![]() |
| PPF Withdrawal Rules In Hindi |
PPF withdrawal rules | PPF Account Se Paise Kaise Nikale | PPF Withdrawal Rules In Hindi :
PPF Withdrawal Rules In Hindi (पीपीएफ अकाउंट से पैसा कैसे निकालें) : पीपीएफ (PPF) भारत सरकार की सबसे लोकप्रिय बचत योजनाओं में से एक है! जिसके कई फ़ायदे हैं! यह एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान है! पीपीएफ अकाउंट 15 साल की अवधी में मैच्योर होता है! जिसके बाद आप अपना पैसा ब्याज सहित निकाल सकते हैं! हालांकि अगर कोई चाहे तो वह अपने पीपीएफ अकाउंट के 7 वर्ष पूरे हो जाने के बाद अपने PPF Account में मौजूद Total Balance का 50% आंशिक विड्रावल कर सकता है! इसकेसाथ ही कुछ खास परिस्थितियों में जैसे मेडिकल, शिक्षा के लिए PPF Account को पांच साल बाद बंद भी किया जा सकता है!
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको PPF withdrawal rules | PPF Account Se Paise Kaise Nikale के बारे में बताने जा रहे हैं आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आप पीपीएफ अकाउंट से पैसा कैसे निकालें के सम्बन्ध में पूरी जानकारी को प्राप्त कर सकें! भारत सरकार द्वारा समर्थित पीपीएफ (PPF) देश की सबसे लोकप्रिय बचत योजनाओं में से एक है! अकाउंट मैच्योर होने पर पूरा कॉर्पस निकाला जा सकता है!
How To Withdraw Money From PPF Account In Hindi :
पीपीएफ अकाउंट खोलने के सात साल बाद आंशिक राशि निकाली जा सकती है! हर फाइनेंशियल ईयर में केवल एक पार्शियल विदड्रॉल (partial withdrawal) की सुविधा मिलती है। कुछ खास आधार पर पीपीएफ अकाउंट को पांच साल बाद प्रीमैच्योरिटी के आधार पर बंद कराया जा सकता है।
इसके लिए आपको फॉर्म C को फिलअप करना होता है! और अपने बैंक अथवा डाकघर जहाँ आपने अपना पीपीएफ खाता खुलवा रखा है वहां जमा करना होता है! आगे इस लेख के माध्यम से हम आपको पूरी प्रोसेस बता रहा हैं! जिससे आप FORM - C को बैंक में जमा कराकर अपने पीपीएफ अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं!
आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको PPF Withdrawal Rules In Hindi के बारे में बताएँगे! जिससे कि अगर आप भी अपना पैसा अपने पीपीएफ अकाउंट से निकालना चाह रहे हैं तो आप भी अपने अकाउंट से पैसा निकाल सकेंगे! आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको PPF Withdrawal Rules के बारे में पूरी जानकारी मिल सके!
PPF Withdrawal Rules In Hindi | PPF Account Se Paisa Kaise Nikale In Hindi |
Step 1 (For PPF Withdrawal) : आप बैंक की वेबसाइट पर से पीपीएफ विदड्रॉल फॉर्म या फॉर्म सी डाउनलोड कर सकते हैं। बैंक की ब्रांच से भी इसे हासिल किया जा सकता है!
स्टेप 2: फॉर्म सी को आपको सेक्शन वाइस भरना होता है। इस को आपको तीन सेक्शन्स में भरना होता हैं।
पहला (डिक्लरेशन सेक्शन)
फॉर्म का पहला हिस्सा डिक्लरेशन फॉर्म होता है। इसमें आपको अपना पीपीएफ अकाउंट नंबर देना होता है। साथ ही निकाले जाने वाली राशि भरनी होती है। साथ ही यह जानकारी भी देनी होती है कि आपका अकाउंट कितना साल से एक्टिव है। अगर आप माइनर को पीपीएफ अकाउंट से पैसा निकाल रहे हैं तो फॉर्म में उसका नाम भी देना होगा।
दूसरा (ऑफिस यूज सेक्शन)
फॉर्म का दूसरा हिस्सा ऑफिशियल यूज के लिए होता है। इसमें पीपीएफ अकाउंट खोलने की तारीख, पीपीएफ अकाउंट में कुल राशि, पिछले विदड्रॉल की डेट, पीपीएफ स्कीम के मुताबिक विदड्रॉल के लिए उपलब्ध राशि, विदड्रॉल के लिए मंजूर राशि और इंचार्ज के हस्ताक्षर और तारीख होती है!
तीसरा (रिसीट सेक्शन)
फॉर्म का तीसरा हिस्सा रिसीट सेक्शन होता है। इसमें आपको अपने हस्ताक्षर करने पड़ते हैं।
स्टेप 3: एप्लिकेशन फॉर्म के साथ आपको अपनी पीपीएफ पासबुक देनी पड़ती है। आखिर में फॉर्म पर एक रेवेन्यू स्टांप लगाकर उस पर साइन करने पड़ते हैं।मंजूर राशि सीधी आपके सेविंग अकाउंट में आती है। आप डिमांड ड्राफ्ट के लिए भी अनुरोध कर सकते हैं।
क्या ऑनलाइन पीपीएफ बैलेंस निकाल सकते हैं?(Can I Withdraw PPF Account Balance Online)
हाल ही में PPF Withdrawal Rules को लेकर क्लीयर के फाउंडर और सीईओ अर्चित गुप्ता ने कहा कि बैंकों ने अभी पीपीएफ विदड्रॉल की प्रोसेस को पूरी तर ऑटोमेटेड नहीं किया है। इसलिए पीपीएफ अकाउंट होल्डर्स को उसी ब्रांच में जाना होगा जहां पीपीएफ अकाउंट खोला गया था। खाताधारक चाहें तो नेट बैंकिंग के जरिए यह पता लगा सकते हैं कि कितनी राशि निकाली जा सकती है। लेकिन फॉर्म सी को भरने और उसे जमा करने के लिए इनवेस्टर को बैंक ब्रांच जाना होगा।
Post Conclusion PPF Withdrawal Rules In Hindi
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको PPF Withdrawal Rules In Hindi और PPF Account Withdrawal Kaise Kare के बारे में जानकारी दी है। पोस्ट से संबंधित अगर आपका कोई सुझाव या प्रश्न है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से सूचित कर सकते हैं।



0 टिप्पणियाँ