

  • Form A जिसे PPF Account Opening Form भी कहा जाता है! 
  • KYC Documents for identification (Aadhar Card Pan Card Driving License) 
  • Proof Of Address 
  • Pan Card 
  • Passport Size Photograph 
  • Form E For Nominee Details 

How To Open PPF Account Offline| PPF Account Kaise Khole|


जहाँ तक बात PPF Account Opening की है तो कोई भी भारतीय नागरिक बड़ी ही आसानी से! अपना पीपीएफ अकाउंट पीपीएफ स्कीम के अंतर्गत खुलवा सकता है! इसके लिए उसे अपने नजदीकी बैंक अथवा डाकघर से संपर्क करना होगा! सभी नेश्नलाइज्ड बैंक और भारतीय डाकघर पीपीएफ अकाउंट खोलने की सुविधा देते हैं! 

List Of Banks Those Who Provide PPF Account Opening Facility To Customers : 


Indian Overseas Bank, Axis Bank, State Bank Of India, IDBI Bank, ICICI Bank, Bank Of Baroda, Punjab National Bank, Corporation Bank, Bank Of India, Oriental Bank Of Commerce, Canara Bank, Union Bank Of India, Indian Bank, United Bank Of India, Vijaya Bank, Bank Of Maharashtra, Dena Bank इत्यादि प्रमुख बैंक PPF Account खोलने की सुविधा अपने ग्राहकों को देते हैं! 

How To Open PPF Account Online|PPF Account Online Kaise Khole| 


अगर आपका बैंक नेट बैंकिंग के माध्यम से पीपीएफ अकाउंट ओपन करने की सुविधा आपको देता है! और आप अपने बैंक की नेट बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करते हैं तो आप बड़ी ही आसानी से अपना पीपीएफ अकाउंट ऑनलाइन ओपन कर सकते हैं! इसके लिए आपको अपने नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करना होगा! और यहाँ बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना होगा! 

  • सबसे पहले आपको अपने नेट बैंकिंग पोर्टल पर USER ID और PASSWORD की सहायता से लॉग इन करना होगा! 
  • लॉग इन हो जाने के बाद आपको Services के सेक्शन में Open a PPF Account का विकल्प सेलेक्ट करना होगा! 
  • अगर आप अपने लिए खाता खोल रहे हैं तो आपको SELF का और अगर नाबालिक के लिए खाता खोल रहे हैं! तो Minor का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा!
  • सभी आवश्यक डिटेल्स जैसे कि Personal Information, Nominee Details, Bank Details इत्यादि को आपको सही से कॉलमवाइज फिलअप करना होगा! 
  • स्क्रीन पर दिखाई जाने वाली सभी आवश्यक जानकारी जैसे कि नाम पता! मोबाइल नंबर पैन नंबर आधार कार्ड नंबर, एड्रेस प्रूफ, माता-पिता अथवा! अभिभावक का नाम, इत्यादि को आपको फिल करना होगा! 
  • डिटेल्स फिल हो जाने के बाद आपको Initial Deposit Ammount को दर्ज करना है जिस राशि से आप अपना पीपीएफ अकाउंट ओपन करना चाहते हैं! यह 500 से 1.50 लाख के बीच हो सकती हैं!
  • क्योंकी पीपीएफ के अंतर्गत निवेश करने की न्यूनतम सीमा एक वर्ष में 500 और अधिकतम सीमा एक वर्ष में 1.50 लाख तक ही हैं! 
  • अगर आप एक साथ बड़ी धनराशि को जमा नहीं कर सकते हैं तो आपको हर माह एक निश्चित धनराशि! अपने पीपीएफ अकाउंट में जमा करने का विकल्प भी मिलता है! आप चाहें तो इस इनेबल कर सकते हैं! अगर आप इस ऑप्शन को इनेबल करते हैं तो आपके बचत खाते से एक निश्चित धनराशी जिसे आप सेलेक्ट करेंगे! आपके खाते से हर माह कर करके आपके पीपीएफ अकाउंट में जमा हो जायेगी! 
  • विकल्प को सेलेक्ट करने के बाद ओटीपी वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपका पीपीएफ अकाउंट ओपन हो जाता है! 
  • भविष्य में अपने अकाउंट को एक्सेस करने और PPF Account Balance Check करने के लिए आपको अपना पीपीएफ अकाउंट नंबर सेव करके रख लेना है! 
Note : ध्यान दें हमने आपको ओवरआल प्रोसेस बताया है जिससे कि आपको Online PPF Account Open करने में मदद होगी! यद्यपि अलग अलग बैंकों में PPF Account Opening Process थोड़ा बहुत अलग हो सकता है!

Post Conclusion: इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको PPF Eligibility, PPF Interest Rates, PPF Withdrawal Rules, PPF Account Opening Form, PPF Calculator के बारे में जानकारी दी है। अगर आपको पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाते रहने के लिए हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ