![]() |
| Rishi Sunak Biography In Hindi |
Biography Of Rishi Sunak :
UK PM Rishi Sunak Biography In Hindi: दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री बन गये हैं। ऐसे में काफी सारे लोग Rishi Sunak ki biography यानी कि Rishi Sunak ka jeevan parichay के बारे में जानना चाहते हैं। पिछले कुछ दिनों से ब्रिटेन की राजनीति से लगातार ऋषि सुनक की ख़बरें लगातार निकलकर सामने आ रही हैं! जिसे लेकर लोगों के मन में काफी जिज्ञासा और उत्सुकता भी बनी हुई है!
Britain PM Rishi Sunak Biography In Hindi : लोगऋषि सुनक का जीवन परिचय के बारे में काफी साड़ी बातें जैसे की ऋषि सुनक कौन हैं, ऋषि सुनक कहाँ के हैं, Rishi Sunak Wife, Rishi Sunak Age, Rishi Sunak Net Worth, Rishi Sunak ऐसे में आज हम आपको ऋषि सुनक से जुडी हुई ये सभी जानकारियाँ अपनी इस पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध करायेंगे जिससे की आप भी ऋषि सुनक के बारे में और Rishi Sunak Biography In Hindi के माध्यम से जान सकेंगे!
Rishi Sunak Biography In Hindi: बता दें की ऋषि सुनक का जन्म 12 May 1980 को इंग्लैण्ड के साउथैम्प्टन में हुआ था! वर्तमान में Rishi Sunak Ki Age 42 वर्ष की हो चुकी है! उनकी माता का नाम उषा देवी और पिता का नाम यशवीर था! ऋषि सुनक के दो बच्चे हैं और उनकी Rishi Sunak Ki Wife का नाम Akshata Murti है!
Parents Name Of Rishi Sunak : Rishi Sunak Mother's Name की बात करें तो ऋषि सुनक की माता का नाम उषा देवी है! और उनके पिता का नाम यशवीर है! वे भारतीय मूल के निवासी थे! उनकी माता एक फार्मासिस्ट थीं और उनके पिता चिकित्सक थे! ऋषि के एक बहन और एक भाई भी हैं! जिनका नाम संजय और राखी है! ऋषि की दो बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है!
Wife Of Rishi Sunak : ऋषि सुनक की पत्नी का नाम अक्षता सुनक है फैशन डिजायनर हैं!
Net Worth Of Rishi Sunak : जहाँ तक बात ऋषि सुनक के net worth यानी की कुल संपत्ति की है तो ऋषि सुनक की कुल संपत्ति 3.1 बिलियन पौंड के करीब है! उनकी पत्नी ब्रिटेन की सबसे अमीर महिलाओं में से एक हैं!
Nationality Of Rishi Sunak : लोगों द्वारा पूछा जाता है की ऋषि सुनक कहाँ के हैं तो आप इस बात को जान लीजिये की भारतीय प्रष्टभूमि के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नागरिक हैं! और उनका जन्म इंगलैंड में हुआ था!
Political Career Of Rishi Sunak : ऋषि सुनक के राजनैतिक कैरियर के विषय में आप इसी बात से समझ सकते हैं की ब्रिटेन की राजनीति में उनका कद वित्त मंत्री का पदभार संभालने जैसा रह चुका है! वे कंजर्वेटिव पार्टी से ताल्लुक रखते हैं!
Religion Of Rishi Sunak : ऋषि सुनक हिन्दू धर्म और सनातन प्रष्ठ भूमि से होने के कारण हिन्दू हैं! और उनकी जाति ब्राम्हण है! वे खुद को सनातनी होने और भारतीय प्रष्ठभूमि का होने पर गौरवान्वित महसूस करते हैं! चुनाव के दौरान उनका गौ प्रेम और सनातन के प्रति लगाव देखने में आया था!
Hight Of Rishi Sunak : अगर बात ऋषि सुनक की लम्बाई यानी की उनकी हाईट की करें तो ऋषि सुनक की हाईट 5 फुट 7 इंच के करीब है! उनकी आँखों का रंग काला है! एवं उनकी राशि वृषभ है!
ऋषि सुनक के जीवन से जुडी वो ख़ास बातें कौन सी हैं:
ब्रिटेन के वित्त मंत्री रहते ऋषि सुनक नें दिखाया था भारत के प्रति अपना प्रेम :
वित्त मंत्री रहते हुए ऋषि सुनक नें दिवाली के ख़ास पर्व पर ब्रिटेन में भारत के राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के नाम का ख़ास सिक्का जारी किया था ! जिसमें भारत के राष्ट्रीय चिन्ह के साथ साथ माँ सरस्वती के चिन्ह को भी साथ ही में अंकित किया गया है! ब्रिटेन के इतिहास में पहली बार हुआ है की जब ब्रिटेन देश के अन्दर भारत के राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और भारतीय सनातन संस्कृति की छाप ब्रिटेन में देखने को मिली है! जिसका सीधा श्रेय भारतीय प्रष्ठभूमि और खुद को सनातनी मानने वाले ऋषि सुनक और भारत के प्रति उनके प्रेम को जाता है!
Political Career Of Rishi Sunak ( ऋषि सुनक का राजनीतिक सफ़र)
ऋषि सुनक के राजनैतिक कैरियर की बात करें तो ऋषि सुनक नें वर्ष 2014 में पहली बार ब्रिटेन की पार्लियामेंट यानी की संसद में अपना कदम रखा था। जिसके बाद से उनका राजनैतिक कद लगातार बढ़ता गया! जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की जब वो ब्रिटेन की संसद में पहुंचे थे उस समय पूर्व सांसद विलियम हेग द्वारा रिचमंड को चुनाव लड़ाने से इनकार कर दिया गया था। और इसका सीधा फायदा ऋषि सुनक को मिला था क्योकि ऋषि सुनक को रिचमंड की जगह पहली बार कंजर्वेटिव पार्टी की तरफ से एमपी यानी की सांसदी का चुनाव लडवाया गया!
ऋषि सुनक लगातार कई बार कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य के रूप में ब्रिटेन के सांसद के तौर पर निर्वाचित हुए! और उन्होंने अपना पदभार संभालने के साथ-साथ ब्रिटेन के पर्यावरण एवं खाद्य के अलावा अन्य चयन समितियों में अपने कार्यों से महत्वपूर्ण योगदान भी दिया! ऋषि के कार्य एवं उनकी कार्य शैली को देखते हुए ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन द्वारा वर्ष 2019 में ट्रेजरी के मुख्य सचिव के रूप में उन्हें नियुक्त किया गया!
वर्ष 2019 में ऋषि एक बार फिर से कंजर्वेटिव पार्टी से एमपी के रूप में चने गए! ऋषि को मिलने वाले मतों में लगातार इजाफा देखने को मिला जो की उनकी लोकप्रियता को दर्शाया! इस बार बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल वाली कैबिनेट में बहुत ही अहम् पद वित्त मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया! जिसके बाद वे प्रधानमंत्री पद के लिए प्रबल दावेदार माने जाने लगे थे!



0 टिप्पणियाँ